RR vs KKR, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 152 रन बनाया था. जिसके जवाब में केकेआर ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया और लगातार पांचवीं हार के बाद पहली जीत दर्ज की. केकेआर ने राजस्थान के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाकर हासिल कर लिया. केकेआर की जीत में नितीश राणा और रिंकू सिंह ने नाबाद पारी खेली. राणा ने 37 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाया. जबकि रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये. जबकि बाबा इंद्रजीत ने 15 रन बनाये. राजस्थान की ओर से बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट चटकाये.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खेाकर 152 रन बनाया. जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने 49 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाया. ऑरेंज कैप धारी जोस बटलर ने 22, करुण नायर 13, रियान पराग 19, हेटमायर 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाये. पडिक्कल ने एक बार फिर से निराश किया और केवल दो रन बनाकर आउट हुए. केकेआर की ओर से टिम साउथी ने दो विकेट लिये. जबकि शिवम मावी, अनुकुल राय और उमेश यादव ने एक-एक विकेट चटकाये.
केकेआर और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर की संभावना है. आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच 25 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें केकेआर ने 13 मैच में राजस्थान को हराया, तो राजस्थान ने केकेआर को 12 मैचों में हराया. रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसे संभावना जतायी जा रही है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है.
गेंदबाजी राजस्थान का मजबूत पक्ष है लेकिन पिछले मैच में ओस ने काफी प्रभाव डाला जिससे वे मुंबई इंडियन्स को 159 रन का स्कोर हासिल करने से नहीं रोक पाये थे. युजवेंद्र चहल ने इस सत्र में अभी तक 13.68 की औसत से 19 विकेट लिये हैं और वह गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं. उनके अलावा राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज हैं.
राजस्थान बटलर पर बहुत अधिक निर्भर है और उनके 70.75 औसत से बनाये गये 566 रन के कारण टीम शीर्ष चार में बनी हुई है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से हर मैच में बड़ी पारी की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इसलिए कप्तान संजू सैमसन को अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखानी होगी.
वेंकटेश अय्यर की खराब फॉर्म के कारण केकेआर को शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव करने पड़े लेकिन उसका कोई भी प्रयोग सही साबित नहीं हुआ जिससे टीम को नुकसान हुआ. वेंकटेश का प्रदर्शन पिछले सत्र में शानदार रहा था जिसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनायी थी लेकिन इस सत्र में वह रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं.