Breaking News Live updates: नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया, नेपाल विमान दुर्घटना में हमने दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला. आज फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
नेपाल पुलिस ने कहा कि नेपाल विमान दुर्घटना में लापता एक अन्य यात्री का शव आज देर शाम मिला. लापता यात्रियों की संख्या अब 2 हो गयी है. घटनास्थल से कुल 70 शव बरामद किये गये हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय और कर्नाटक में पार्टी की गतिविधियों पर एक ब्रीफिंग हुई. कर्नाटक के मुख्यमंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी अपने संबंधित राज्य के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा जी के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई.
बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में सोमवार को विशेष कार्यबल और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर छोटे स्तर की एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगा पंप नहर परियोजना के नजदीक करकट की छत वाले घर में छापा मारा गया जहां से चार अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, पिस्तौल बनाने के लिए काटी गई छह प्लेट, ड्रिल मशीन और ग्राइंडर समेत कई सामान बरामद किए गए.
पंजाब में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो महंगाई बढ़ती जा रही है इससे चोट किसान और मजदूर को लगती है, बेरोजगारी की चोट हिंदुस्तान के अरबपतियों के बच्चों को नहीं लगती बल्कि आम लोगों के बच्चों को लगती है इसलिए हमने बेरोजगारी, महंगाई और नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा कि पंजाब को पंजाब से ही चलाना चाहिए..पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए. मैं पंजाब के CM भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आपको केजरीवाल जी के दबाव में नहीं आना चाहिए. आपको स्वतंत्र रूप से यहां पर काम करना चाहिए..किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनाना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक की शुरुआत की. इस बैठक की अगुवाई पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इस बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा नेता आरएस प्रसाद ने कहा कि भाजपा प्रमुख ने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है. हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.
असम के मोरीगांव जिले के धरमतुल इलाके में NH-37 पर तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन एक ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये. बताया जा रहा है कि तीर्थयात्री मकर संक्रांति पर लोहित नदी में पवित्र डुबकी लगाकर लौट रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने सोमवार को जोशीमठ के लोगों को मरम्मत कार्य और तत्काल राहत प्रदान करने के लिए केंद्र को निर्देश देने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए याचिका के साथ उत्तराखंड हाई कोर्ट जाने की अनुमति दी है.
तिरुचिरापल्ली जिले में साल का पहला जल्लीकट्टू कार्यक्रम शुरू हो चुका है. शुरुआत होने के साथ एक व्यक्ति के मरने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बुल टैमर अरविंदराज मदुरै के पालामेडु में जल्लीकट्टू में भाग लेने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी मौत हो गई. इस कार्यक्रम में इस बार 600 सांडों के भाग लेने की उम्मीद है. सुरक्षा के लिए 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बताया, हम 19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 तारीख को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 तारीख के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. इनमें से कितनी पार्टी आएंगी यह हमें नहीं पता.
तेलंगाना में एक स्विगी डिलीवरी बॉय रिजवान की बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में मौत हो गई. डिलीवरी के लिए जाते समय उस पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया और भागने की कोशिश करते हुए इमारत की पहली मंजिल से नीचे गिर गया. बंजारा हिल्स पुलिस ने कुत्ते के मालिक शोभना के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया, अहेरी तहसील के वेदामपल्ली वन क्षेत्र में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. 20-25 नक्सली जंगल में भाग गए, पुलिस ने मौके से हथियार और नक्सली सामग्री जब्त की.
जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी) की दो दिवसीय बैठक आज से महाराष्ट्र के पुणे में शुरू होगी. बैठक में हिस्सा लेने वाले देश और संगठन बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर मंथन करेंगे. बैठक में आईडब्ल्यूजी के सदस्य राष्ट्रों, अतिथि राष्ट्रों और भारत द्वारा आमांत्रित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत 2023 अवसंरचना एजेंडे पर चर्चा करेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए