Jawan Movie Review LIVE Updates: पठान की ऐतिहासिक सफलता के बाद, शाहरुख खान एटली द्वारा निर्देशित जवान के साथ वापस आ गए हैं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फैंस मूवी को लेकर काफीव ज्यादा एक्साइटेड है. फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर हैं. एक्शन से भरपूर इस मनोरंजक फिल्म को सीबीएफसी द्वारा 169 मिनट (2 घंटे 49 मिनट) के स्वीकृत रन टाइम के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया है. फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजयबालन की मानें तो एक्शन फिल्म पहले ही दुनिया भर में 51.17 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यहां जानें फिल्म से जुड़े पल-पल की अपडेट्स...
शाहरुख खान की जवान को प्रभात खबर ने 3 रेटिंग स्टार दिए. शाहरुख़ खान एक मैजिक का नाम है. एक बार फिर वह इस फिल्म से साबित करते हैं. यह उनका व्यक्तित्व ही है, जो इस तरह की फिल्म के साथ अकेले अपने दम पर न्याय करता है. फिल्म में वह दोहरी भूमिका में है. दोनों ही किरदारों को उन्होंने अलग-अलग अंदाज में निभाया है.उन्होंने लुक, बॉडी लैंग्वेज और संवाद अदाएगी में फर्क रखा है.लेकिन शाहरुख़ खान का ओल्डर वर्जन दिल जीत ले जाता है. यह कहना गलत ना होगा.नयनतारा ने प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका को निभाया है.विजय सेतुपति भी अपने रोल में जमे हैं. सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि सहित बाकी की अभिनेत्रियों ने अपनी भूमिका के साथ बखूबी न्याय किया है. दीपिका पादुकोण छोटी भूमिका में भी याद रह जाती हैं. संजय दत्त का भी कैमियो रोचक है.
जवान ओटीटी पर कब रिलीज होगी और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वैसे आपको बता दें कि यह फिल्म जल्द ही अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज़्नी+, हॉटस्टार, ज़ी5, वूट और सोनीलिव जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी देखने के लिए उपलब्ध होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के इन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं. ऐसे में अगर आप सिनेमाघरों में नहीं जाना चाहते तो ओटीटी पर एंजॉय करें. खबर है कि जवान के सैटेलाइट राइट्स 250 करोड़ के भारी भरकम रुपये में बेचे गए हैं. जिसमें डिजिटल अधिकार, उपग्रह प्रसारण और संगीत अधिकार शामिल हैं.