23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Breaking News: रामगढ़ के सौन्दा-डी से चार वर्षीय बच्ची अगवा, पुलिस की तलाशी अभियान तेज

Jharkhand Breaking News live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

रामगढ़ के सौन्दा-डी से चार वर्षीय बच्ची अगवा, पुलिस की तलाशी अभियान तेज

भुरकुंडा : रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौन्दा डी 15 नंबर मस्जिद कॉलोनी से मंगलवार की दोपहर एक भिखारन चार वर्षीय बच्ची को अगवा कर ले गई. बच्ची के परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एरिया को सील कर पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि, अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में बेचैनी दिख रही है. घटना के संबंध में सद्दाम अहमद ने बताया कि मंगलवार को उनके बड़े भाई सब्बीर अहमद उर्फ मंटू की चार वर्षीय बेटी आयत अपनी मां आयशा परवीन के साथ सौन्दा डी स्थित मिडिल स्कूल से वापस आ रही थी. घर आने के क्रम में मधु स्टूडियो दोतल्ला के पास बच्ची दुकान से खाने के लिए कुछ समान खरीदने की जिद करने लगी. मां आयशा ने समझाया कि अभी पैसा नहीं है, घर चलो तब पैसा देंगे. लेकिन, बच्ची अपनी जिद पर अड़ी रही. इसी बीच आयशा हमेशा की तरह बच्ची को वहीं छोड़ घर चली गई़. लेकिन, काफी देर तक जब बच्ची घर वापस नहीं आयी, तो घरवाले बच्ची को देखने पहुंचे. लेकिन बच्ची नहीं मिली. पास की एक महिला ने परिजनों को बताया कि एक भिखारन को बच्ची को गोद में उठाकर भागते देखा गया है. उसने भिखारन को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वो तेजी से भाग निकली.

सरायकेला के गम्हरिया में बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मिली उम्र कैद की सजा

सरायकेला : गम्हरिया थाना क्षेत्र में पांच साल पूर्व नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले पर एडीजे-वन अमित शेखर की अदालत ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनायी. साथ ही 10 हजार का जुर्माना भी लगाया. पीड़ित बच्ची की मां ने आरोपी लादेन के खिलाफ आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित बच्ची को खेलने के बहाने घर बुलाकार उसके साथ दुष्कर्म किया था.

हजारीबाग के स्वाधार गृह से सात नाबालिग फरार, खोज जारी

हजारीबाग : कल्लू चौक कोलघाटी मार्ग स्थित स्वाधार गृह (Swadhar Greh) से सात नाबालिग लडकियां फरार हो गई है. इस संबंध में स्वाधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू ने आवेदन दिया है. नाबालिग के फरार होने पर पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है. इस संस्था में 25 महिला समेत नाबालिग लड़कियों को रखा गया था. यहीं से 21 नवंबर की रात को सात नाबालिग फरार हो गयी. बता दें कि इसमें विधवा, निराश्रित, तिरस्कृत, परित्यक्ता को आश्रय एवं सहारा प्रदान किया जाता है. इस केंद्र को समर्पण संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है.

झारखंड को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष शिबू सोरेन से मिले सदस्य विनोद, योगेंद्र एवं फागू बेसरा

रांची : झारखंड सरकार द्वारा विकास योजनाओं में समन्वय एवं परामर्श के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को बनाया गया है. मंगलवार को श्री सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में समिति सदस्य के रूप में दर्जा प्राप्त मंत्री सह पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय, योगेंद्र प्रसाद महतो एवं फागू बेसरा ने मुलाकात की. इस दौरान समनव्य समिति में बतौर सदस्य की जिम्मेवारी मिलने पर राज्य निर्माता दिशोम गुरु के प्रति आभार भी जताया. वहीं, अध्यक्ष शिबू सोरेन ने नवगठित समिति के सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए राज्य के चहुंमुखी विकास में सरकार को सहयोग करने पर जोर दिया.

ट्रक की चपेट में आने से बगोदर में 35 वर्षीय युवक की हुई मौत

बगोदर बाजार में हुए सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. बताया जाता है कि सरिया थाना क्षेत्र के बाघानाल गांव दामोदर पंडित (35) सरिया से बगोदर खरीदारी के लिए आया था. जहां बगोदर बाजार के पूजा मेडिकल के सामने अपनी बाइक को खड़ी किये हुए था. यहां से निकलते वक्त असंतुलित होकर बाइक से जीटी रोड़ की तरफ गिर पड़ा. इसी दौरान डूमरी से रहे ट्रक की चपेट में आ गया. युवक का सिर ट्रक के पिछला टायर के नीचे आ गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग युवक को इलाज के लिए बगोदर समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. 

रिपोर्ट: कुमार गौरव

दो ट्रेलर की सीधी भिड़ंत में ट्रेलर चालक मरा, दूसरा मौके से फरार

सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर कुड़ी के समीप देर रात दो ट्रेलर की सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई. मृत ट्रेलर चालक बिहार का रहने वाला है. उसका नाम सुशांत यादव है. वहीं दूसरा चालक घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या JH05CO1061 चाईबासा की ओर जा रही थी. इसी दौरान कुड़ी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना के बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर का चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. जबकि चाईबासा की ओर जा रहे ट्रेलर के केविन में ही चालक बुरी तरह फंस कर घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड एंबुलेंस बुलाकर उसके कर्मियों के साथ दो घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बोड़ेया चौक स्थित सोनाक्षी मोबाइल दुकान में दीवार तोड़ चोरी की

रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के बोड़िया चौक स्थित सोनाक्षी मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी. दुकान का दीवार तोड़कर चोरों ने मोबाइल सहित कई सामान ले गये.

कार चालक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को मारा टक्कर, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल

रांची के हटिया चांदनी चौक टोनको रोड़ में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को कार चालक ने धक्का मारा. जिससे कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी भयावह है कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं.

मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब छह दिसंबर तक मौका

जेएसएससी ने मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी गई है. अंतिम तिथि बढ़ाकर छह दिसंबर की मध्य रात्रि की गयी है. ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी नौ दिसंबर की मध्य रात्रि तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें