DC vs RR IPL 2022 Live Score: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हो रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 223 रन का लक्ष्य दिया है. दिल्ली 15 रन से मुकाबला हार गया.
आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 15 रन से हार गयी है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया. इस शतक की बदौलत राजस्थान ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 222 रन बनाया.
सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के शतक और देवदत्त पडिकल के अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. राजस्थान ने दिल्ली को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य दिया है. बटलर ने 116 रन बनाए. जबकि देवदत्त पडिकल ने 54 रनों की पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंद पर तेज 46 रन बनाए.
जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने 58 गेंद पर 101 रन बना लिए हैं. अपनी पारी में बटलर ने 8 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. 2016 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने एक सीजन में चार शतक लगाए थे. बटलर अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक शतक दूर हैं.
16वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. यह इस आईपीएल सीजन का उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने 35 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान संजू सैमसन आए हैं. दूसरी छोर पर जोस बटलर शतक के बेहद करीब हैं. बटलर 99 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. 11 ओवर तक राजस्थान का एक भी विकेट नहीं गिरा है. दूसरे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं. 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 104 रन पर पहुंच गया है. बटलर ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करना चाहेगी. पिछले मैच में भी राजस्थान रॉयल्स ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. जोस बटलर ने आईपीएल का दूसरा शतक जड़ा था.
वानखेड़े स्टेडियम एक अच्छा स्कोरिंग मैदान है. पहली पारी का औसत 192 है जबकि दूसरी पारी का औसत 184 है. स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पिछला मैच आरसीबी बनाम डीसी मैच था, जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 से अधिक का स्कोर पोस्ट किया था. डीसी ने कुल 170+ के साथ जवाब दिया. डीसी बनाम आरआर मैच भी एक उच्च स्कोरिंग होने की उम्मीद है.
DC vs RR IPL 2022 Live Score: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. अंक तालिका में दिल्ली जहां छठे नंबर पर है, वहीं राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है.