24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Breaking News: पलामू में जैप जवान गोली के झटके से हुआ घायल, रांची रेफर

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

पलामू में जैप जवान गोली के झटके से हुआ घायल, रांची रेफर

मेदिनीनगर : लेस्लीगंज जैप-आठ कैंप में देर शाम एक जवान हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, जैप आठ में तैनात जवान हीरालाल सहित अन्य जवानों का ट्रेनिंग चल रहा था. इस क्रम में हीरालाल को आंख में गोली से झटका लग गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकेे बाद अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के संबंध में जैप के अन्य जवानों ने बताया कि बैरल में गोली फंस गया था. निकालने के क्रम में आंख में झटका लगा है. सूचना मिलने पर पलामू एसपी चंदन सिन्हा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. वहीं, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल जवान हीरालाल को रांची रेफर किया गया है. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली है कि ट्रेनिंग के दौरान गोली फंस गया था. इसे निकालने के क्रम में जवान को झटका लगने से घायल हुआ है.

हजारीबाग के बड़कागांव में बाइक से धक्का मारने से घायल पुलिसकर्मी की हुई मौत

बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना के पुलिस कर्मी ठाकुर दयाल यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दयाल को पकड़े गये एक वारंटी द्वारा बाइक से मार दिये जाने से गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायल पुलिसकर्मी को रांची के मेडिका में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी है. बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार तिथि सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

रजरप्पा के शुभाशीष को दिल्ली में मिला महात्मा अवार्ड

रजरप्पा (सुरेंद्र/शंकर) : दिल्ली में आयोजित महात्मा अवार्ड कार्यक्रम में रजरप्पा के सोशल साइंटिस्ट शुभाशीष चक्रवर्ती को महात्मा अवार्ड से नवाजा गया. जानकारी के अनुसार, हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष डॉ शंकर कुमार सानियाल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र और गांधी जी का मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. यह अवार्ड सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री चक्रवर्ती को दिया गया. बता दें कि इससे पूर्व महात्मा गांधी के नाम पर दिये जाने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान रतन टाटा, राजश्री बिड़ला, अजीम प्रेमजी, बिंदेश्वरी पाठक सहित कई विभूतियों को मिल चुका है. शुभाशीष अपने वेतन की राशि से छऊ कला के संवर्द्धन के साथ-साथ इसके जरिये कोरोना मुक्ति, स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे मुहिमों के लिए कार्य कर रहे हैं. इस संदर्भ में श्री चक्रवर्ती ने कहा कि ऊंच-नीच, भेदभाव को भूलकर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना होगा, तब जाकर हम एक सशक्त भारत में रह सकेंगे. इससे पूर्व श्री चक्रवर्ती को भारत सरकार से फेलोशिप अवार्ड मिल चुका है. जिसके तहत उन्होंने झारखंड के आदिवासी इलाकों पर एक यात्रा वृत्तांत लिखा है. इसके अलावे मलेशिया में उन्हें गोल्डेन ग्लोब टाइगर्स अवार्ड भी मिल चुका है. श्री चक्रवर्ती संयुक्त राष्ट्र संघ में सामाजिक उत्तरदायित्व विषय पर व्याख्यान भी दे चुके हैं.

36th National Games Gujrat 2022: फाइनल में पहुंचे झारखंड के तीरंदाज गोल्डी मिश्रा

रांची : इंडियन राउंड में झारखंड के तीरंदाज गोल्डी मिश्रा व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल में प्रवेश किया है. फाइनल मैच चार अक्टूबर को होगा. गोल्डी मिश्रा का मैच पंजाब के आजाद वीर सिंह के साथ होगा. साथ ही महिला इंडियन राउंड टीम ब्रांच मेडल के लिए चार तारीख को गुजरात के साथ खेलेगी. इधर, गोल्डी मिश्रा के फाइनल में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सचिव पूर्णिमा महतो, वरीय उपाध्यक्ष नेहा महतो, बोकारो के चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी समेत समस्त तीरंदाजी परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

बोकारो के मुरपा जंगल में भालू ने हमला कर महिला को किया घायल

बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ झुमरा पहाड़ की तलहटी बड़की सिधवारा पंचायत‌ के मुरपा गांव के निकट जंगल में भालू ने एक महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान दो महिला एवं पुरुष‌ जान बचाकर भागने में सफल रहे. घायल महिला का नाम सरिता देवी (32 वर्ष) पति कौशल किस्कू है. बताया गया कि सरिता देवी गांव की‌ दो अन्य महिला एवं पुरुष‌ के साथ पास के जंगल खुखड़ी उठाने गयी थी. इसी बीच भालू ने हमला कर दिया. घटना की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता‌ कामेश्वर महतो, चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो एवं अर्जुन गंझू ने वन विभाग के रेंजर को दिया. जानकारी मिलते ही प्रभार रेंजर सुरेश राम के निर्देश पर तत्काल वन रक्षी रजा अहमद ने घायल महिला को प्राथमिक इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. घायल महिला का रांची के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान वन विभाग ने इलाज के लिए 10 हजार रुपये भी दिये.

CM हेमंत सोरेन को रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने का मिला निमंत्रण

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से श्री दुर्गापूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा, रांची के सदस्यों ने मुलाकात की. उन्होंने विजयादशमी के दिन आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए उनको आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में समिति के अध्यक्ष पंकज साहू, जय प्रसाद साहू, कंचन कुमार साहू, संजय साहू, पंचू साहू, चंदन साहू, गुड्डू साहू और रवि साहू शामिल थे.
 

10.25 बजे हटिया से खुलेगी हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 

लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस रविवार को परिवर्तित समय पर जायेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 05:55 बजे के स्थान पर सुबह 10:25 बजे हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

गैस रिफिलिंग दुकान में लगी आग

रांची के एचबी रोड स्थित गैस रिफिलिंग दुकान में आग लग गई है. आग जोरदार बतायी जा रही है. स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. वहीं इस अगजनी से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

बस-ट्रक की भिडंत में चार की मौत

हजारीबाग के बहिमार-कटकमसांडी के बीच कनोदपानी गांव में देर रात बस-ट्रक की सीधी भिडंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताते चलें कि हजारीबाग चौपारण जीटी रोड दनुआ घाटी के पास टैंकर पलटने के कारण कई बसों ने रूट बदला था. उन्हीं बसों में एक साईं राम बस कटकमसांडी हो कर गुजर रही थी. बस ओडिसा जा रही थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें