India vs Sri Lanka Test भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया है. रवींद्र जडेजा ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया. बल्ले से उन्होंने नाबाद 175 रन बनाए और दोनों पारियों में नौ विकेट भी लिए.
भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रन से जीत दर्ज की है. भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने दोनों पारियों में क्रमश: 174 और 178 रन बनाए. इस प्रकार तीसरे ही दिन भारत ने पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया. विराट कोहली का 100वां टेस्ट यादगार बन गया.
आज तीसरे दिन के खेल में लंच तक श्रीलंका ने अपने सात विकेट गंवा दिये हैं. तीसरे दिन श्रीलंका के चार विकेट के नुकसान पर खेलना शुरू किया था. पहले ही सत्र में भारत ने बाकी बचे 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उसके बाद फोलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका लगा है.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करने हुए खेल के तीसरे दिन लंच से पहले ही श्रीलंका को 174 पर ऑलआउट कर दिया है. बल्ले से शानदार नाबाद 175 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए. माेहम्मद शमी को भी एक सफलता मिली.
जडेजा (228 गेंदों पर नाबाद 175 रन) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया और अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगा कर श्रीलंकाई आक्रमण को मजाक बना कर रख दिया. जडेजा ने अश्विन (61 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 130 रन, फिर शमी (20*) के साथ नौवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की.
श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 108 रन बनाये हैं और वह अभी भारत से 466 रन पीछे है. भारत की ओर से गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए. बुमराह और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की नाबाद 175 रन की पारी से विशाल स्कोर बनाने वाले भारत ने शनिवार को यहां श्रीलंका को शुरू में ही चार झटके देकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच पर दूसरे दिन ही शिकंजा कस दिया है. जडेजा के शतक तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से भारत ने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन पर समाप्त घोषित की.