Breaking News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पूरा कर भारत लौट आये हैं. दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से दिल्ली लाया गया. यूपी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत होगी. जिसमें PM मोदी चीफ गेस्ट होंगे. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि एनडीए सरकार ने निर्णय लिया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से होना चाहिए. पीएम मोदी के प्रयास से ही ये नया संसद भवन खड़ा हुआ है. विपक्ष को इस पर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी. लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है. विपक्ष के इस निर्णय का हम विरोध करते हैं.
लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण के शुभारंभ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यूपी देशभर की युवा खेल प्रतिभाओं का संगम बना है। खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में जो खिलाड़ी आए हैं, वे अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं इसलिए मैं यूपी आए हुए सभी खिलाड़ियों का विशेष रूप से स्वागत करता हूं.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर गुरुवार को एक मोटरसाइकिल मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) से टकरा गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पीड़ित नासिक जिले के हर्सुल से गुजरात के संजन जा रहे थे, तभी सुबह पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे दुर्घटना का शिकार हो गए. तलासरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे ने कहा कि सूत्रकार फाटा में मोटरसाइकिल एक एमयूवी से टकरा गई. अधिकारी ने कहा कि तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे वाहन में सवार लोग सुरक्षित हैं.
असम में आयोजित 'रोज़गार मेले' के अवसर पर अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने कहा कि असम में पहले भी रोजगार मेले के द्वारा 40,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. आज करीब 45,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, मैं सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
दिल्ली में प्रशासनिक सेवा पर अधिकार को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन लेने के लिए आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) दूध और दूध उत्पादों में मिलावट को रोकने के अपने चल रहे प्रयास में दूध और दूध उत्पादों पर राष्ट्रव्यापी निगरानी करेगा. यह अखिल भारतीय निगरानी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों से नमूने एकत्र करके बड़े पैमाने पर की जाएगी.
पनामा और कोलंबिया सीमा से कुछ दूर कैरेबियाई सागर में बुधवार रात 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं मिली है. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र पनामा के प्यूर्टो ओबाल्डा से करीब 41 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए