Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
बरहेट : साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थाना क्षेत्र के फुलभंगा पंचायत अंतर्गत भादुडीह गांव में 60 वर्षीय आदिवासी बुजुर्ग को सड़क में पटक कर मौत के घाट उतार दिया गया. जानकारी के अनुसार, भादुडीह गांव का छोटू मुर्मू अपने गांव में शराब पी रहा था. उसी दौरान उसके गांव के ही एक व्यक्ति के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई. कुछ देर में नोकझोंक बढ़ते-बढ़ते मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के क्रम में ही गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा छोटू मुर्मू को सड़क पर लगातार पटकने से छोटू मुर्मू के सर एवं शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट लग गई. लगातार सड़क पर पटकने से वह वहीं खून से लथपथ हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी आसपास के लोगो को मिलते ही उन्होंने बरहेट थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है , घटना के पीछे की मुख्य वजह क्या है, इसकी जानकारी परिजनों से ली जा रही है.
पलामू : मेदिनीनगर के सद्दीक मंजिल चौक के पास से पुलिस ने एक युवक को हथियार के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि वो कुछ दुकानदारों को हथियार के सहारे डरा धमका रहा था. इसी समय सूचना पाकर यातायात प्रभारी रामजीत सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हथियार और बाइक सहित उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस ने हथियार की पुष्टि नहीं की है कि जब्त हथियार असली है या नकली.
इचाक : हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र के रूद गांव के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस टक्कर में तीन युवक घायल हो गए. घायलों को तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए शेख भिखारी अस्पताल, हजारीबाग भेजा गया है. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक पर चार लोग सवार होकर इचाक मोड़ से डुमरोन गांव जा रहे थे जबकि डुमरोन गांव से इचाक मोड़ एक युवक जा रहा था. तेज रफ्तार बाइक होने के कारण दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल युवक डमरोन के भेठवा मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के इंजीनियर शाकिब जावेद के घर में कार्य कर रहा मजदूर 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जंगीपुर निवासी 36 वर्षीय नाजिबुल शेख अपने साथियों के साथ चक्रधरपुर शहर अंतर्गत बांग्लाटाड निवासी नगर परिषद कार्यालय के इंजीनियर शाकिब जावेद के घर में प्लास्टर का काम कर रहा था. इस दौरान मजदूर नाजिबुल शेख की 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद साथियों ने उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना के पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और अन्य मजदूरों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटना के संबंध में परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव में शादी करने से इनकार करने पर शादीशुदा युवक ने विवाहिता के गले पर ब्लेड से प्रहार कर जानलेवा हमला किया. परिजनों ने मुखिया के सहयोग से उसे तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉ शंपा मन्ना घोष ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में एमजीएम रेफर कर दिया. श्यामसुंदरपुर थाना में इस संबंध में आरोपी प्रदीप टुडू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय महिला का विवाह गुड़ाबांधा में हुआ है. उसका एक बच्चा भी है. पिछले कुछ दिनों से वह मायके में रह रही है. कालापाथर निवासी प्रदीप टुडू के साथ पहले पीड़िता मजदूरी का काम कर चुकी है. इस बीच विवाहिता को पता चला कि युवक शादीशुदा है. प्रदीप उससे शादी करना चाहता था. पीड़िता के पिता ने बताया कि प्रदीप उसकी बेटी को लेकर जंगल में भाग गया था. सूचना मिलने पर जंगल से उन्हें वापस लाया गया. सोमवार की सुबह प्रदीप फिर से पीड़िता पर शादी का दबाव बनाने लगा. पीड़िता के इनकार करते ही ब्लेड से गला काटकर फरार हो गया. घटनास्थल पर आरोपी युवक का आधार कार्ड गिरा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रांची : लिंक रेक के देर से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया- टाटानगर पैसेंजर ट्रेन सोमवार छह मार्च, 2023 को अपने निर्धारित समय से चार घंटे 20 मिनट लेट से चलेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 18:10 बजे के स्थान पर चार घंटे 20 मिनट देर से यानी 22:30 बजे हटिया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी.
इटखोरी : चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी क्षेत्र के पितीज भुइयां टोला एवं छगरिया में अवैध भट्ठों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध भट्ठे को ध्वस्त करते हुए 80 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने बताया कि अवैध शराब निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन समेत अन्य सामानों को भी नष्ट किया गया है. इस अभियान में थाना प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस बल शामिल थे. बता दें कि पितीज क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण का कुटीर उद्योग स्थापित है. जिसमें देसी और विदेशी शराब का निर्माण व्यापक रूप से होता है. सभी फैक्ट्री जंगल में संचालित है. दो दिन पहले ही पुलिस ने नकली शराब निर्माण में इस्तेमाल किये जाने वाले रैपर एवं ढक्कन समेत अन्य सामान जब्त किया था.
दुमका : जरमुंडी थानांतर्गत डोंडिया पालाजोरी गांव के एसबीआई सीएसपी यानी एसबीआई ग्राहक सेवा प्वाइंट में दो लाख की लूट की घटना सामने आयी है. इस दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. हालांकि, इस दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज अपराह्न 4 बजे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेगा. एक दिन पहले बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगाये थे. इसके बाद एक्का का तबादला पंचायतीराज विभाग में कर दिया गया. बाबूलाल मरांडी ने एक्का को निलंबित करने की मांग की है.
देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर देवघर-दुमका रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार आर्मी जवान कि मौत हो गयी. मृतक का नाम अजय कुमार सिंह (35) है, जो असम राइफल्स के अरुणाचल प्रदेश में तैनात था. होली की छुट्टी में सोमवार सुबह ही वह डाबरग्राम के समीप गायत्रीनगर कॉलोनी स्थित अपने घर आया था.
रांची के धुर्वा में एक तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को धक्का मार दिया. बताया जा रहा है कि जगन्नाथ मंदिर से पहले स्थित मौसीबाड़ी के निकट एक बच्चे को ठोकर मारने के बाद कार रुकी नहीं. कार के साथ दूर तक बच्चे को घसीटा गया. बच्चे की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है.
झारखंड की राजधानी रांची में आज भयावह आग लगी. गोंदा थाना क्षेत्र के अर्बन हाट में लगी आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक देखी गयीं. चारों ओर धुआं का गुबार देखा गया. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. काफी देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
होली के दौरान बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लिए अभियंताओं के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं. आम उपभोक्ता बिजली की किसी भी तरह की समस्या आने पर इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. निर्बाध आपूर्ति के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. वहीं, जल मीनारों, डैम और जल शोधन जैसे बिजली डिवीजन में आवश्यकता अनुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, ताकि त्योहार के मौके पर जल संकट की स्थिति न हो.
पंकज मिश्रा को 24 घंटे में क्लीन चिट देनेवाले डीएसपी प्रमोद मिश्रा से सोमवार को पूछताछ होगी. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की ओर से जारी किये गये समन के बचने की हर कानूनी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. इडी ने अवैध खनन की जांच के दौरा बरहरवा टोल विवाद का मुख्य कारण वैध-अवैध खनिजों की ढुलाई को माना था. खनन क्षेत्र से खनिजों को निकाल कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने के लिए बरहरवा पंचायत के टोल से होकर गुजरना पड़ता था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए