CSK vs RCB, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 160 रन बनाया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में 13 रन से हरा दिया. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 160 रन ही बनाया. इस हार के बाद चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका लगा है. आरसीबी की जीत में लोमरोर की 42 रन की तूफानी पारी और हर्षल पटेल के तीन विकेट की बड़ी भूमिका रही. चेन्नई की ओर से कॉनवे ने सबसे अधिक 56 रन बनाया. जबकि गायकवाड़ ने 28 और मोईन अली ने 38 रनों की पारी खेली. बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.
लोमरोर की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेेट खोकर 173 रन का स्कोर बनाया. आरसीबी की ओर से लोमरोर ने 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाया. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी आखिरी दो ओवर में 17 गेंदों का सामना किया और 1 चौके व दो छक्कों की मदद से तूफानी 26 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 30, फाफ ने 38 और पाटीदार ने 21 रन की पारी खेली. चेन्नई की ओर से तीक्षणा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि मोईन अली ने दो और प्रिटोरियस ने एक विकेट चटकाये.
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कमान फिर संभालने के बाद जीत दर्ज की है तो यह भी देखना होगा कि क्या वह जीत की लय कायम रख पाते हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को फिर कमान सौंपी गई जिसके बाद सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया.