Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
बिश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर नगर परिषद और आंचलिक क्षेत्र में फलेरिया की दवा खाने से दर्जनों बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं, जहां इलाज के बाद बच्चों की तबीयत में सुधार हुआ. इस बीच ग्रामीणों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया. गुरुवार को झगरुआ मध्य विद्यालय के बच्चों को फलेरिया की दवा खिलाई गई. दवा खाने के आधा घंटे बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. बच्चे उल्टी करने लगे. देखते ही देखते बच्चों को तबीयत बिगाड़ने लगी. बताया जा रहा है कि बच्चों को ओवरडोज दवा दे दी गई थी. सीएचसी के चिकित्सक एमएम प्रसाद ने कहा कि बच्चों को हल्की परेशानी हुई थी. इलाज के बाद बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.
रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने सस्पेंड IAS अधिकारी पूजा सिघल के अस्थायी रूप से अचल संपत्तियों को अटैच किया है. इसके तहत पल्स अस्पताल, पल्स डायग्नोस्टिक सेंटर और संजीवनी के नाम पर खरीदी गयी संपत्ति को ईडी ने इसे अटैच किया है. यह प्रोविजनल अटैचमेंच है.
रांची : मांडर थाना क्षेत्र के सरगांव में पाड़हा के नाम पर जमे भीड़ ने एक व्यक्ति के निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया. इस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने ऐसा करने से मना किया, तो उपस्थित लोगों ने पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया. इस हमले में मांडर थाना के एक हवलदार और चौकीदार घायल हो गये.
झारखंड में गुरुवार से सुओ मोटो म्यूटेशन प्रणाली लागू हो जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे से रांची में होगा. यू-ट्यूब पर इसका लाइव प्रसारण होगा. प्रणाली के तहत निबंधन के तत्काल बाद जमीन के दाखिल खारिज की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के निबंधन विभाग में भी नयी व्यवस्था लागू होने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में विभागीय सचिव ने सभी उपायुक्त को पत्र भेजा है, जिसमें नयी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी है. झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अभिलेखा एवं परिमाप निदेशालय से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि भूमि के निबंधन के बाद क्रेता यानी आवेदन को दाखिल खारिज के लिए संबंधित अंचल कार्यालय में अलग से आवेदन नहीं देना पड़ेगा. इसके लिए यह नयी व्यवस्था लागू की जा रही है.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगी. बैठक एक बजे से स्टेट गेस्ट हाउस (रांची) में होगी. इसमें राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव व अन्य अधिकारी शामिल होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी रांची आ रहे हैं. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह का आज सुबह लगभग 6.30 बजे सिटी सेंटर स्थित आवास में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. 12 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ को लेकर वह रांची मेडिका में भर्ती हुए थे. बीते मंगलवार को डॉक्टरों ने उनकी हालत में सुधार होते हुए देख डिस्चार्ज कर दिया था. जिसके बाद वह घर पर ही थे. उनके बड़े पुत्र राणा प्रताप भी अमेरिका से आ चुके है. स्वर्गीय समरेश सिंह का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार सुबह 9:00 बजे उनके पैतृक गांव चंदनक्यारी में किया जाएगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए