Breaking News: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र को दिया अल्टीमेटम, 1 नवंबर से प्रदर्शन की चेतावनी

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले

By Aditya kumar | October 9, 2023 10:30 PM

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले

लाइव अपडेट

मणिपुर में जलते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल

मणिपुर में वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति को कथित तौर पर जलाते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर सोमवार को सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करते हुए कहा कि यह मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था. वीडियो सामने आने के बाद एक आदिवासी संगठन ने इस घटना की निंदा की है. माना जा रहा है कि जलते हुए व्यक्ति का वीडियो चार मई का है और इसी दिन भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया था. महिलाओं के साथ हुई इस बर्बर घटना का वीडियो जुलाई में सामने आने के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया था. (भाषा)

बीजेपी नेता विश्वास सारंग के आवास पर जश्न

नरेला निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग के आवास पर जश्न मनाया गया.

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वो केंद्र सरकार को 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दे रहे हैं. अगर तब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं 1 नवंबर से फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू करूंगा.

यूरोपियन यूनियन की बैठक

इजराइस संकट को लेकर यूरोपियन यूनियन की कल बड़ी बैठक हो रही है. इजराइल और हमास के बीच भीषण लड़ाई चल रही है. दोनों ओर से रॉकेट से हमले हो रहे हैं.

क्लाउडिया गोल्डिन को इकोनॉमिक्स में मिला नोबेल प्राइज

इकोनॉमिक्स में इस बार स्वेरिजेस रिक्सबैंक पुरस्कार 2023 क्लाउडिया गोल्डिन को दिया गया है. उन्हें महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों की हमारी समझ को उन्नत करने के विषय पर नोबेल प्राइज दिया गया है.

देश चाहता है जातिगत जनगणना- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि हम हम जातिगत जनगणना करवाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम बीजेपी पर भी इसे करवाने के लिए जोर डालेंगे. राहुल ने कहा कि अगर बीजेपी इसे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है. राहुल गांधी ने कहा कि I-N-D-I-A गठबंधन इसका समर्थन करेगी.

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनावी रणनीति और जाति जनगणना पर चर्चा

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को यहां बैठक शुरू हुई जिसमें जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा पार्टी के कई वर्ष नेता शामिल हैं.

तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु की पुझाल जेल में कैद राज्य सरकार के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को सोमवार को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बालाजी को धन शोधन घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों ने ज्यादा जानकारी दिए बिना बताया कि बालाजी को जेल से अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान आज, 12 बजे चुनाव आयोग की पीसी

सोमवार दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता आयोजित की गई है. इस प्रेस सम्मेलन के दौरान 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने है.

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी

महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में रविवार रात रसोई गैस के कई सिलेंडर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि टैंकर से सिलेंडर में अवैध रूप से एलपीजी भरी जा रही थी. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पास के एक कॉलेज की कुछ बसों में भी आग लग गई. अधिकारियों ने कहा कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार से पांच एलपीजी सिलेंडर फट गए.