Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 23 जनवरी को सात फेरे लेने वाले है. कपल की शादी को लेकर अलग-अलग तरह के अपडेट्स आ रहे है. अथिया और राहुल की शादी खंडाला में हो रही है. शादी की रस्में शुरू हो गई है और एक वीडियो सामने आया है. इसमें सुनील शेट्टी का घर जगमगाते दिख रहा है. वहीं, कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म कांतारा का दूसरा पार्ट आने वाला है. ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म के प्रीक्वल पर काम कर रहे है. बता दें कि इस मूवी ने दर्शकों के दिल को जीत लिया है.
22 जनवरी को दीपिका और शोएब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट फोटो पोस्ट की. तस्वीर में दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वो पीठ करके बैठे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की कैप पहनी है जिसमें 'मॉम टू बी' और 'डैड टू बी' लिखा है. शोएब ने पोस्ट के साथ लिखा, 'आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत चरण है... हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं!! जल्द ही पेरेंटहुड को अपनाने जा रहे हैं.''
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' अपने पोस्टर्स के साथ मजेदार और शानदार वाइब्स दे रही है. इस फिल्म से अनुभव सिंह बस्सी डेब्यू करने जा रहे हैं. वो भारत के एक चर्चित स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. उनकी झलक भी दर्शकों को ट्रेलर में देखने को मिलेगी. फिल्म में उनका प्रदर्शन एक सरप्राइज पैकेज है जो निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगा, लेकिन इससे पहले ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हर किसी को उनके ह्यूमरस अंदाज देखने का मौका मिलेगा.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दावा किया है कि सुपरस्टार ने उन्हें देर रात फोन किया है. दरअसल असम के सीएम ने एक दिन पहले बयान जारी कर कहा था कि, ‘‘शाहरुख कौन हैं? मैं उनके और उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता.’’ शाहरुख खान से बात करने की पुष्टि करते हुए सरमा ने रविवार को ट्विटर पर लिखा: “बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (@iamsrk) ने मुझे फोन किया और हमने देर रात 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो."
अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar 2 box office collection) के सामने किसी भी फिल्म का टिकना मुश्किल सा लग रहा है. जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने एवेंजर्स एंडगेम के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है. अवतार 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (NBOC) ₹368.20 करोड़ है जबकि एवेंजर्स एंडगेम का ₹367 करोड़ है. तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, #Avatar2 ने इतिहास रचते हुए एवेंजर्स एंडगेम के लाइफटाइम बिजनेस को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की तरफ से सिर्फ 100 मेहमान शामिल होंगे. कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी में बॉलीवुड के कई बड़े नाम नजर नहीं आएंगे क्योंकि ये कपल मुख्य रूप से इसे परिवार तक ही सीमित रख रहा है. जूम डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, हफ्ते बाद एक बड़ा रिसेप्शन होगा. कपल के एक करीबी दोस्त के अनुसार, मई में आईपीएल खत्म होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के दिग्गजों के लिए एक बड़ी शादी की प्लानिंग बनाई गई है. शादी 23 जनवरी को है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 का पहला लुक गुरुवार यानी 26 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है और इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस एक बार फिर तारा और सकीना की कहानी को पर्दे पर देख पायेंगे.
फिल्म कांतारा का प्रीक्वल आने वाला है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो निर्माता विजय किरागंदूर जिन्होंने होम्बले फिल्म्स के तहत कांतारा का निर्माण किया ने इस बात की पुष्टि की. विजय ने खुलासा किया कि दूसरा भाग ब्लॉकबस्टर आउटिंग का प्रीक्वल होगा. ऋषभ शेट्टी ने परियोजना के लिए स्क्रिप्टिंग शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि ऋषभ जून में शूटिंग शुरू करने का प्लान बना रहे है. हमारा इरादा फिल्म को अगले साल अप्रैल या मई में पूरे भारत में रिलीज करने का है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी में 100 से कम मेहमान शामिल होंगे, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे. इस बीच सुनील शेट्टी का सुंदर खंडाला घर जगमगा उठा है, जहां कपल सात फेरे लेने वाले है. रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और राहुल ने अपनी शादी के लिए 'नो फोन पॉलिसी' का विकल्प चुना है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए