Entertainment News Live: साउथ स्टार यश को आज कौन नहीं जानता. केजीएफ के रॉकी भाई का स्वैग ऐसा है कि उनकी एक झलक देखते ही फैंस क्रेजी हो जाते है. केजीएफ 3 का दर्शक इंतजार कर रहे है. इस बीच क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ उनकी एक तसवीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसमें दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रहे है. वहीं, बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट खूब लाइमलाइट बटोर रहे है. हाल ही में इसके कुछ कंटेस्टेंट और पिछले सीजन के कुछ लोकप्रिय स्टार्स साथ में पार्टी करते दिखे. पार्टी की तसवीरें औऱ वीडियोज सामने आए है.
सलमान खान के शो से बाहर आने के बाद आखिरकार प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता एक साथ कुछ समय बिताएंगे. अभिनेता ने इन दिनों अपने नये शो की शूटिंग में बिजी है. अब एक्ट्रेस अंकित से मिलने चंडीगढ़ पहुंची है. उन्हें हवाई अड्डे पर देखा गया, ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ एक संगीत वीडियो एल्बम में नजर आने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस 16 में प्रियंका और अंकित सबसे चर्चित जोड़ी थी और घर में कई लोगों ने मान लिया कि वे प्रेमी हैं, जिसमें एमसी स्टेन भी शामिल हैं.
फिल्मकार एस.एस. राजमौली की फिल्म “आरआरआर” को एचसीए फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म और सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म समेत चार पुरस्कारों से नवाजा गया. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (एचसीए) ने शुक्रवार रात लॉस एंजिलिस के बेवर्ली विलशायर में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ स्टंट के अलावा ऑस्कर के लिए नामित होने वाले गाने “नाटू नाटू” के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार भी मिला. राजमौली ने सर्वश्रेष्ठ स्टंट पुरस्कार ग्रहण किया. अपने संबोधन में फिल्मकार ने फिल्म की टीम की प्रशंसा की. निर्देशक ने कहा, “पूरी फिल्म में असंख्य एक्शन शॉट्स में से मुश्किल से 2-3 शॉट ऐसे थे, जहां हमने बॉडी डबल्स (स्टंटमैन) का इस्तेमाल किया. हर स्टंट अभिनेताओं ने किया. वे कमाल के लोग हैं.” राजमौली ने कहा, “यह फिल्म पूरी टीम का संयुक्त प्रयास थी. इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं. हमने इस फिल्म को बनाने के लिए 320 दिन कड़ी मेहनत की.”
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म में उनके दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए आज 1 साल हो गया. एक्ट्रेस ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, हमारी गंगू का एक साल.
कंगना रनौत अपनी बयानों को लेकर चर्चा में रहती है. कंगना फिल्मों का रिव्यू देने से भी पीछे नहीं हटते. अब उन्होंने सेल्फी पर भी राय व्यक्त की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, करण जौहर की फिल्म सेल्फी ने पहले दिन बमुश्किल 10 लाख की कमाई की है. मैंने एक भी ट्रेड या मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखता हूं, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं उसका मजाक उड़ाना या धमकाना भूल जाओ.
आलिया सिद्दीकी ने अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर! उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है. वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके ख़िलाफ़ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई है.कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी.
ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार का जादू लोगों के बीच कम होता दिख रहा है. इस साल अक्षय़ की ये सबसे पहली फिल्म थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले ही दिन मूवी ने खराब प्रदर्शन किया. sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट् की मानें तो इसने सिर्फ 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है, जिसमें हल्का फेर-बदल हो सकता है. अब देखना है मूवी वीकेंड पर क्या कमाल दिखाती है.
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट एक बार फिर से मुंबई के खार में एक पॉश रेस्तरां में साथ में पार्टी करते दिखे. इसमें विनर एमसी स्टेन, शालिन भनोट, निमृत कौर, सुम्बुल तौकीर, साजिद खान, प्रियंका चाहर चौधरी, श्रीजिता डे, सौंदर्या शर्मा, शिव ठाकरे, मान्या सिंह, विकास मानकतला शामिल हुए. पार्टी में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी साथ में नजर आए.
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर यश के साथ एक तसवीर शेयर कर लिखा, "सलाम रॉकी भाई." रिपोर्टों के अनुसार, दोनों एक शादी में मिले और उनमें दोस्ती हो गई. तस्वीर में यश काले और लाल रंग के एथनिक सूट में हैंडसम दिख रहे थे. दूसरी ओर दिनेश ने एक नेवी ब्लू जैकेट और एक मैचिंग कुर्ता में नजर आए. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, तूफान आया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए