Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. यहां आपको झारखंड राज्य की हर छोटी-बड़ी खबरें सबसे पहले मिलेंगी. तमाम लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
साहिबगंज-मालदा रेल मंडल के साहिबगंज- महाराजपुर रेलखंड के बीच सकरीगली रेलवे स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में सोमवार की सुबह पतंग उड़ाने के क्रम में रेलवे के 25 हजार के हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया. परिवार वालों ने आनन-फानन में झुलसे बालक को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां झुलसे बच्चे का इलाज किया जा रहा है.
साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत महासिंहपुर पंचायत के मुंडमाला गांव के विष्णु साहा (25 वर्ष) की मौत शनिवार की रात को गोवा में हो गई. आज सोमवार को उसका शव गांव पहुंचा. हिंदू रीति रिवाज से सुबह 10 बजे मंगलहाट श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक पिछले दो वर्षों से गोवा में मजदूरी कर रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. गोली लगने से घायल व्यक्ति को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के कतरास-बाघमारा हीरक रोड श्मशान काली मंदिर के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में खोनाठी बस्ती निवासी दीपू साव तथा बोकारो के जैना मोड़ के राजू महतो की मौत हो गयी. सोनू महतो का धनबाद में इलाज चल रहा है. दोनों बाइक को बरोरा पुलिस ने जब्त कर लिया है. बोकारो के राजू महतो अपनी भगिनी की शादी में मुराइडीह कॉलोनी बहालडीह आया हुआ था.
गिरिडीह में एक दंपती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगडगी की है. मौके पर पहुंची जमुआ थाना की पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज ‘एचईसी’ के अधिकारियों ने गेट के सामने हवन करके अपना विरोध जताया. एक साल से अधिकारियों को वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध में अधिकारी 23 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि वे हवन करके ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे एचईसी को बचा लें.
दहेज मामले के एक वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए बिहार के सीवान जिला से सादे लिबास में आये दो पुलिसकर्मियों को अपहरणकर्ता समझकर ग्रामीणों ने पीट दिया. दोनों पुलिसकर्मी राजधानी रांची में कांके पुलिस को बिना जानकारी दिये गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे. कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी की घटना है.
गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित दुकान को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. यह दुकान गौकशी के आरोपियों का है. बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने आरोपियों के मुर्गा दुकान में आग लगाई है. इससे दुकान जल कर राख हो गई. वहीं कई दुकान जलने से बचा.
टीपीसी उग्रवादियों ने दुपहिया वाहनों से अवैध कोयला ढुलाई करने वालों की पिटाई की है. थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोयजाम चवनिया घाटी की है. हालांकि इस बाबत किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस घटना से अवैध कोयला ढूलाई करने वालों में डर का माहौल है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए