20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

World Indigenous Day 2022: CM हेमंत सोरेन की घोषणा, महाजनों से कर्ज लेने पर नहीं करना होगा भुगतान

World Indigenous Day 2022 Live Updates: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आज से दो दिनों का झारखंड जनजातीय महोत्सव शुरू हो रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने किया. वहीं, महोत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. जनजातीय महोत्सव के पहले दिन छह विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे. इसमें छऊ महोत्सव, उत्तर पूर्वी भारत की सांस्कृतिक झलकियां, ओडिशा के संस्कृति की झलक जैसे कार्यक्रम होंगे. विश्व आदिवासी दिवस से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों और अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....

लाइव अपडेट

विश्व आदिवासी दिवस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी है.

- सामूहिक कर्ज लेने से बचने की अपील. लोन लेना हो तो बैंक से लें.

- आदिवासी समाज के विवाह यह मृत्यु होने पर होने वाले सामूहिक भोज के लिए 100 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम दाल सरकार देगी. मुख्यमंत्री ने आदिवासी महोत्सव में घोषणा कि साहूकारों से कर्ज लेने पर नहीं करना होगा भुगतान. शिकायत करने पर कार्रवाई होगी.

- आदिवासी समुदाय के लोग के आगे बढ़ने के साथ झारखंड भी आगे बढ़ेगा.

- हम देश के मूलवासी हैं. आज आदिवासी समाज बिखरा हुआ है : CM

- विश्व आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करे: CM हेमंत सोरेन

राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन करेंगे झारखंड जनजातीय महोत्सव का उद्घाटन

झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आज से दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का आगाज हो रहा है. इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर एक बजे होगा. महोत्सव के पहले दिन यानी आज छह विभिन्न तरह के कार्यक्रम होने वाले हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें