36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में डायन के आरोप में कुल्हाड़ी से मारकर एक महिला को किया घायल

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सिमडेगा में डायन बिसाही के आरोप में कुल्हाड़ी से मारकर एक महिला को किया घायल

सिमडेगा (मो इलियास) : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत अघरमा पंचायत के करमटोली गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक महिला को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के ही अनुज किंडो ने नशे में धुत होकर पीड़ित महिला के घर के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि, किसी तरह से पीड़िता वहां से भागकर घर के ही एक अन्य कमरे में जाकर अपने आपको बंद कर लिया. तब जाकर उसकी जान बची. घटना को अंजाम देने के बाद अनुज वहां से भाग गया. दूसरे दिन पीड़िता के पुत्र ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस द्वारा घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. वहीं, थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा .

सरायकेला में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की हुई मौत

सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क मार्ग पर चाडरी के समीप सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जामबहल दुगनी निवासी कुना कैवर्त (30 वर्ष) की मौत हो गई. बताया गया कि कुना कैवर्त बाइक से अपना ससुराल चौका जा रहा था. इसी दौरान चाडरी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगने से कुना रोड पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. घटना के कुछ देर बाद रहगीरों ने इसकी सूचना सरायकेला थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल कुना को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गुमला के जारी में पहले युवक का हाथ तोड़ा, फिर टांगी से काटकर कर दी हत्या

गुमला : जारी थाना क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बड़काडीह गांव स्थित पटना टांड़ के समीप एजाज खान (28 वर्ष) को अज्ञात अपराधियों द्वारा टांगी, लाठी और डंडा से मारकर अधमरा कर दिया और फिर काटकर उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. अपराधियों ने पहले एजाज के दोनों हाथ तोड़ दिया. इसके बाद टांगी से काटकर हत्या कर दिया. हत्या की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव, जारी थाना प्रभारी अनंत कुमार शर्मा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही शव का जांच पड़ताल शुरू कर दिया. मृतक एजाज खान के सर पर टांगी से काटा हुआ निशान है. दोनों हाथ भी अपराधियों द्वारा तोड़ दिया गया है. हत्या की खबर पूरे इलाके में लगते ही ग्रामीण मृतक एजाज खान को देखने के लिए पटना टांड़ में भारी भीड़ जमा हो गयी.

खूंटी के मुरहू में आपसी विवाद में पत्नी की हत्या, पति पर लगा आरोप

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा के कुडंबाडीह में पुलिस ने एक शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गांव की ही अमृता स्वांसी (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. उसका शव फंदे से लटका हुआ था. इस संबंध में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके पति टिकाय स्वांसी ने मारपीट कर और गला दबाकर हत्या किया है. परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. हालांकि, ससुराल वालों ने कहा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, अमृता स्वांसी का मायका सलगा है. वह ढुकु परंपरा के अनुसार टिकाय स्वांसी के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी. उनके दो बच्चे भी हैं.

चक्रधरपुर के कोटुवा पुलिया से एक युवक की गिरकर मौत, एक दिन बाद निकला शव 

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के कोटूवा गांव के एक पुलिया से गिरने से 35 वर्षीय पदमपुर गांव निवासी घनश्याम बोदरा की मौत हो गयी. एक दिन बाद युवक का शव पानी में मिला. शव मिलने की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

रांची के पूर्व विधायक ज्ञान रंजन की पत्नी विभा रंजन का दिल्ली में निधन

रांची : राज्यसभा के पूर्व सांसद और रांची के पूर्व विधायक ज्ञान रंजन की पत्नी विभा रंजन का निधन हो गया. नई दिल्ली स्थित उनके आवास में हृदय गति रूक जाने से उनका निधन हो गया. वह 69 वर्ष की थी. ज्ञान रंजन के निधन के बाद वह दिल्ली में ही रहती थी. कभी-कभार ही रांची आती थी. विभा रंजन सर्कुलर रोड स्थित महेंद्र प्रसाद महाविद्यालय की सचिव भी थी. ज्ञान रंजन के निधन के बाद इस काॅलेज का संचालन कर रही थी.

जमशेदपुर के टेल्को में एक युवक की गाोली मारकर हत्या

जमशेदपुर : टेल्को सबुज कल्याण संघ मेला घूमने आये रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया है. बताया गया कि रंजीत सिंह कुछ दिन पूर्व ही घाघीडीह सेंट्रल जेल से जमानत पर छूटा था. मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पिछले साल अप्रैल माह में जमशेदपुर पुलिस ने कुख्यात अमरनाथ गिरोह के 15 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. इनमें गिरोह का संचालक रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार भी था. रंजीत की ही निशानदेही पर उलीडीह थाना क्षेत्र से आकाश महतो उर्फ एजे आकाश, साजन मिश्रा और सौरव शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के आधार पर मानगो से अर्जुन कर्मकार, मोनू शर्मा एवं विप्लव बॉस की गिरफ्तारी हुई और अपराधियों के पास से पांच देसी पिस्तौल, 17 कट्टे, 76 जिंदा कारतूस, 53200 रुपये, दो स्कूटी, एक कार और 11 मोबाइल भी बरामद किये गये.

पुलिस के जवान में युवती को दामोदर में डूबने से बचाया

रामगढ़ : पुलिस के जवान ने साहस का पर‍िचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर दामोदर नदी में डूब रही एक युवती को बचाया. आरक्षी 104 सुधीर सिंह ने देखा क‍ि दामोदर नदी में एक युवती डूब रही है. जवान ने ब‍िना देर किए पानी में छलांग लगाई और युवती को बचा लिया. जवान के इस साहसिक कार्य की पुलिस कप्‍तान ने सराहना की. वहीं प्रशस्ति पत्र के साथ 5000 रु का पुरस्कार दिया.

रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 12020 रांची- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 13:45 बजे के स्थान पर 90 मिनट विलंब से अर्थात 15:15 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.

नाली से युवक की लाश बरामद

पलामू के हरिहरगंज शहर के बंजारी मुहल्ला स्थित कब्रिस्तान के समीप नाली से युवक की लाश बरामद की गई है. आशंका जताई जा रही कि हत्या कर शव को नाली में डाल दिया है. मृतक की पहचान सतगांवा पीपल चौक निवासी 35 वर्षीय धनेश पासवान के रूप में हुई है.

ब्राउन शुगर के साथ चतरा में पारा शिक्षक गिरफ्तार

चतरा : ड्रग पैडलरों के विरुद्ध पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ के ब्राउन सुगर के साथ पारा शिक्षक को गिरफ्तार किया है. प्रतापपुर थाना पुलिस ने योगियारा गांव से सियाराम पासवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पारा शिक्षक के घर से करीब एक किलो ब्राउन सुगर जब्त किया गया. बताते चलें कि गिरफ्तार शिक्षक प्राथमिक विद्यालय अहिरपुरवा का सचिव है. हालांकि ग्रामीण इसे फर्जी मान रहे हैं.

76 हजार सेविकाओं को मिलेगा मानदेय

आंगनबाड़ी सहायिकाओं-सेविकाओं को मानदेय देने के लिए समाज कल्याण विभाग ने जिलों को राशि का आवंटन कर दिया है. राज्य के 38 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की लगभग 76 हजार सेविकाओं-सहायिकाओं को अब मानदेय मिलेगा. इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बोकारो सेक्टर चार थाना क्षेत्र में जेवरात सहित 10 लाख की चोरी

बोकारो के सेक्टर- 4 थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बीएसएल अधिकारी के घर भीषण चोर की घटना हुई है. चोरों ने जेवरात समेत तकरीबन 10 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. घटना आवास संख्या - 4जी/1037 में रहने वाले शिशिर कुमार झा के यहां घटी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रिपोर्ट : मुकेश झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें