Breaking News Live : जानेमाने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार (9 मार्च) की सुबह अंतिम सांस ली. BRS के सांसद और विधायकों की संयुक्त बैठक 10 मार्च को होगी. महाराष्ट्र का बजट आज पेश होने वाला है. AAP विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उपेन्द्र कुशवाहा को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. देश विदेश की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ
बेंगलुरु में लोकायुक्त के सामने बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा पेश हुए. लोकायुक्त की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 3 मार्च को उनके पुत्र प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
मनीष को पहले CBI ने गिरफ्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते. तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया. इनका एक ही मकसद है - मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज नये फर्जी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.
दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पश्चिमी तट से समुद्र की ओर छोटी दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ’ ने कहा कि मिसाइल को पश्चिमी तटीय शहर नम्पो के आसपास के इलाके से दागा गया. हालांकि दक्षिण कोरिया की सेना ने अभी यह नहीं बताया है कि मिसाइल कितनी दूरी तक गई.
आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय(ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया. हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन. उन्होंने कहा कि हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे.
अफगानिस्तान के बल्ख से बम धमाके की खबर आ रही है. इस धमाके में बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर दाऊद मुजामिल की मौत की सूचना है. यहां के पुलिस कमांड के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने इस बाबत जानकारी दी और कहा कि धमाका एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ. अभी तक किसी भी समूह ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हमारा बांग्लादेश के साथ बहुत ही अच्छा संबंध है जिससे त्रिपुरा का व्यापार काफी हद तक बढ़ेगा. हम लोगों ने त्रिपुरा में बहुमत के साथ सरकार बनाई इसके लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं. मैं चाहता हूं कि यहां पर और अच्छी कानून-व्यवस्था हो.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोहन पोटाई का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पोटाई के करीबी अकबर राम कोर्राम ने बताया कि 65 वर्षीय पोटाई पिछले छह-सात महीनों से गले से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे.
दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मौत के मामले में जांच करेगी. अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि इसका मलाल पूरी जिंदगी रहेगा कि वो कम उम्र में चले गए. वो बहुत ही अच्छे अभिनेता थे, हम दोनों निम्न वर्गीय परिवार से हैं और हमने अपने मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। हमें गर्व होता है कि हमें इस शहर ने मौका दिया.
मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए ED की टीम तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है. इधर आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों को 'निराधार' बताते हुए दिल्ली जेल अधिकारियों ने कहा है सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या एक के वार्ड में रखा गया है, जहां कैदियों की न्यूनतम संख्या है और कोई गैंगस्टर नहीं है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा से मुठभेड़ की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. संयुक्त टीम की कार्रवाई में 5-6 नक्सली के घायल होने की खबर है. नक्सलियों को मुठभेड़ स्थल से भागते हुए देखा गया है. बीजीएल और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये हैं और इलाके में तलाशी चल रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभिनेता, निर्देशक व लेखक सतीश कौशिक की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना, ओम शांति...
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. PM नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखेंगे.
सरकार द्वारा रैली आयोजित करने पर लगी रोक का उल्लंघन कर यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर बुधवार को एकत्र हुए उनके समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के अलावा पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार (9 मार्च) की सुबह अंतिम सांस ली. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी. सतीश कौशिक एक अभिनेता, कॉमेडियन, पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता थे. उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था. बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए