Entertainment News LIVE Updates:अर्जुन कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे है. उनके बर्थडे पर उनकी कजिन सोनम कपूर ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया. वहीं, करीना कपूर खान इन दिनों पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
आयुष्मान खुराना की अनेक अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग एक महीने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है. प्लेटफॉर्म ने घोषणा की और फिल्म से आयुष्मान का एक पोस्टर साझा किया. कैप्शन में लिखा गया है कि “अनेक बाधाएं, एक लक्ष्य! अनेक 26 जून को आएगा, केवल नेटफ्लिक्स पर.”
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वो सोफे पर बैठकर पोज देती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे नए @Skechersindia स्ट्रीट रेडी किक से आगे नहीं बढ़ सकते! जब मैं पहले से ही गुलाबी रंग में सुंदर हूं तो मुझे और क्या चाहिए.
दिग्ग्ज एक्ट्रेस नीतू कपूर अपनी लेटेस्ट फिल्म जुगजुग जीयो की सफलता को इंज्वॉय कर रही हैं जो लंबे अंतराल के बाद सिनेमा में उनकी वापसी की प्रतीक है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर और रिद्धिमा के साथ एक तसवीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रील से रियल वर्ल्ड तक !! मेरे फेवरेट." रिद्धिमा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हम आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. फोटो पर कई फैंस ने दिल खोलकर कमेंट किए.
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप को पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने गिफ्ट दिया. किच्चा ने इसकी तसवीर शेयर कर लिखा, wohhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh…क्या रविवार है .. इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए थैंक्यू सर. वाह... इसकी उम्मीद नहीं थी. यह एक क्लासिक पीस है और मैं अभी खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस कर रहा हूं. शुक्रिया शुक्रिया."
रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. वाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ सेल्फी पोस्ट की है, जो एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, एक और केवल S H A M S H E R A के साथ. फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे है. बता दें कि फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.
अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में कपल पेरिस में वेकेशन एंजॉय करते दिख रहे है. बैकग्राउंड में एफिल टॉवर दिख रहा है और वो उसके साथ पोज देते हुए सेल्फी ले रहे है.
करीना कपूर ने लंदन से अपने वेकेशन की तसवीरें शेयर की है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने पति सैफ अली खान और तैमूर के साथ तसवीरें शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ हाइड पार्क में रॉक बैंड द रोलिंग स्टोन्स के एक संगीत कार्यक्रम में भाग लिया.
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कजिन भाई अर्जुन कपूर को जन्मदिन की बधाई दी. एक्ट्रेस ने कुछ अनसीन तसवीरें शेयर की है, जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है. एक फोटो तो उनके बचपन की है और उसमें एक्टर बहुत क्यूट लग रहे है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए