Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने झारखंड में वर्षा और वज्रपात का जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | July 3, 2023 8:07 AM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रांची का उच्चतम तापमान बढ़ा

झारखंड की राजधानी रांची का उच्चतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 1 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 34.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह सामान्य से 3.4 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान में भी 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि देखी गयी, जिसके बाद यह 24 डिग्री हो गया. रांची का आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा.

लौहनगरी जमशेदपुर का तापमान 38 डिग्री के करीब

लौहनगरी जमशेदपुर का तापमान 38 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. आज यहां का उच्चतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. बता दें कि जमशेदपुर के उच्चतम तापमान में आज रांची की तरह 1 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि दर्ज की गयी. यहां के न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सेंटीग्रेड की मामूली गिरावट दर्ज की गयी, जिसके बाद यह 27 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. यह सामान्य से 1.4 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.

श्रावणी मेला से पहले देवघर जिले में 46 मिलीमीटर वर्षा

श्रावणी मेला शुरू होने में अभी दो दिन का वक्त है, लेकिन देवघर में अच्छी-खासी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया है कि देवघर में रविवार को 46 मिलीमीटर वर्षा हुई. आज का बाबाधाम का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है.

मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश

डालटेनगंज का तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक

डालटेनगंज का तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक हो गया है. हालांकि, आज यहां के उच्चतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ. डालटेनगंज में अधिकतम तापमान रविवार को 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरीओर न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री बढ़कर 26.3 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.

थोड़ी देर में रांची में होगी बारिश

एक से तीन घंटे के भीतर राजधानी रांची में वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि मेघ गरजेंगे. वज्रपात होने की भी आशंका है. इस दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. पेड़ और बिजली के पोल से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गयी है.

अगले एक से तीन घंटे में झारखंड के इन 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी

अगले एक से तीन घंटे में झारखंड के कम से कम 16 जिलों में वारिष और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, दुमका, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, रामगढ़, सिमडेगा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में हल्के दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी में यह भी कहा है कि इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है.

पूरे झारखंड में 3 से 5 जुलाई तक होगी बारिश, इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक 3 से 5 जुलाई तक लगभग पूरे झारखंड में बारिश होगी. इन दो दिनों में गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में भारी बारिश की चेतावनी है. विभाग की ओर से इन दो दिनों के लिए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

पाकुड़ में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जतायी प्रबल संभावना

मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक पाकुड़ में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बोकारो, देवघर, दुमका में बारिश का पूर्वानुमान

बोकारो, देवघर और दुमका जिला में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वनुमान किया. विभाग के मुताबिक अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट

कल यानी 3 जुलाई को झारखंड में भारी बारिश के साथ अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 जुलाई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं. विभाग ने 8 जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इन 8 जिलों में संताल परगना का देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा धनबाद और गिरिडीह जिला शामिल है.

आज झारखंड के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना, वज्रपात की भी आशंका

आज झारखंड के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है. हालांकि, विभाग ने अब तक यह नहीं बताया गया है कि 2 जुलाई को झारखंड के किस हिस्से में बारिश या वज्रपात हो सकती है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version