33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में विसर्जन शोभायात्रा में पत्थरबाजी के खिलाफ सड़क जाम

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सिमडेगा में विसर्जन शोभायात्रा में पत्थरबाजी के खिलाफ सड़क जाम 

सिमडेगा : दुर्गापूजा विसर्जन शोभायात्रा में पत्थरबाजी में हुए पुलिसकर्मी के घायल होने की घटना के बाद शहरी क्षेत्र के महावीर चौक में रोड को जाम कर दिया गया. विसर्जन शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए भट्ठी टोली पहुंची. यहां पर गोलघर के निकट अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें एक पुलिस के जवान को सिर में पत्थर लगी. जवान बुरी तरह से घायल हो गया. उसे तत्काल पुलिस की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा इलाज के लिए लाया गया. वहीं, इस घटना के विरोध में शहरी क्षेत्र के महावीर चौक में विसर्जन शोभायात्रा में शामिल लोगों ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. हालांकि, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा लिया गया. इधर,  घायल जवान का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस के जवान ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे जुलूस पर नजर बनाये हुए है.

लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में दर्जनों वाहनों से लूटपाट, पुलिस ने संभाला मोर्चा

चंदवा : लातेहार जिला अंतर्गत एनएच-75 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कटपुलिया के समीप गुरुवार की रात एक दर्जन से अधिक वाहनों में लूटपाट हुई है. घटना के संबंध में एक गैस लदे वाहन के चालक अमरेंद्र राय ने बताया कि उनकी गाड़ी उक्त स्थान पर ब्रेकडाउन थी. इसी क्रम में चंदवा की ओर से तीन लुटेरे पहुंचे. डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. लूटेरों ने उसके पास से करीब 5000 रुपये लूट लिए. उसी स्थान पर दोनों ओर से आ रहे वाहनों को लुटेरों ने रुकवाया. चालक ने बताया कि मालवाहक ट्रक, छोटी कार के अलावे बाइक चालकों से भी पैसे की लूट की गई है. गढ़वा जिले के जेएमएम के एक वरिष्ठ नेता भी लूटपाट का शिकार हुए हैं. वे लोग रांची जा रहे थे. उनकी गाड़ी में प्रहार कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.  इधर, लूट की सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आयी. पुलिस निरीक्षक मदन शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने तीन राउंड गोली भी चलायी है.

सिमडेगा में विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पथराव, एक पुलिस जवान घायल

सिमडेगा : मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में तैनात एक पुलिसकर्मी पत्थरबाजी की घटना में घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दशहरा विजय शोभायात्रा शहरी क्षेत्र के मुख्य पथों से होते हुए भट्ठी टोली पहुंची. भट्ठी टोली के गोलघर के पास अज्ञात लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस पथराव से एक पुलिस जवान घायल हो गया. उसे तत्काल साथी पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में बैठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. उक्त घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती और बढ़ा दी गई.

पलामू के हुसैनाबाद में वज्रपात से तीन किसान की हुई मौत

हुसैनाबाद : पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोटनियां गांव के समीप वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. इनमें रघुनंदन यादव (55 वर्ष), सुरेंद्र यादव (50 वर्ष) और प्रमोद यादव (35 वर्ष) मुख्य है. जानकारी के अनुसार, उक्त सभी लोग अपने मवेशी चराकर घर लौट रहे थे. इस दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी. इसी क्रम में अचानक वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही उतरी जिला पार्षद राजू मेहता और लोटनियां पंचायत के मुखिया विनोद कुमार सिंह उर्फ लाल सिंह व अन्य ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.

10 अक्टूबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक आगामी 10 अक्तूबर को होगी. इस बैठक में जहां स्थानीय नीति और आरक्षण को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव आ सकता है, वहीं सीएम सारथी योजना के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.

JMM विधायक सीता साेरेन के हाउस गार्ड में कार्यरत जवान की करंट लगने से हुई मौत

लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र की छेछा पंचायत के सिंधोरवा गांव में पुलिस जवान दनियाल गुड़िया (40  वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक जवान अपनी बहन की शादी में आया था और वह JMM विधायक सीता सोरेन का हाउस गार्ड था. जवान की मौत होने से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, JMM विधायक सीता सोरेन के हाउस गार्ड के पद पर कार्यरत जवान तीन दिन पूर्व अपनी बहन की शादी में सिंधोरवा आया हुआ था. गुरुवार की सुबह अपनी बहन की शादी के लिए लोहरदगा जिले के कुड़ू जाने के लिए सवारी वाहन के छत में सवार होकर जा रहा था. इसी बीच घर के समीप छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बेहोश होकर सवारी वाहन से नीचे गिर गया. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धनबाद में दो अपराधियों ने एक युवक पर चलाई गोलियां

धनबाद में दो अपराधियों ने भिसतीपाड़ा में पूजा मंडप के पास एक युवक पर दो गोलियां चलाई. जिसमें से एक गोली बाह में लगी है. मौके पर गोली चलाने वाले दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पकड़े गए लोगो में से एक पुलिस लाइन का है और एक हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाला हैं और दोनों फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, एक बाइक भी बरामद हुई है. स्थानीय लोगों ने घायल पिंटू यादव को तत्काल एसएनएमएमसीएच ले गए. उसके बाद वहां से जलान अस्पताल लाए और बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल ले गए.

लोहरदगा में अधेड़ महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

लोहरदगा में अधेड़ महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो पुलिस जवानों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है. दुष्कर्म के बाद महिला की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. मामला जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के तुईमू गांव का है. मामले को लेकर लोहरदगा महिला थाना में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस जवानों की संलिप्ता की पुष्टि नहीं हुई है. जांच चल रही है.

गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर महिला की मौत

गोड्डा में गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई है. नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा हंसडीहा रेल मार्ग में यह घटना घटी. ऐसा माना जा रहा है कि उक्त महिला ने आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है.

बलकुदरा फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक से शव बरामद

आज पुलिस को भुरकुंडा के बलकुदरा फ्लाईओवर के पास रेलपे ट्रैक पर शव मिला है. शव नग्नावस्था में और क्षत-विक्षत है. मिली जानकारी अनुसार सुबह रेलवे ट्रैक के बीचों बीच शव मिलते ही आसपास के लोगों का भीड़ लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. छानबीन में युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

रांची के इटकी मोड़ मलार पुल के सामने बस ने व्यक्ति को कुचला

रांची के इटकी मोड़ के करीब मलार पुल सामने एक दीपक नामक बस ने एक व्यक्ति को अपने चपेट में लिया. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.तमाम प्रयासों के बाद भी ग्रामीण शव उठाने नहीं दे रहे हैं.

फांसी लगाकर व्यक्ति ने आत्महत्या की 

राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि पत्नी, बेटा और बेटी के साथ मेला घूमने गई थी. इधर पति ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

टाटीसिलवे के हरिनगर आम बगीचा में चोरी करते रंगेहाथ धराया 

टाटीसिलवे के हरि नगर आम बगीचा के एक घर में चोरी करते रंगेहाथ चोर धराया. बताया जाता है कि घर मालिक सपरिवार मेला घूमने रात में गए थे, इसी बीच चोर बंद घर में चोरी करने पहुंचा था. इसी बीच मेला घूमने गए परिवार साढ़े तीन बजे वापस घर लौट गए. घर मालिक ने देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा है. इसी बीच आसपास के लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ कर टाटीसिलवे पुलिस को सौंप दिया गया.

आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए पारा शिक्षक कल तक करें आवेदन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि कल तक है. परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. पारा शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

झरिया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ विवाद

झरिया बंद रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान झरिया बलियापुर स्टैंड के समीप पूजा कमिटी के लोगों और पुलिस में विवाद हो गया. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस वजह से भगदड़ मच गया. जहां महिलाओं ने जम कर हंगामा किया. मौके पर सिंदरी अंचल अधिकारी और डीएसपी पहुंचे. कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रतिमा विसर्जन किया गया.

रांची रिंगरोड के टोंको बस्ती से उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी जिले के उग्रवादी सोनू मांझी को रिंग रोड के टोंको बस्ती से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में सोनू मांझी को उसके मां के घर से गिरफ्तार किया गया है. टोंको बस्ती में सोनू माझी की मां किराये के मकान पर रहती है. सोनू अपनी मां से मिलने गया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली और उसे घर से दबोच लिया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें