KKR vs SRH IPL 2022 कोलकाता नाइट राइडर्स आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में एक करो या मरो मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भिड़ी. केकेआर ने हैदराबाद को 54 रनों से हरा दिया है. इस जीत के बाद केकेआर अंक तालिका में छठे नंबर पर आ गया है. आंद्रे रसेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
केन विलियमसन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को आज केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने 54 रन से हैदराबाद को हरा दिया है. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. रसेल ने बल्लेबाजी में 49 रनों की नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये.
केन विलियमसन के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी 12 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गये. अभिषेक शर्मा ने एक अच्छी पारी खेली, लेकिन 43 रन बनाकर अभिषेक शर्मा भी पवेलियन लौट गये. हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा. पूरन केवल दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. हैदराबाद को पूरन के रूप में चौथा झटका लगा है.
आंद्रे रसल की तूफानी 49 रन की पारी के बदौलत केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने छह विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये. सैम बिलिंग्स ने भी 29 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाये. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट उमरान मलिक ने लिये.
केकेआर का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. 18 ओवर की समाप्ति पर केकेआर ने पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिये हैं. आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. रसेल ने 19 गेंद पर 27 रन बनाये हैं और बिलिंग्स 27 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
केकेआर के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. वेंकटेश के बाद अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर आउट हो गये. उसके बाद नितीश राणा ने 26 रनों की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये. श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए. सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंह क्रीज पर जमे हुए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद को हराया जा सके. वहीं हैदराबाद के गेंदबाज केकेआर को कम रन पर रोकना चाहेंगे. मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
इस पिच पर पहले टॉस जीतने वाली टीम को मदद मिलने की उम्मीद है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में 12 में से नौ मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. लेकिन टीमें अब भी टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करती है. यह मैदान केकेआर का पसंदीदा मैदान होगा, क्योंकि केकेआर ने यहां अपने आठ मुकाबलों में से सात में जीत दर्ज की है. इसके विपरीत, हैदराबाद ने यहां पांच मैचों में केवल एक में जीत हासिल की है.
KKR vs SRH IPL 2022 LIVE Score Update कोलकाता नाइट राइडर्स आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में एक करो या मरो मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भिड़ेगा. प्लेऑफ में जगह बनने के लिए दोनों टीमों के लिए आज की जीत जरूरी है. दोनों ही टीमों के स्कोर इस समय 10-10 हैं.