DC vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया. पंजाब किंग्स ने 115 रन पर ऑल आउट हो गयी थी. फिर दिल्ली ने वॉर्नर के 60 और शॉ के 41 रनों की पारी के दम पर 10.3 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया. पंजाब को दिल्ली ने पहले 115 पर ऑल आउट किया. फिर 10.3 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 119 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाये. जबकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 30 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली. शरफराज 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब की ओर से केवल राहुल चाहर ने एक विकेट चटकाया. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है.