Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह में मिनी बैंक संचालक से लूटपाट के 3 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2022 6:49 PM

लूटपाट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : प्रज्ञा केंद्र व मिनी बैंक संचालक से लूटपाट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से लूट की राशि बरामद की गयी है. इसके साथ-साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं.

आईईडी ब्लास्ट में महिला की मौत

लातेहार(चंद्रप्रकाश सिंह): झारखंड के लोहरदगा और लातेहार की सीमा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट की खबर आ रही है. इसमें एक महिला की मौत हो गयी है.

सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत

चतरा (दीनबंधु) : चतरा के गिद्धौर में कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें दो बच्चों की मौत हो गयी है, वहीं चार घायल हैं. बताया जा रहा है कि मनरेगा बीपीओ राजेश पासवान कार चला रहे थे. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है.

झारखंड की सात फुटबॉलरों का चयन

जमशेदपुर (निसार) : झारखंड के जमशेदपुर में 23 अप्रैल से 31 मई तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर में झारखंड की 7 महिला फुटबॉलरों का चयन किया गया है.

वृद्ध दंपती की गला काटकर हत्या

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिले के चैनपुर थाना स्थित बुकमा गांव में डायन-बिसाही में वृद्ध दंपती 70 वर्षीय लुंदरा चीक बड़ाइक व 65 वर्षीया फुलमा देवी की गला काटकर हत्या कर दी गयी है. आरोपी गांव की ही सुमित्रा देवी (50) है. बताया जाता है कि जब ये गहरी नींद में सोये हुए थे. तभी सुमित्रा ने टांगी से इनका गला काट डाला. दंपती की हत्या करने के बाद सुमित्रा ने रात को ही चैनपुर थाना में सरेंडर कर दिया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version