GT vs LSG, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाया. फिर लखनऊ को 13.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट कर दिया.
लखनऊ को हराकर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट में दूसरी बार लखनऊ को हराया. 12 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक लेकर गुजरात की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाया. गुजरात की टीम ने फिर से प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर कब्जा कर लिया.
आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने लखनऊ की टीम को 62 रन से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गयी. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाया. फिर लखनऊ को 13.5 ओवर में ही 82 रन पर ढेर कर दिया. गुजरात की ओर से गेंदबाजी में राशिद खान ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाया. इसके अलावा अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे साई किशोर और दयाल ने दो-दो विकेट चटकाया. जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया. लखनऊ की ओर से सबसे अधिक रन दीपक हुड्डा ने बनाया. हुड्डा 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा डीकॉक और आवेश खान ने ही दहाई का आंकड़ा छुआ.
लखनऊ को 5वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मोहम्मद शमी ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. केएल राहुल 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. शमी ने केएल राहुल को विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया. लखनऊ का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 24 रन है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाया. जिसमें शुभमन गिल ने नाबाद 63 रन की पारी खेली. गिल ने 49 गेंदों का सामना किया जिसमें 7 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये. राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाया. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने दो विकेट चटकाये. जबकि होल्डर और मोहसिन खान ने एक-एक विकेट चटकाया.
लखनऊ और गुजरात के बीच मुकाबले में पांड्या बंधुओं के बीच भिड़ंत होगी. इससे पहले दोनों भाई मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे. लेकिन मौजूदा आईपीएल में हार्दिक पांड्या गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं, तो क्रुणाल पांड्या लखनऊ की टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किये गये हैं.
गुजरात के बल्लेबाजों को निरंतरता बनाये रखने की जरूरत है. उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. शुभमन गिल चमक नहीं बिखेर पाये हैं लेकिन ऋद्धिमान साहा ने अपने इरादे अच्छी तरह से जताये हैं. हाल के मैचों में हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी नहीं चल पाये थे. उन्हें टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मोड़ पर पुरानी लय हासिल करनी होगी.
केएल राहुल ने लखनऊ का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. उन्होंने अब तक 11 मैचों में 451 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल हैं. लखनऊ की टीम बल्लेबाजी में उन पर काफी निर्भर है लेकिन हाल के मैचों में क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ने अधिक जिम्मेदारी ली है जिससे राहुल का बोझ कम हुआ है. लखनऊ के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाले गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स से हार मिली थी. दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं. इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी.
गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी, लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी. इससे उसकी जगह लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया है. इन दोनों टीम के हालांकि समान 16 अंक हैं और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी.