Jharkhand Breaking News Live Updates: धनबाद के कतरास स्थित छाताबाद फुटबॉल मैदान के पास नियाज अहमद की चप्पल गोदाम में आग लग गयी. इसके कारण 20 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जतायी गयी है. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर हो गया है. श्री एक्का के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. राज्य सरकार ने उनका तबादला करते हुए पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
गोला : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला- मुरी मार्ग के हारुबेड़ा के समीप ट्रक ने एक ऑटो को धक्का मार दिया. जिससे ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सवार भाई-बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान सीमना लोहार (17 वर्ष) एवं इसकी बहन चांद लोहार (पांच वर्ष) दोनों के पिता अमृत लोहार के रूप में हुई. जबकि घायलों में देवाशीष लोहार, कालीचरण कर्मकार, एकादशी देवी, दिलीप लोहार, बहादूर कर्मकार, अमृत लोहार, सूरज लोहार, समीर लोहार सहित अन्य शामिल है. सभी नावाडीह सुईसा पश्चिम बंगाल निवासी बताये जाते हैं. घटना की सूचना मिलते ही इनके परिजन गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां दोनों भाई-बहन की मृत्यु होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी बोरोबिंग स्थित एक व्यक्ति के यहां ईंट बनाने का काम करते थे. सभी मजदूर होली की छुट्टी में घर जा रहे थे. इस बीच एक ट्रक ने ऑटो को धक्का मार दिया. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ.
हजारीबाग : कोर्रा थाना क्षेत्र के नगवां हवाई अड्डा स्थित एक रेस्टोरेंट में नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रेस्टोरेंट संचालक विक्रम राज उर्फ हनी बाबा पिता विनोद कुमार मेहता ईचाक थाना क्षेत्र के डमरोन निवासी है. रेस्टोरेंट संचालक के पास से 500 ग्राम गांजा, 13 सीसी प्रतिबंधित सिरप बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया. बताया गया कि कोर्रा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक रेस्टोरेंट में नशीले पदार्थ का कारोबार किया जा रहा. जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में रेस्टोरेंट में छापामारी किया गया. इस क्रम में गांजा और प्रतिबंधित सिरप बरामद हुआ. पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पलामू : चैनपुर थाना की पुलिस ने देसी कट्टा के साथ रंजीत सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर रंजित सिंह को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
कतरास : धनबाद जिले को ना जाने किसकी नजर लग गयी है जो आग ही आग से इलाका झुलस रहा है. रविवार की दोपहर छाताबाद फुटबॉल मैदान के पास नियाज अहमद की चप्पल गोदाम में आग लग गयी. होली और शब-ए-बारात सामने है. इसको लेकर नियाज अहमद ने सामान मंगवाया था. लेकिन, आग ने इनकी सामानों को अपनी चपेट में ले लिया. धू-धूकर तेज उठती लपटों के कारण दमकल और बीसीसीएल का पानी टैंकर भी आग पर काबू नहीं कर पाया. तीन टैंकर पानी खत्म हो गया. तीन तल्ले तक आग की लपटें नजर आ रही है. शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बात बतायी जा रही है. गोदाम मालिक के भाई रियाज अंसारी ने बताया कि करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. फिलहाल, कतरास पुलिस और अन्य लोग आग बुझाने में जुटे हैं.
राजधानी रांची में क्राइम कंट्रोल को लेकर कल शाम एसएसपी किशोर कौशल ने सभी डीएसपी, थानेदार और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के साथ बैठक की. राजधानी में रोजाना रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिये. इसकी मॉनिटरिंग खुद डीएसपी और थानेदार करेंगे. दिन में होनेवाली जांच में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों को थानेदार और डीएसपी ब्रीफ करेंगे. चेकिंग स्लाइडिंग बैरियर लगाकर होगी.
झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह छह मार्च को पुलिस मुख्यालय में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में सभी प्रक्षेत्रीय आइजी व रेंज डीआइजी को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है. जबकि जिलों के एसएसपी व एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़ने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में आइजी अभियान की ओर से संबंधित अफसरों को पत्र भेजा गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए