Breaking Live Today: मनीष सिसोदिया की रिमांड खत्म, जमानत की अर्जी पर होगी सुनवाई. झारखंड के 2023-2024 बजट में पहली बार 15 फीसदी की बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया. सीडीसी रिपोर्ट के अनुसार भारत में बने कफ सिरप के सेवन से गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत. महाराष्ट्र के ठाणे कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में आज होगी सुनवाई. नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी आज पोस्ट बजट वेबिनार को करेंगे संबोधित. देश-विदेश की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को जंगली फल खाने से 27 छात्र बीमार पड़ गए. इन छात्रों ने अपने स्कूल के पास स्थित एक जंगल में यह फल खाये थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना राजपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में हुई. एक बच्चे ने कहा कि वे गांव में अपने प्राथमिक विद्यालय से सटे जंगल में गए थे और कुछ जंगली फल खाए.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक ईंधन भंडारण डिपो में लगी भीषण आग में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बचावकर्ता एवं दमकलकर्मी शनिवार को भी राहत एवं तलाश अभियान में जुटे रहे और एक दर्जन से अधिक लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. सरकारी तेल और गैस कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित ईंधन भंडारण डिपो उत्तरी जकार्ता के तनाह मेराह इलाके में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है. यह इंडोनेशिया की ईंधन जरूरतों के 25 प्रतिशत की आपूर्ति करता है.
केरल की औद्योगिक राजधानी कोच्चि के कुछ हिस्सों के ऊपर शनिवार तड़के धुआं छा गया. दो दिन पहले ब्रह्मपुरम अपशिष्ट शोधन संयंत्र में लगी भीषण आग लग गई थी, जिसे अभी तक बुझाया नहीं जा सका है. तटीय शहर में वायु गुणवत्ता की स्थिति बिगड़ने के बाद कोच्चि निगम के अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए भारतीय नौसेना की मदद लेने का फैसला किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि नौसेना स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के स्थानीय नेता संदीप देशपांडे पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस शुक्रवार को हुई घटना के संबंध में दो और लोगों की तलाश कर रही है. शुक्रवार को मुंबई के दादर इलाके में सुबह सैर पर निकले मनसे के नेता पर कुछ लोगों ने क्रिकेट के बल्ले और ‘स्टंप’ से हमला कर दिया था, जिससे उनकी कई हड्डियां टूट गईं.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि वह देश में बाघों की कथित मौत के बारे में उसे जानकारी उपलब्ध कराये. न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ ने बाघों की मौत के बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए यह जानकारी तलब की. सर्वोच्च अदालत अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी की ओर से 2017 में दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें लुप्तप्राय बाघों को बचाने की मांग की गई थी.
त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कम से कम आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि राज्य में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को जीबीपी अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की और पुलिस से शांति बनाए रखने के लिए उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा
सीबीआई की टीम शनिवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के (AAP) नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची. सीबीआई ने तीन दिन की और रिमांड मांगी और कोर्ट में कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि असहयोग रिमांड का आधार नहीं हो सकता है.
त्रिपुरा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे प्रधानमंत्री मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इसके सहयोगी दल इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के गठबंधन की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का किया उद्घाटन, उन्होंने कहा,"होली के अवसर पर प्रदेश वासियों को सौगात दे रहे हैं। इस बार 150 नई बसें आई हैं. हमने इस बार 1000 नई बसों को खरीदने के लिए परिवहन निगम को 400 करोड़ रुपए दिए हैं."
'बुनियादी ढांचा और निवेश'पर बजट के बादवेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'इस वर्ष का बजट आधारभूत संरचना के विकास को नई गति देने वाला है. दुनिया के बड़े-बड़े विशेषज्ञ और कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउसेस ने भारत के बजट और राजनीतिज्ञ निर्णयों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है.'
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की एक अदालत में दायर अपनी जमानत अर्जी में कहा है कि सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर वह जांच में शामिल हुए. उन्हे हिरासत में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा क्योंकि सभी बरामदगी पहले ही हो चुकी है.
तमिलनाडु श्रम कल्याण और कौशल विकास मंत्री सीवी गणेशन ने कहा कि, "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में उत्तर भारत के मजदूरों पर हमला किया जा रहा है. तमिलनाडु शांति के लिए जाना जाता है और ऐसी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. "
दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर शनिवार को सुनवाई होगी. सिसोदिया ने नियमित जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की थी. शनिवार को सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड पूरी होने वाली है, जिसके बाद सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.
झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का आम बजट पेश किया है. झारखंड के वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट हर तबके को राहत पहुंचाएगा. झारखंड के 2023-2024 बजट में पहली बार 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए