JAC 12th Arts Result 2022 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी 12वीं रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है. कला और वाणिज्य के लिए JAC 12वीं परिणाम 2022 आज शाम साढ़े चार बजे जारी किया गया. झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर उपलब्ध होगा.
मानसी साहा 474 किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग
रोहित कच्छप 467 संत जेवियर्स कॉलेज
आंचल कुमारी 465 प्लस टू स्कूल बरकागांव
प्रिया कुमारी 460 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज
वैष्णवी केसरी 459 संत जेवियर्स कॉलेज
साना इकबाल 458 गर्वमेंट प्लस टू स्कूल मिहिजाम
अंशू कुशवाहा 457 प्लस टू गंगा स्मारक हाईस्कूल गिद्धौर
यश राज 457 संत जेवियर्स कॉलेज
आकांक्षा कुमारी 457 प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल दुमका
पारखी चौबे 457 संत जेवियर्स कॉलेज
शुभम मिश्रा 456 संत जेवियर्स कॉलेज
राखी मेहता 456 आरके गर्ल्स हाईस्कूल हुसैनाबाद
प्रिया सिंह 455 संत जेवियर्स कॉलेज
ज्योति कुमारी 454 केजीबीभी भंडरा
गौरतलब है कि झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 21 जून 2022 को झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया था. जिसके बाद आज यानी 30 जून को आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित होने के बाद इन वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव किए जाएंगे.
jac.nic.in
jharresults.nic.in
झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे. हालांकि एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक होने पर आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है.
जैक 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स रिजल्ट के बाद यदि कोई स्टूडेंट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो ऐसे छात्र रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो स्टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, वे जैक बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं.
आर्ट्स फैकल्टी की बात करें, तो साल 2021में आर्ट्स के 89,593 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 80,400 छात्र परीक्षा पास कर पाये. इस तरह से 89.73 फीसदी छात्र सफल हो पाये. वहीं, लड़कियों की बात करें तो 1,19,641 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई और 1,09,401 लड़कियां पास हुई. इस तरह से 91.44 फीसदी छात्रा उत्तीर्ण हुई.
झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे. हालांकि एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक होने पर आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है.
इस बार झारखंड सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाएं आयोजित कराई गईं थी. शिक्षा विभाग ने इस बात का ख्याल रखा था कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो और छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी कोरोना से संक्रमित ना हों. इससे पहले साल 2021 में कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट पर दिए गए थे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए