32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Ranchi Traffic Live Updates : दुर्गा पूजा में जाम से मिलेगी राहत, 2 अक्टूबर से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Ranchi Traffic Updates : रांची में दुर्गा पूजा को लेकर पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही है. दरअसल, जगह-जगह पर दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बनाये जा रहे हैं. जिनकी वजह से लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है. इसके लिए राजधानी में 2 अक्टूबर से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जायेगी. दुर्गा पूजा को लेकर कैसी है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, यहां पढ़ें सबसे पहले..

लाइव अपडेट

मेन रोड में शाम चार बजे से छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित

रांची के हरमू रोड से छोटी गाडियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती है. कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली के तरफ जा सकती है. मेन रोड में शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. शाम चार से सुबह चार बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

लालपुर से कोकर जानेवाले मार्ग रहेगा वन-वे

लालपुर से कोकर जानेवाले मार्ग वन-वे रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जानेवाले वाहन सदर थानावाले मार्ग से होते हुए जायेंगे. कोकर से लालपुर की ओर आनेवाली गाड़ियां कांटाटोली होकर गंतव्य तक जायेगी.

देखें ड्रॉप गेट और पार्किंग व्यवस्था

Ranchi Traffic Live Updates : दुर्गा पूजा में जाम से मिलेगी राहत, 2 अक्टूबर से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Ranchi traffic live updates : दुर्गा पूजा में जाम से मिलेगी राहत, 2 अक्टूबर से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था 1

यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

  • डोरंडा-सुजाता चौक से मेन रोड में आने वाले निजी एवं दो पहिया वाहन के लिए सैनिक मार्केट व जीइएल चर्च कम्प्लेक्स

  • फिरायालाल से बकरी बाजार की ओर जानेवाले श्रद्धालुओं के निजी एवं दो पहिया वाहन के लिए जिला स्कूल व बालकृष्ण मिशन चौक के पास

  • डंगराटोली से सर्जना चौक जानेवाले वाहन मिशन चौक के पास व संत जॉन्स स्कूल के सामने

  • लालपुर से कोकर जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन साधु मैदान व बिजली ऑफिस

  • खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन रामलखन यादव कॉलेज परिसर

  • कांके रोड से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड

  • पिस्का मोड़ से रातू रोड आनेवाले श्रद्धालुओं के वाहन जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने

  • हरमू बाईपास से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास

  • हरमू बाइपास से किशोरगंज तक आनेवाले वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे

  • बरियातू से बकरी बाजार जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन नागाबाबा खटाल पार्किंग व जाकिर हुसैन पार्क के पास

  • स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ के दोनों तरफ व रेलवे पार्किंग

  • हरमू चौक के पास अवस्थित पूजा पंडाल हरमू मैदान में

  • बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल बरियातू मैदान में पार्किंग

दुर्गा पूजा को लेकर 65 स्थानों पर लगेंगे ड्रॉप गेट

कचहरी चौक, इंडिया होटल, स्टेट बैंक से कमिश्नरी चौक, डीडीसी कार्यालय, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, वेंडर मार्केट के बगल में, सुभाष चौक के पास, पुस्तक पथ कोतवाली थाना के सामने, बकरी बाजार जानेवाले रास्ते पर, सेवा सदन जानेवाले रास्ते पर, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट रोड, किशोरी यादव चौक, नागाबाबा खटाल, गौशाला कटिंग के पास, शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना चौक, बड़ा तालाब के रास्ते पर, किशोरगंज चौक में गाड़ीखाना से जानेवाले रास्ते पर, हॉटलिप्स चौक के पास, पहाड़ी मंदिर सुलभ शौचालय के पास, इरगुटोली रोड पर, न्यू मार्केट चौक, पिस्का मोड़, जज कॉलोनी, चुटिया थाना मोड़, रेलवे स्टेशन से रेलवे भर्ती बोर्ड के पास, पटेल चौक, कोकर से तिरिल मोड़ आनेवाले मार्ग, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, प्लाजा चौक के पास ड्रॉप गेट लगेगा.

सप्तमी से बदल जायेगी राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

राजधानी में आयोजित दुर्गा पूजा के मद्देनजर 2 अक्टूबर यानी सप्तमी से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जायेगी. यह व्यवस्था पांच अक्टूबर तक लागू रहेगी. भारी वाहनों का प्रवेश चार दिनों के लिए बंद रहेगा. इस दौरान 65 स्थानों पर ड्रॉप गेट व स्लाइड बैरियर लगायें जाएंगे. इस दौरान पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड की ओर जानेवाली बड़ी गाड़ियां तिलता चौक, रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर जायेंगी. वहीं हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा की ओर जानेवाली गाड़ियां रिंग रोड, तिलता चौक होते हुए जायेंगी. खूंटी की ओर से आनेवाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें