Breaking News Live updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. दोनों राज्यों में पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पर कोलकाता पहुंच गये हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच वेस्टर्न सबर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. देश-विदेश की खबरों के लिए आप जुड़े रहें प्रभातखबर के साथ.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने ने 18 जनवरी को जिरानिया सब-डिवीजन (पश्चिम त्रिपुरा) में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की घटना पर डीजीपी और मुख्य सचिव से शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक रिपोर्ट मांगी है.
महाराष्ट्र के मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा है. पिछली शताब्दी का एक लंबा समय गरीबी पर चर्चा करने, दुनिया से मदद मांगने और किसी तरह जीने में बीता. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार दुनिया ने भारत के संकल्पों पर भरोसा किया.
26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने की घटना पर कार्रवाई की गयी है. बता दें कि एयर इंडिया द्वारा शंकर मिश्रा पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. यह जानकारी मीडिया एजेंसी ANI को एयर इंडिया के अधिकारी ने दी है.
सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के आदेश का पालन करने के लिए Google इंडिया को एक सप्ताह का समय दिया, जिसमें कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का 10% जमा करने का निर्देश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और Google की याचिका को ट्रिब्यूनल को वापस भेज दिया और 31 मार्च तक मामले का फैसला करने को कहा.
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 20 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को भी संबोधित करेंगे.
कांग्रेस नेता इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है. ऐसे में अभी यह यात्रा पठानकोट में है. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है.
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीनफील्ड राजमार्ग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर- विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण से कलबुर्गी, यादगिरी और विजयपुर जिलों के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलने वाला है. सूरत-चेन्नई आर्थिक कॉरिडोर का जो हिस्सा कर्नाटक में पड़ता है उसका भी आज काम शुरू हुआ है.
B.Tech छात्रा के गर्भपात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एम्स दिल्ली के निदेशक को टीम गठित करने का निर्देश दिया है, ताकि यह जांच की जा सके कि 20 वर्षीय अविवाहित बी.टेक छात्रा के 29 सप्ताह के गर्भ का गर्भपात सुरक्षित रूप से किया जा सकता है या नहीं. कोर्ट ने एम्स को रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है.
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया. चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए, और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,962 रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए मरीजों को मिला कर भारत में अब तक 4.46 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय ने अपने बेटे द्वारा कॉलेज में एक छात्र की पिटाई के वायरल वीडियो पर कहा, मेरे बेटे ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. अगर मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है, तो पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से स्पष्टीकरण मांगा और उसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए