38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

GT vs RCB, IPL 2022: आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, चमके कोहली

GT vs RCB, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाया. कप्तान पांड्या ने नाबाद 62 रन बनाये.

लाइव अपडेट

आरसीबी ऐसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में

आरसीबी की टीम भले ही गुजरात को हराकर 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जीवंत रख लिया है, लेकिन उसे दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी मुकाबले पर नजर रखनी होगी. दिल्ली को आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से खेलना है. अगर दिल्ली उस मुकाबले को हार जाती है, तो आरसीबी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर दिल्ली आखिरी मुकाबले में मुंबई को हराने में कामयाब रहती है, तो फिर आरसीबी के भाग्य का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.

आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर ने नंबर वन टीम गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है. गुजरात के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने विराट कोहली के शानदार 73 रन, डुप्लेसिस के 44 और मैक्सवेल के विस्फोटक 40 रनों की नाबाद पारी के दम पर 18.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 170 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. गुजरात की ओर से केवल राशिद खान ने दो विकेट चटकाया. मैक्सवेल ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाया.

आरसीबी को दूसरा झटका, विराट कोहली 73 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. विराट कोहली 34 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को राशिद खान ने स्टंप आउट किया.

आरसीबी को पहला झटका, डुप्लेसी 44 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान फाफ डुप्लेसी 44 रन बनाकर आउट हुए. डुप्लेसिस को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया. डुप्लेसिस 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौका जमाया.

विराट कोहली ने जमाया सीजन का दूसरा अर्धशतक

विराट कोहली ने सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का और 7 चौके लगाये.

पावर प्ले में आरसीबी का स्कोर 55 रन

पावर प्ले में आरसीबी ने बिना नुकसान के 55 रन बना लिया है. विराट कोहली 34 और डुप्लेसिस 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

4 ओवर मेंआरसीबी का स्कोर 40 रन

गुजरात के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 4 ओवर की समाप्ति पर बिना नुकसान के 40 रन बना लिया है. विराट कोहली और डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी मैदान पर मौजूद है.

गुजरात ने आरसीबी को दिया 169 रन का लक्ष्य

कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाया. पांड्या ने 47 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाये. जबकि 6 गेंदों में 1 चौके और दो छक्कों की मदद से राशिद खान ने नाबाद 19 रन बनाया. गुजरात की ओर से साहा ने 31, मैथ्यू वेड ने 16 और डेविड मिलर ने 34 रनों की तूफानी पारी खेली. आरसीबी की ओर से हेजलवुड ने दो विकेट चटकाये. जबकि मैक्सवेल और हसरंगा ने एक-एक विकेट लिये.

हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी, 42 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और दो छक्के जमाये.

गुजरात को 5वां झटका, तेवतिया 2 रन बनाकर आउट

गुजरात को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. राहुल तेवतिया 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. तेवतिया को हेजलवुड ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

गुजरात को चौथा झटका, मिलर 34 रन बनाकर आउट

गुजरात को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. डेविड मिलर 25 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए. मिलर को हसरंगा ने कॉट एंड बॉल किया.

गुजरात को तीसरा झटका, साहा 31 रन बनाकर आउट

गुजरात को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. साहा 31 रन बनाकर रन आउट हो गये. साहा को रन आउट कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने किया. साहा ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और एक छक्का जमाया.

गुजरात को दूसरा झटका, मैथ्यू वेड 16 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मैथ्यू वेड 16 रन बनाकर आउट हुए. वेड को ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया. वेड ने 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्का जमाया.

गुजरात को पहला झटका, शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट

गुजरात टाइटंस को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. शुभमन गिल केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये. गिल को हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया. गिल का शानदार कैच ग्लेन मैक्सवेल ने लिया.

गुजरात टाइटन्स की टीम में एक बदलाव

प्लेऑफ में जगह बना चुकी गुजरात टाइटंस ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए अलजारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन को उतारा है.

आरसीबी की टीम में एक बदलाव

आरसीबी की टीम में एक बदलाव किया गया है. मोहम्मद सिराज की जगह पर सिद्धार्थ कौल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड.

गुजरात ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी.

मौजूदा सीरीज में आरसीबी और गुजरात में हो चुकी है भिड़ंत

मौजूदा सीरीज में आसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हो चुकी है. 43वें मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था. ब्रेबोस स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में आरसीबी ने पहले खलते हुए 170 रन बनाया था, जबकि गुजरात ने 174 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था.

आरसीबी की चिंता हेजलवुड और सिराज का खराब फॉर्म

आरसीबी की चिंता जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज का खराब फॉर्म भी है जो पंजाब के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

विराट कोहली के पास आरसीबी की तकदीर बदलने का आखिरी मौका

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा जिन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाये. अब उनके पास धमाकेदार पारी खेलकर अपनी और टीम की तकदीर बदलने का एक और मौका है.

गुजरात के खिलाफ आरसीबी को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना होगा. आरसीबी ने सात मैच जीते और छह हारे जिसके बाद वह 13 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. आरसीबी का नेट रनरेट हालांकि माइनस 0.323 है. गुजरात के खिलाफ जीत से उसके 16 अंक हो जायेंगे लेकिन नेट रनरेट के कारण उसे दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी. दिल्ली कैपिटल्स अभी चौथे स्थान पर है और आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर वह भी 16 अंक पर आ सकती है. उसका रनरेट भी आरसीबी से बेहतर प्लस 0.255 है.

गुजरात की नजरें जीत की लय कायम रखने पर

शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से पहले जीत की अपनी लय कायम रखना चाहेगी. आईपीएल में पदार्पण करने वाली गुजरात टाइटंस ने अभी तक 13 मैचों में 20 अंक लेकर शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है.

अब से कुछ देर बाद आरसीबी और गुजरात के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद आरसीबी और गुजरात के बीच भिड़ंत होगी. आरसीबी के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को हर हाल में गुजरात को हराना होगा. केवल जीत से आरसीबी को कुछ नहीं मिलेगा, उसे हार्दिक पांड्या की टीम को बड़े अंतर से हराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें