RCB vs SRH, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराया. आरसीबी को हैदराबाद ने 16.1 ओवर में केवल 68 के स्कोर पर ऑल आउट किया, फिर केवल एक विकेट खोकर 8 ओवर में 72 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
आरसीबी को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगायी है. 7 मैचों में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर 10 अंक लेकर हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि आरसीबी को एक स्थान का नुकसान हुआ और तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गयी है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 9 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16.1 ओवर में केवल 68 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर केवल 8 ओवर में एक विकेट खोकर 72 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाया. जबकि केन विलियमसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल त्रिपाठी ने विजयी छक्का लगाया. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने एक मात्र विकेट चटकाया.
मार्को जानसेन और नटराजन की घातक गेंदबाजी के दमपर हैदराबाद ने आरसीबी को 68 रन पर ढेर कर दिया. आरसीबी की टीम केवल 16.1 ओवर ही खेल पायी. नटराजन और जानसेन ने 3-3 विकेट चटकाये. सुचिथ ने दो विकेट चटकाये. जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट चटकाये. आरसीबी के तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए.
मार्को जानसेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ओवर में आरसीबी को तीन बड़ा झटका दिया. दूसरी गेंद पर कप्तान डुप्लेसिस को आउट किया. फिर तीसरी गेंद पर विराट कोहली को शून्य पर चलता किया. आखिरी गेंद पर अनुज रावत को भी शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
अबतक खेले गये मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. आरसीबी इस समय 7 में 5 मुकाबला जीतकर 10 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. जबकि 6 में से 4 मुकाबला जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम 5वें नंबर पर पहुंच गयी है. दोनों के बीच शानदार मुकाबला होने की संभावना है.
आरसीबी और हैदराबाद के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है. ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि छोटी बाउंड्री और तेज आउटफिल्ड की वजह से बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मजा आ सकता है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक 8 मैच खेले गये हैं, जिसमें 6 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली और केवल दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.