24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Breaking News: पाकुड़ के अमड़ापाड़ा के एक घर में डकैती, साढ़े तीन लाख नगद सहित जेवरात लूटे

Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा के एक घर में डकैती, साढ़े तीन लाख नगद सहित जेवरात लूटे

अमड़ापाड़ा : पाकुड़ जिला अंतर्गत आलूबेड़ा गांव स्थित प्रधान मुर्मू के घर में डकैतों ने हथियार के बल पर डकैती की. प्रधान मुर्मू के मुंशी कालू मंडल ने बताया कि प्रधान मुर्मू अपने परिवार के साथ घर से कहीं बाहर गये थे. कालू मंडल एवं प्रधान मुर्मू के घर में रहने वाली आठ वर्षीय एक बालिका घर में ही थी. देर शाम करीब आठ बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज आने लगी. इसी दौरान जब मुंशी कालू मंडल ने अपने कमरे से बाहर आकर घर के बाहर जाने की कोशिश की, ठीक उसी समय सात-आठ की संख्या में नकाबपोश डकैत अचानक घर के अंदर प्रवेश कर गये और कालू मंडल के सिर पर हथियार तान दिया और जान से मारने की धमकी देने के साथ पैसों की मांग करने लगे. डकैतों ने घर के लगभग आधा दर्जन बक्सों को तोड़कर सभी सामानों को इधर-उधर बिखेर दिया. डकैतों ने उनके घर से करीब तीन लाख पचास हजार रुपये की नकदी एवं परिवार के जेवरात की डकैती की है.

सस्पेंड IAS पूजा सिंघल रिम्स से गयी होटवार जेल

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सस्पेंड आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को रविवार की शाम होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया. शाम करीब पांच बजे उनको पुलिस सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया. बता दें कि 27 सितंबर, 2022 को सीने में दर्द की शिकायत पर पूजा सिंघल को जेल से रिम्स लाया गया था.

पलामू में उत्पाद विभाग ने वाहन सहित अवैध शराब किया जब्त

पलामू : मेदिनीनगर- दुबियाखाड़ NH पर बंगाल नंबर के एक वाहन से 850 पेटी अवैध शराब जब्त किया गया है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की एक बंगाल नंबर के वाहन में अवैध शराब जा रहा है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग के अधिकारी हरकत में आये और मेदिनीनगर- दुबियाखाड़ NH पर जांच के दौरान वाहन सहित अवैध देसी शराब को जब्त किया.

लातेहार में ट्रैक्टर पलटा

लातेहार जिला के बालूमाथ में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

कोडरमा में पत्थर खदान में गिरा हाईवा, चालक की मौत

कोडरमा जिला के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चमारो स्थित एक पत्थर खदान में हाईवा गिर गया. इस हादसे में हाईवा के चालक की मौत हो गयी.

चतरा में सीआरपीएफ ने पुल के पास से बरामद किया आईईडी बम

चतरा के कुंदा में केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सिदकी से चिलोई सड़क के परप्रोटा पुल के पास IED बम बरामद किया है.

कचहरी चौक के एक होटल से युवती का शव बरामद

राजधानी रांची के कचहरी चौक स्थित एक होटल से एक युवती का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. युवती की उम्र लगभग 27 साल है. जानकारी मुताबिक वो उसी होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीएम हेमंत सोरेन ने घायल हॉकी खिलाड़‍ियों का लिया संज्ञान

सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा सड़क हादसे में घायल और रिम्स में इलाजरत हॉकी खिलाड़ियों का संज्ञान लिया है. उन्होंने ट्वीट कर मृतक खिलाड़ी के परिजनों को सांत्वना देते हुए खेल विभाग को रिम्स में इलाजरत खिलाड़ियों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है.

चतरा के चिलोई सिद्दकी मोड़ पुल के नीचे विस्फोटक बरामद, जांच में जुटी पुलिस

चतरा पुलिस ने चिलोई सिद्दकी मोड़ के नजदीक स्थित पुल के नीचे से विस्फोटक बरामद किया है. सूचना मिलने पर कुन्दा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा सिद्दकी पुल के पास विस्फोटक लगाया गया था. बरामद विस्फोटक में 200 ग्राम शीशा का टुकड़ा, 1.5 किलो 8 एमएम कटिंग सरिया, आधा किलो कील, 20 मीटर तार और डेटोनेटर बरामद किया गया है. हालांकि मौके पर पहुंची बीडीएस की टीम बरामद विस्फोटक को नष्ट कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आरोपी की तलाश में गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

खूंटी जिले के तोरपा थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पुलिस एक घर में घुस कर आरोपी की तलाश कर रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को घेराव कर लिया और देर रात तक बंधक बनाकर रखे रखा. प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में इज़हार अहमद उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए गई थी, लेकिन छानबीन के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और देर रात तक तोरपा थाने की पुलिस को बंधक बनाए रखा.

पलामू-छतरपुर में हुए रोड़ एक्सीडेंट में दो लोग हुए घायल

पलामू-छतरपुर एनएच 98 कॉलेज मोड़ (न्यू एचपी पेट्रोल पंप) के पास सवारी गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गए. दोनों को ईलाज के लिए छतरपुर हॉस्पिटल भेजा गया. बताया जा रहा है दोनों घायल युवक छतरपुर कुमियाही गांव के रहने वाले हैं. टक्कर मार कर भाग रहे सवारी गाड़ी को छत्तरपुर पुलिस की तत्परता से नावा बाजार थाना ने पकड़ लिया है.

सिमडेगा सड़क हादसे में एक की मौत, घायलों का रिम्स में चल रहा इलाज

सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के गरजा पुराना पानी के निकट सड़क दुर्घटना में 3 हॉकी घायल हो गए. वहीं घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. घायलों का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. कौनपल्ला निवासी गोविंदा, बिट्टू डुंगडुंग, इनोसेंट मिंज एवं बच्चा अनमोल केरकेट्टा सिमडेगा हॉकी मैच खेलने आया था. वह अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे . इसी क्रम में गरजा पुरानापानी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया. जिससे वह चारों घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में बच्चे अनमोल केरकेट्टा की मौत हो गई. वहीं गोविंदा, बिट्टू डुंगडुंग, इनोसेंट मिंज की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सको ने रिम्स रेफर कर दिया.

रिपोर्ट : रविकांत साहू

बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक भुरकुंडा में पुलिस ने पकड़ा

भुरकुंडा पीओ ऑफिस के पास भुरकुंडा पुलिस ने बालू लदा ओवरलोड हाइवा (जेएच 02एई 9253)पकड़ा. गश्ती के दौरान पकड़े गये हाइवा चालक से पुलिस ने गाड़ी का कागजात व बालू का चलान दिखाने को कहा, लेकिन चालक आनाकानी करने लगा. जिसके बाद पुलिस वाहन को थाने ले आयी. एसआई अक्षय कुमार ने बताया कि बालू लदे हाइवा के कागजातों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि बालू लदा ओवरलोड हाइवा बड़कागांव से भुरकुंडा होते हुए रामगढ़ जा रहा था. पुलिस टीम में एसआई राजदीप कुमार, एसआई कुंदन राव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें