Breaking News Live updates: परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों के नाम रखे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और बाबा महाकाल की भस्म आरती की. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनायी जा रही है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ‘लूनर न्यू ईयर’ (चंद्र नववर्ष) का जश्न मनाये जाने के बाद बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 10 लोगों की हत्या कर दी.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एमसीडी में कांग्रेस पार्टी के नेता और अन्य पार्षदों को पत्र लिखकर कहा है कि वे शपथ समारोह के लिए सदन में उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन जैसा कि पार्टी द्वारा तय किया गया है कि मेयर, उप महापौर और स्थायी समिति के मतदान में कोई नगरपालिका पार्षद हिस्सा नहीं लेगा.
प्रोफेसर भारत भास्कर अहमदाबाद में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के नये निदेशक नियुक्त किए गए हैं. संस्थान ने सोमवार को इसकी घोषणा की. उनकी नियुक्ति एक मार्च से पांच साल की अवधि के लिए है. भास्कर फिलहाल आईआईएम लखनऊ में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली के प्रोफेसर हैं. अंतरिम रूप से प्रशासक बोर्ड ने प्रोफेसर अरिन्दम बनर्जी को फरवरी के लिए प्रभारी निदेशक नियुक्त किया था.
तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के एक भाजपा सदस्य जगदीशन को सीएम एमके स्टालिन पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आईपीसी की धारा 294(बी),153(ए)1(बी), 505(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज हुआ है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
एफएमएस (उड़ान प्रबंधन प्रणाली) में तकनीकी समस्या के कारण त्रिवेंद्रम से शुभंकर जा रहे विमान की त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. विमान में कुल 105 यात्री सवार थे. विमान ने त्रिवेंद्रम से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी और 9.17 बजे वापस आया.
परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों के नाम रखे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया. जिनमें मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कैप्टन (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, द्वितीय लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध से संबंधित याचिकाओं को तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से हिजाब से जुड़ा मामला रजिस्ट्रार के सामने रखने को कहा है. SC ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही एक तारीख देगा, मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच करेगी.
मुंबई पुलिस ने बताया, नगर निगम के ठेकेदार पर कुर्ला फायरिंग मामले में तीन और आरोपियों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में हमले का मास्टरमाइंड, गणेश चुक्कल, जो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का पदाधिकारी है, समीर सावंत और विनोद मिर्गल शामिल हैं.
तमिलनाडु के अराक्कोनम के कीलवीथी में एक मंदिर में उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक क्रेन के गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 9 अन्य घायल हो गए. क्रेन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी. रानीपेट कलेक्टर भास्कर पांडियन ने बताया, क्रेन संचालक को हिरासत में ले लिया गया है. जांच चल रही है.
पाकिस्तान, इस्लामाबाद के महत्वपूर्ण हिस्सों, लाहौर और कराची में घंटों बिजली गुल रही. ऊर्जा मंत्रालय ने बताया, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई. सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.
केरल विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, मेरी सरकार अत्यंत गरीब और कमजोर परिवारों को उनके वर्तमान राज्य से ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सूक्ष्म योजनाएं बनाई जा रही हैं. मेरी सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सभी के लिए भूमि और आवास के लिए प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं. हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और बाबा महाकाल की भस्म आरती की. सूर्यकुमार यादव ने कहा, हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में तिरंगा फहराएंगे. शाह अंडमान-निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात यहां पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि नेताजी ने 30 दिसंबर 1943 को यहां जिमखाना मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और शाह आज उसी स्थान पर झंडा फहराएंगे. इस मैदान का नाम अब ‘नेताजी स्टेडियम’ है. शाह इस दौरान विभिन्न विकास गतिविधियों का जायजा भी लेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए