34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Breaking News Live: पेशी के लिए लखनऊ लाए गए आजम खान, सीबीआई कोर्ट में नगर निगम घोटाले की है सुनवाई

UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटाया गया

राजधानी लखनऊ से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटा दिया गया है. डीजीपी पद से हटाने के बाद उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. विभागीय कार्यों में रुचि ना लेने पर हुई कार्रवाई.

हरदोई में सड़क हादसा

यूपी के हरदोई में बड़ा सकड़ा हादसा सामने आया है. हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस जिन मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है उनको लेकर प्रयास में लगी हुई है.

यूपी में करोना के नए  231 मरीज 

यूपी में पिछले 24 घंटो में 231 नये कोरोना केस मिले हैं. वर्तमान में यूपी में कुल 1432 एक्टिव मरीज हैं. वहीं प्रदेश में 10 मई को एक दिन में 3,85,701 वैक्सीन की डोज दी गयी.

CBI ने जालसाज अशोक पाठक को किया अरेस्‍ट

CBI ने जालसाज अशोक पाठक को 45 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वक्फ की संपत्ति को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. फर्जी हस्ताक्षर से जमीन हड़पने के मामले में अशोक पाठक पर साल 2016 में FIR दर्ज हुई थी.

राज ठाकरे के अयोध्या आने पर BJP MP भिड़े

सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के ऐलान के बाद अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने भी राज ठाकरे के आने पर बयान दे दिया है. उन्‍होंने कहा, 'बृजभूषण सिंह कौन होते हैं रोकने वाले? मैं राजठाकरे का स्वागत करूंगा राज ठाकरे पहले पाप धोएं. फिर राम के दर्शन करें. ये बृजभूषण का विचार होगा मेरा नहीं.'

ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

वाराणसी की ज्ञानवानी मस्जिद के मामले में कोर्ट 12 अप्रैल को फैसला सुनाएगी. इस मामले में दोनों पक्षों की अपील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्ष‍ित कर लिया है.

ज्ञानवापी की सुनवाई की रिपोर्टि‍ंग के लिए बनाया गया मीड‍िया सेंटर  

ज्ञानवापी प्रकरण के सुनवाई के दौरान पिछले 2 दिनों की गहमा-गहमी देखते हुए मीडिया कर्मियों के कवरेज हेतु आज प्रशासन द्वारा कचहरी परिसर के मनोरंजन कक्ष में मीडिया सेंटर बनाया गया है. जहां सुनवाई के बाद वादी पक्ष के अधिवक्ता मीडिया से मुखातिब होंगे.

यूपी विधानसभा की अगली कार्यवाही 23 मई को

यूपी विधानसभा की कार्यवाही 23 मई को 11 बजे होगी. साल 2022 में यह विधानसभा का पहला सत्र है. इस संबंध में राज्‍यपाल ने संविधान के अनुच्‍छेद 176 के खंड (1) के तहत यूपी विधानमंडल के साल के पहले सत्र की तारीख जारी कर दी है. इसके साथ विधान पर‍िषद की कार्यवाही भी आयोज‍ित की जाएगी.

बीएससी की परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले आउट हुआ पेपर

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बीएससी तृतीय वर्ष का गणित और जंतु विज्ञान का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही आउट हो गया. कॉलेज के बाहर झुंड में खड़े होकर परीक्षार्थी प्रश्नों को हल कर रहे थे. पेपर मोबाइल पर आया था. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने 10.45 बजे परीक्षार्थियों को पकड़ा है, जिनके फोन में पेपर पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार, करीब 10 फोन पकड़े गए हैं और 50 नकलची पकड़े गए हैं. इस खबर के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन में खलबली मची हुई है. बुधवार सुबह 11:30 बजे शुरू होनी थी परीक्षा. इस पूरे मामले की छानबीन के लिए एसपी सिटी और एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे.

डिप्‍टी CM ब्रजेश पाठक ने मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को दिए निर्देश

प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को निर्देश दिया कि अस्पतालों तक दवाई पहुंचाएं. यह जिम्‍मा मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन को दी गई है. उन्‍होंने कहा क‍ि चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग मरीजों के लिए कई काम कर रहा है. प्रदेश में मेडिकल उपकरण और दवाओं की उपलब्धता बढ़े उसके लिए सरकार काम कर रही है. यूपी में स्वास्थ्य विभाग की बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में गुजरात में चर्चा हुई है. मलेरिया, एईएस और संचारी रोग अभियान यूपी में सफलतापूर्वक चलाया गया है. उन्‍होंने एक बार फिर कहा क‍ि कोरोना काल में यूपी ने बेहतर कार्य किया है. बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन और बच्चों का भी टीकाकरण किया गया है. अफसरों के परफॉर्मेंस के सवाल पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जवाब दिया क‍ि मंगलवार को हुई बैठक में ऐसी कोई बात नहीं हुई है.

विधानसभा में सर्वदलीय बैठक जारी...

Up Breaking News Live: पेशी के लिए लखनऊ लाए गए आजम खान, सीबीआई कोर्ट में नगर निगम घोटाले की है सुनवाई
Up breaking news live: पेशी के लिए लखनऊ लाए गए आजम खान, सीबीआई कोर्ट में नगर निगम घोटाले की है सुनवाई 1

Lucknow News: विधानसभा में सर्वदलीय बैठक जारी है. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना इस बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं. बीएसपी से विधायक उमाशंकर सिंह, कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, निषाद पार्टी प्रमुख डॉ संजय निषाद, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और सपा से महबूब अली बैठक में मौजूद हैं. यह बैठक ई-विधानसभा को लेकर बुलाई गई है. ई-सिस्टम को लागू करने को लेकर दलों के साथ यह चर्चा हो रही है. इसके साथ ही अब विधानसभा में विधायकों की सीटिंग भी फिक्स की जाएगी. ई-प्रणाली पर यूपी विधानसभा के सभी कार्य क‍िए जा सकेंगे.

अगले 6 दिनों तक मौसम में रहेगी नर्मी

लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक ओडीशा की तरफ तैयार हो रहे तूफान का असर उत्तर प्रदेश पर नहीं पड़ने वाला है. राजधानी लखनऊ समेत पूरी यूपी में अगले 6 दिनों तक मौसम गर्मी से राहत देने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6 दिन के पूर्वानुमान में गर्मी से राहत मिल जाएगी. राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से ही मौसम सुहाना है. मई माह में गर्मी 38 से 41 डिग्री तापमान तक रहेगी.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Kanpur: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 4 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज क‍िया गया. सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोकसेवक के साथ कार्य सरकार में दखलंजादी करने के मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. तत्कालीन कोतवाली इंस्पेक्टर वर्तमान में इंस्पेक्टर कल्याणपुर अजय सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. यह मामला तब का है जब 5 दिन पहले विवादित जमीन खाली कराने के लिए फर्जी आदेश लेकर इंस्पेक्टर पहुंच गए थे. जानकारी म‍िलने के बाद विधायक अमिताभ बाजपेई के बीच में आ जाने से इंस्पेक्टर की मंशा पूरी नहीं हो पाई थी.

लखनऊ: पहली बार अंगदान के लिए दो अस्पतालों में ग्रीन कॉरिडोर

आज लखनऊ में पहली बार अंगदान के लिए दो अस्पतालों के मध्य ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल से पीजीआई तक किडनी ले जाई जाएगी. पीजीआई की टीम इस ट्रांसपोर्टेशन के लिए अपोलो हॉप्सिटल पहुंच चुकी है. 11:30 बजे यह प्रक्र‍िया शुरू की जाएगी.

प्रयागराज में 5 लोगों की हत्या के मामले में 6 आरोपियों के ब्लड सैम्पल

प्रयागराज के थरवई क्षेत्र के खेवराजपुर में 5 लोगों की हत्या के मामले में 6 आरोपियों के ब्लड सैम्पल लिए गए. सैंपल का मिला DNA से किया गया है. नैनी जेल में लिए गए सभी के सैम्पल. फिलहाल, पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी है.

ई-विधानसभा को लेकर आज सर्वदलीय बैठक

ई-विधानसभा को लेकर आज सर्वदलीय बैठक है. दोपहर 12 बजे विधानसभा में बैठक बुलाई गई है. ई सिस्टम लागू होने को लेकर दलों के साथ बैठक में चर्चा होगी. अब विधानसभा में विधायकों की सीटिंग होगी फिक्स. ई प्रणाली पर होंगे यूपी विधानसभा के सभी कार्य.

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का दो दिवसीय फिरोजाबाद दौरा

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज फ़िरोज़ाबाद के दो दिवसीय दौर पर रहेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करीब 12 बजे फिरोजाबाद पहुंचेंगे. यहां वे बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शिकोहाबाद ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय डाहिनी में पढ़ रहे नौनिहालों से संवाद करेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग की जमीनी स्तर पर गुणवत्ता की हकीकत जानेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

आजम खान की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सपा नेता आजम खान की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. हालांकि इलाहाबाद HC ने आज़म को जमानत दे दी है. HC ने कल मामले में आज़म खान को जमानत दे दी है. जमानत पर फैसला न आने पर पिछली सुनवाई में SC ने नाराजगी जताई थी.

गवर्नर आनंदीबेन पटेल आज मुजफ्फरनगर का दौरा

प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगी. राज्यपाल यहां 11-12 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. सुबह 9.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौडा पहुंचेंगी दोपहर 2.40 बजे जिला कारागार का करेंगी निरीक्षण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें