DC vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 64 में मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाया. फिर 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर पंजाब को केवल 142 रन पर रोक दिया. दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.
पंजाब को हराकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ की संभावना को जीवंत रखा है. दिल्ली की टीम इस जीत के बाद 14 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. पंबकि पंजाब की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
दिल्ली कैपटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवंत रखा है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाया. फिर पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 9 झटका देकर केवल 142 रन पर रोक दिया. दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श और शार्दुल ठाकुर की बड़ी भूमिका रही. मार्श ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और 63 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. फिर गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाये. पंजाब की ओर से बल्लेबाजी में जिमेश शर्मा ने सबसे अधिक 44 रन बनाये, जबकि बेयरस्टो ने 28, धवन ने 19 और राहुल चाहर ने नाबाद 25 रन की पारी खेली.
मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दमपर दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 159 रन बनाया. मार्श ने 48 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाये. जबकि सरफराज खान ने 32 और ललित यादप ने 24 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब की ओर से अर्शदीप और लिविंगस्टोन ने तीन-तीन विकेट चटकाये. जबकि रबाडा ने एक विकेट लिया.
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर शून्य पर आउट हुए. उन्हें लिविंगस्टोन ने आउट किया. उसके बाद सरफराज खान और मिशेल मार्श ने तूफानी पारी खेली. लेकिन अर्शदीप सिंह ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सरफाराज को 32 के स्कोर पर राहुल चाहर के हाथों कैच कराया. सरफराज ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का जमाया.
दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान तापमान 28 डिग्री के आस-पास रह सकती है, जबकि आद्रता 79 प्रतिशत और हवा 17 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस मैदान पर अबतक मौजूदा आईपीएल के 18 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें अधिकतर मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. इसलिए यहां जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. वैसे भी यहां रात में ओस की बड़ी भूमिका हो सकती है.
दिल्ली और पंजाब के बीच आज का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल काफी छोटा ग्राउंड है और यहां बल्लेबाजों को अच्छी-खासी मदद मिलती है. आउटफील्ड काफी फास्ट है. इस पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद तो नहीं मिलेगी, लेकिन स्पिनरों को अच्छी मदद मिल सकती है. इस ग्राउंड पर 180 से कम का स्कोर सुरक्षित नहीं है.
दिल्ली के लिए यह राहत की बात है कि मिशेल मार्श अंतत: लय में लौट गए हैं. इस आक्रामक ऑलराउंडर ने रॉयल्स के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की सफलता के लिए उनकी और वॉर्नर की भूमिका अहम रहेगी. कप्तान ऋषभ पंत पर भी सभी की नजरें रहेंगी. पंत ने रॉयल्स के खिलाफ चार गेंद की पारी के दौरान दो छक्के मारे लेकिन अब तक मैच विजेता पारी नहीं खेल पाए हैं जिसमें वह सक्षम हैं. रोवमैन पावेल ने चौके और छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का परिचय दिया है और दिखाया है कि शीर्ष क्रम से मदद मिलने पर वह टीम को मैच जिता सकते हैं.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काफी अच्छी लय में हैं लेकिन दूसरा सलामी बल्लेबाज टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मनदीप सिंह और श्रीकर भरत ने पृथ्वी शॉ की गैरमौजूदगी में निराश किया है. टाइफाइड से उबर रहे पृथ्वी भी हालांकि मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पृथ्वी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में एक-दूसरे को हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के इरादे से उतरेंगी. दोनों ही टीम मौजूदा सत्र में अब तक लगातार दो मैच नहीं जीत पायी हैं और दोनों ही टीम एक और मुकाबला हारने की स्थिति में भी नहीं हैं. पंजाब की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.023 है. दिल्ली की टीम के भी 12 ही अंक हैं लेकिन प्लस 0.210 के अच्छे नेट रन रेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर है जिससे उसे दो या अधिक टीम के समान अंक होने की स्थिति में फायदा मिल सकता है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए