Breaking News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किया गया. जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिये इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे, उसी समय उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ा. दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्ष की कूनो नेशनल पार्क में मौत हो गई है. यह अब तक की तीसरी मौत है. मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने यह जानकारी दी. पढ़ते रहें प्रभात खबर.
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी. इस दौरान शहर में संक्रमण दर 3.27 प्रतिशत रही.
इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, इमरान खान पाकिस्तानी सेना को बदनाम किया. संस्थानों पर लगातार हमले कर रहे थे. इमरान खान ने धर्म को राजनीतिक हथियार बनाया. सफेद झूठ और गलतबयानी इमरान खान की पहचान है.
इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था. इसी दौरान कोर्टरूम से उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये जाने के बाद उन्हें रावलपिंडी के एनएबी दफ्तर ले जाया गया है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज तमिलनाडु पीएफआई आपराधिक साजिश मामले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कदम के साथ, एनआईए ने मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां एक दिन पहले तमिलनाडु के थेनी, डिंडीगुल, मदुरै और चेन्नई जिलों में छह स्थानों पर एजेंसी द्वारा की गई तलाशी के बाद की गईं.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का दावा है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था और वह घायल हो गए हैं.
ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक जंगल में पुलिस ने गोलीबारी के दौरान कम से कम तीन माओवादियों को मार गिराया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना सुबह हुई, जब इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील के. बंसल ने बताया कि तीन माओवादियों को मार गिराया गया है और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक का एक अधिकारी गोलीबारी में घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को बोलांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीजीपी ने कहा कि कालाहांडी-कंधमाल जिलों की सीमा से सटे वन क्षेत्रों में तलाश अभियान अब भी जारी है.
नौका हादसा मामले पर केरल हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया है. तानुर नौका हादसा को लेकर केरल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि अधिकारी कहां हैं, वे क्या कर रहे हैं? हाईकोर्ट ने दुर्घटना को स्तब्ध कर देने वाली और दिल दहलाने वाली बताया. कोर्ट ने कहा कि इस हादसे को भुलाया नहीं जाएगा.
दिल्ली के दक्षिण पश्चिम हिस्से में दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में मंगलवार को तड़के आग लग गई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बारे में सूचना तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और भंडार कक्ष में फैली थी, जिन पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे काबू पा लिया गया.
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है. टीवी न्यूज के मुताबिक, मंगलवार की सुबह खरगोन में एक बस पुल से गिर गई. इस सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 सवारी घायल बताए जा रहे हैं.
बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ आज मंगलवार 9 मई को सुनवाई कर सकती है. पिछली सुनवाई के दौरान पीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए नौ मई की तारीख तय की, क्योंकि रिहा हुए दोषियों के कई वकीलों ने कहा कि उन्हें बिलकिस बानो की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी दिल्ली से एक विमान से उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से माउंट आबू जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह ‘सर्वोदय संगम’ शिविर में शामिल होंगे.
ओडिशा के संबलपुर शहर में ऑडियो संदेशों को लेकर संघर्ष हुआ, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की देर रात शहर के धनुपाली थाना क्षेत्र के कुंभरपाड़ा इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि इलाके के एक व्यक्ति ने एक ऑडियो संदेश अपने एक पड़ोसी को फेसबुक मैसेंजर पर भेजा और इस संदेश में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस के अनुसार, इसके बाद पड़ोसी ने संदेश भेजने वाले व्यक्ति को ‘ब्लॉक’ कर दिया. पुलिस ने बताया कि संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के परिवार के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की और फिर उनमें संघर्ष हो गया. संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में भारतीय मूल के 68 वर्षीय डॉक्टर पर 12 महीने के दौरान नियमित जांच के दौरान अपनी चार महिला मरीजों के यौन शोषण के कई आरोप लगाए गए हैं. न्याय विभाग ने कहा कि जॉर्जिया में वेटरंस अफेयर्स मेडिकल सेंटर में काम करने वाले राजेश मोतीभाई पटेल पर कानून के तहत काम करते हुए अपने मरीजों की शारीरिक शुचिता कायम रखने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करने और अवांछित यौन संपर्क बनाने का आरोप है. अमेरिकी अटॉर्नी रयान के. बुचानन ने कहा कि राजेश मोतीभाई पटेल ने 2019 और 2020 के बीच अपनी महिला मरीजों का कथित तौर पर यौन शोषण किया और अपनी देखरेख में मरीजों को नुकसान न पहुंचाने की अपनी शपथ का उल्लंघन किया.
महाराष्ट्र में नागपुर जिले के बुटीबोरी औद्योगिकी क्षेत्र में एक कपड़ा कंपनी के 2,000 से अधिक कामगारों का प्रदर्शन सोमवार को पथराव होने के बाद हिंसक हो गया. इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक पद के एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मोरारजी टेक्सटाइल्स कंपनी के कर्मियों ने प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर पथराव किया, जिसके कारण पुलिस उपाधीक्षक भीमराव तेले और उपनिरीक्षक पीएसआई जगदीश पालीवार के सिर पर चोटें आईं. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हिंसा प्रभावित मणिपुर से मध्य प्रदेश के कुल 24 छात्रों को मंगलवार को विमान से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली लाया जाएगा और बाद में उन्हें मध्य प्रदेश के चार शहरों में ले जाया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एनआईटी, आईआईआईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और मणिपुर के कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के 24 छात्रों को एलायंस एयर की उड़ान से इंफाल से गुवाहाटी और फिर दिल्ली लाया जाएगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए