Sub title- Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा होली को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने और कुछ ट्रेनों के शुरू करने के बावजूद बिहार की ओर जा रही ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. टाटा से पटना, थावे और दानापुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें पूरी तरह फुल है. 11 मार्च, तक के लिए ट्रेनें फुल है. वहीं, वेटिंग लिस्ट 150 से 200 तक के पार चली गयी है. हालात यह है कि दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में सात मार्च से लेकर 10 मार्च तक 150 वेटिंग है, जबकि टाटा-दानापुर में 175 वेटिंग चल रहा है. टाटा थावे और टाटा कटिहार में 200 वेटिंग तक है. हालात यह है कि जनरल टिकट लेकर लोग किसी तरह ट्रेनों पर सवार हो रहे हैं. वैसे दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि अभी तीन होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की गयी है. इसमें से अधिकांश टाटानगर से होकर ही जायेगी. इसके अलावा अतिरिक्त बोगियों को भी लगाया गया है.
रांची : झारखंड सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत हारिस बिन जमां को रांची का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां पढ़ें आठ आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग.
आईपीएस अधिकारी : कहां थे : कहां गये
अनिल पालटा : रेल महानिदेशक : महानिदेशक- गृह, रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं
अनुराग गुप्ता : प्रशिक्षण महानिदेशक : महानिदेशक- अपराध अनुसंधान विभाग
प्रशांत सिंह : अपर पुलिस महानिदेशक- झारखंड सशस्त्र पुलिस : अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक- झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
मनोज कौशिक : पदस्थापन की प्रतीक्षा : पुलिस महानिरीक्षक-मुख्यालय
पंकज कंबोज : प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक : महानिरीक्षक- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
अनूप बिरथरे : पुलिस उप महानिरीक्षक- एसटीएफ : उप महानिरीक्षक, रांची
हारिस बिन जमां : सहायक पुलिस अधीक्षक, यातायात, गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक, यातायात, रांची
शुभांशु जैन : सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर, जमशेदपुर : सिटी एसपी, रांची
Jharkhand News: पाकुड़ के स्पेशल पोक्सो कोर्ट अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम राकेश कुमार की अदालत ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के बागशिशा गांव निवासी रवि कुमार साहा को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का दोषी मानते हुए 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. कोर्ट में कुल आठ गवाहों की गवाही हुई. इसके बाद कोर्ट ने अभिलेख पर उपस्थित गवाहों के बयान एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सही पाते हुए पोक्सो एक्ट की धारा-चार के तहत सजा सुनायी. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार यादव ने पक्ष रखा एवं अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक महेंद्र दास ने पक्ष रखा.
साहिबगंज : मंडलकारा में किसी बात को लेकर एक बंदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट में एक बंदी घायल हो गया. घायल बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि जेल में बंद एक बंदी और गार्ड के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच जेल में बंद एक अन्य बंदी मोहम्मद नईम अंसारी उस विवाद में बीच-बचाव करने का प्रयास किया. जिस दौरान नईम घायल हो गया. हालांकि, जेल के अधिकारी ने इस बात से इनकार किया. इधर, इलाज के दौरान आये बंदी के बारे में बताया गया कि धक्का-मुक्की के दौरान गिरकर घायल हो गया था.
बगोदर (कुमार गौरव) : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ घंघरी- मढला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि बाइक पर सवार होकर दो युवक डुमरी से बगोदर की ओर जा रहे थे. तभी जीटी रोड घंघरी- मढला के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वही एक घायल हो गया. मृतक बगोदर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी भीम महतो का 20 वर्षीय पुत्र रवि महतो बताया गया. घटना को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, इसके विरोध में लोगों ने मख्य मार्ग को जाम कर दिया. लेकिन, पुलिस के समझाने के बाद जाम खत्म किया गया.
टाटीझरिया (सोनू पांडेय) : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया पहुंची मुंबई पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग निवासी श्यामलाल महतो के 41 वर्षीय पुत्र विनय कुमार और मयूरहंड चतरा निवासी रामेश्वर रविदास के 36 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद को सिरका मोहल्ला,हजारीबाग से गिरफ्तार किया है. साइबर अपराध में शामिल युवकों को मुंबई पुलिस टीम में शामिल मरीन ड्राइव थाने के इंस्पेक्टर सचिन सिल्के, रेपड, चौहान और टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि होलंग गांव के विनय और मयूरहंड के शत्रुघ्न पर वर्ष 2022 में महाराष्ट्र के मरीन ड्राइव थाना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. वहीं, होलंग निवासी विनय के परिजनों ने बताया कि मयूरहंड का शत्रुघ्न प्रसाद विनय कुमार का क्रेडिट कार्ड उपयोग किया करता था. इससे पहले शत्रुघ्न द्वारा विनय के क्रेडिट कार्ड से 99 हजार 999 रुपये का निकासी किया था. इस रकम को वापस करने के लिए कोर्ट से एकरारनामा किया गया था.
गुमला : चैनपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ में अज्ञात अपराधियों ने इबरार खान और राहिल खान को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों घायलों को चैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल और फिर वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हमलावर अजबुल मियां उर्फ आजो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि एक अन्य हमलावर फरार है.
बरकट्ठा (हजारीबाग) : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के कोनहराखुर्द गांव स्थित जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई. इसके विरोध में लोगों जीटी रोड को चार घंटे तक जाम कर दिया. बताया गया कि बरही की ओर से रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया. जिससे बाइक सवार बरकट्ठा के डाकडीह निवासी 34 वर्षीय डीलो साव पिता फागू साव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 वर्षीय उनकी पत्नी लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसे ग्रामीणों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में घंटों जीटी रोड को जाम कर दिया. मृतक अपने घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. जिसके निधन से दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जिम्मेवारी सड़क निर्माण कार्य करा रही एजेंसी को ठहराया है. सांसद प्रतिनिधि केदार साव, पूर्व मुखिया बसंत साव ने कहा की निर्माण कार्य करा रही एजेंसी के द्वारा सुरक्षा मानक को ताक पर रख कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण आये दिन घटना घट रही है. बाद में बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी, थाना प्रभारी विक्रम कुमार, गोरहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहा ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया.
गिरिडीह : गिरिडीह झामुमो स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्थानीय झंडा मैदान पहुंचे. यहां पहुंचते ही सीएम ने वीर शहीदों के चित्र पर पुष्पअर्पित करते हुए गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
बरकट्ठा (रेयाज खान) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र की बेड़ोकला पंचायत स्थित केंदुआ गांव चचेरे भाई ने फिरौती के लिए भाई की हत्या कर दिया. पुलिस ने बच्चे का शव एक गुफा से बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, केंदुआ गांव निवासी अशोक राणा का 10 वर्षीय बेटा ओम सागर राणा 28 फरवरी से लापता था. इसको लेकर ओम सागर राणा की मां सरस्वती देवी ने बरकट्ठा थाना में अपने पुत्र के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को बताया गया कि लापता के तीन दिन बाद ओम सागर राणा के परिजन से फोन कर छह लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसके चचेरे भाई बिट्टू राणा को गिरफ्तार कर पूछताछ करना शुरू किया. पुलिस सख्ती के बाद बिट्टू ने तीन दिनों तक परिजन एवं पुलिस को कई नई-नई कहानियां सुनाकर घुमाता रहा. अंत में बिट्टू की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार तीन मार्च की रात कोल्हुवा कुदर स्थित दुलकी नदी के एक गुफा से बच्चे का शव बरामद किया. पुलिस ने मुख्य सरगना चचेरा भाई बिट्टू राणा, कांशी यादव एवं एक अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गिरिडीह : झामुमो के 50वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह पहुंचे है. बोडो स्थित हवाई अड्डा में सीएम ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. कुछ देर के बाद सीएम हेमंत सोरेन झंडा मैदान पहुंचेंगे और झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इधर, समारोह को लेकर झंडा मैदान में हजारों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता पहुंचे हैं. वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु सीएम के साथ हैं.
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 5 मार्च को रविवार होने के बावजूद ड्यूटी पर बुलाया गया है. यह साप्ताहिक छुट्टी होती है, लेकिन उसके बदले सारे कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया गया है. इसके बदले कर्मचारियों को किस दिन छुट्टी मिलेगी, यह अभी नहीं बताया गया है. दूसरी ओर, बुधवार 8 मार्च को कर्मचारियों को होली की छुट्टी दी गयी है. यह पेड होलीडे होगा.
रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई विधायक होलियाना मूड में दिखें. इस अवसर पर सीएम ने राज्यवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
चतरा : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है. 25 लाख के इनामी सैक सदस्य गौतम पासवान एवं 15 लाख के ईनामी मनोहर गंझू दस्ते का कंपनी कमांडर रामाशीष यादव उर्फ चलितर यादव उर्फ अंगद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कोल्हुआ इलाके से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ चतरा के विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार नक्सली चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित केंदुआ गांव का रहने वाला है. विगत एक जुलाई को हंटरगंज थाना क्षेत्र के लूटा फाटा इलाके में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल था. इसी ने पुलिस पार्टी को टारगेट कर गोली चलाई थी.
खलारी-मैकलुस्कीगंज रोड में बड़ा हादसा हुआ है. एसीसी कॉलोनी निवासी राहुल सेन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक वो अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. धक्के लगने के कारण उनके सिर पर गहरी चोट लगी. जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतक एसीसी हाई स्कूल के शिक्षक समर सेन का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद माता-पिता को रो रोकर बुरा हाल है.
प्रभात खबर द्वारा सदर अस्पताल साहिबगंज में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन विधिवत रूप से डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह एनडीसी अमर प्रसाद, प्रभारी सिविल सर्जन डा मोहन पासवान सहित अन्य ने किया. इस शिविर में एसपी अनुरंजन किसकोट्टा ने भी रक्तदान किया. अभी तक 7 यूनिट रक्तदान हो चुका है.
रांची. सत्ता के गलियारे का पावर ब्रोकर कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के खिलाफ मनी लाॅउंड्रिंग के मामले में इडी के विशेष कोर्ट में शुक्रवार को आरोप गठित किया गया है. मनी लाॅउंड्रिंग की धारा-3 और धारा-4 के तहत आरोप गठित किया है. अब प्रेम प्रकाश के मामले में कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा. डिस्चार्ज पिटीशन खारिज होने के बाद इडी के विशेष कोर्ट ने प्रेम प्रकाश के खिलाफ आरोप गठित किया है. इडी ने प्रेम प्रकाश को पूछताछ के बाद अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया था. इससे पहले इडी ने छापामारी के दौरान प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो सरकारी अंगरक्षकों के दो एके-47 व कारतूस आदि बरामद किये थे.
ईडी ने मनी लाउंड्रिग के लिए फर्जी पैन के सहारे कंपनी बनाने और 109.18 करोड़ रुपये की लाउंड्रिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. इस मामले में मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम व उनके पिता गेंदा राम को अभियुक्त बनाया जायेगा. इसके अलावा सीए मुकेश मित्तल और सचिन गुप्ता के नाम से फ़र्ज़ी पैन बनवानेवाले तारा चंद को अभियुक्त बनाया जायेगा. ईडी ने वीरेंद्र राम के मामले की जांच में पाया कि श्री मंटू श्याम ट्रेडर्स,अनिल कुमार गोविंद राम ट्रेडर्स और ओम ट्रेडर्स नाम कंपनियों के सहारे गेंदा राम के खाते में 4.29 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए