CSKvs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हराया. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 176 रन ही बना पायी.
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में 11 रन से हराया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नईकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 176 रन ही बना पायी. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन रायुडू ने बनाया. रायुडू ने 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रन बनाया. जबकि गायकवाड़ ने 30 रनों की पारी खेली. पंजाब की ओर से ऋषि धवन और रबाडा ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिये. पंजाब की ओर से शिखर धवन ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 59 गेंदों का सामन किया, जिसमें 9 चौके और दो छक्के जमाये. जबकि राजपक्षे ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली.
शिखर धवन की तूफानी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाया. धवन ने 59 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाया. जबकि भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये. कप्तान मयंक अग्रवाल ने 18 रन बनाये. लिविंगस्टोन ने 19 रन की विस्फोटक पारी खेली. चेन्नई की ओर से तीक्षणा ने एक और ब्रावो ने दो विकेट चटकाये. पंजाब का पहला विकेट 37 पर गिरा था, उसके बाद राजपक्षे और धवन ने 110 रनों की लंबी साझेदारी निभायी और टीम को बड़े लक्ष्य का पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभायी.
9 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 63 रन है. इस समय भानुका राजपक्षे और शिखर धवन मैदान पर जमे हुए हैं. भानुका को जडेजा की गेंद पर दूसरी बार जीवनदान मिला. पहले बार ऋतुराज गायकवाड़ ने कैप ड्रॉप किया था, फिर 9वें ओवर में बाउंड्री के पास मिशेल सेंटनर ने कैच छोड़ दिया.
चेन्नई की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी रही है लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने तीन विकेट चटकाये. वहीं पुराने सिपाही ड्वेन ब्रावो ने भी अपनी उपयोगिता साबित की. कप्तान जडेजा बल्ले या गेंद किसी से भी प्रभावित नहीं कर सके हैं. टीम को दीपक चाहर और एडम मिल्ने की कमी खल रही है हालांकि श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा ने अच्छी गेंदबाजी की है.
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर तीन विकेट से मिली शानदार जीत और उसमें ‘धोनी के धमाल' ने चेन्नई के लिये टॉनिक का काम किया होगा. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर' क्यों कहा जाता है. आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर उन्होंने टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई.
पंजाब आईपीएल अंकतालिका में आठवें स्थान पर है और चेन्नई नौवें स्थान पर है. गत चैम्पियन चेन्नई इस सत्र में किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. वह उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाई जिसके लिये उसे जाना जाता है और कप्तान रविंद्र जडेजा मोर्चे से अगुवाई करने में नाकाम रहे हैं.
एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के करिश्मे पर उम्मीदें लगाये चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे कई मोर्चों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. चेन्नई ने अभी तक सात में से दो ही मैच जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स ने सात में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है.