18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News: Alt News के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Breaking News Updates: जी7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से आग्रह किया कि हमें जलवायु के अनुरूप खुद को ढालना होगा. बेहतर भविष्य के लिए जलवायु को बचाने में निवेश करना होगा. महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच अब भाजपा भी सक्रिय हो गयी है. देवेंद्र फडणवीस के आवास पर अहम बैठक हुई.

लाइव अपडेट

गुजरात से भाजपा प्रतिनिधिमंडल केजरीवाल के दिल्ली मॉडल का ‘निरीक्षण’ करेगा

गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल का ‘निरीक्षण’ करने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करेगा. भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष और गुजरात से भाजपा के विधायक शामिल होंगे. गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी (आप) राज्य में अपना आधार बनाने की कोशिश कर रही है.

पूर्वी यूक्रेन के भीड़भाड़ वाले मॉल पर मिसाइल से हमला

पूर्वी यूक्रेन के भीड़भाड़ वाले मॉल में मिसाइल से हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की मौतें भी हुईं हैं. इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है.

Alt News के सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Alt News के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुबैर को आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.

जेएनयूटीए ने सीतलवाड़ को रिहा करने की मांग की

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने 2002 के गुजरात दंगों में झूठे सबूत प्रस्तुत करने के आरोप में गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते द्वारा गिरफ्तार की गयी सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को रिहा करने की मांग की. जेएनयूटीए की ओर से रविवार को जारी एक बयान में लोगों से सीतलवाड़ के समर्थन में खड़े होने की अपील की गयी है. गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद में अपराध शाखा के निरीक्षक डीबी बराड़ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शनिवार को सीतलवाड़ को मुंबई के जुहू इलाके में उनके घर से हिरासत में लिया था. प्राथमिकी में सीतलवाड़ पर गुजरात दंगों के सिलसिले में आपराधिक साजिश, जालसाजी और निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए अदालत में झूठे सबूत पेश करने का आरोप लगाया गया है.

समर्थन के लिए भाजपा के पुराने साथियों से संपर्क करेंगे यशवंत सिन्हा

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को कहा कि वह समर्थन के लिए भाजपा में अपने पुराने सहयोगियों से संपर्क करेंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रतीकात्मक राजनीति’ का हिस्सा करार दिया. कहा कि वह पिछड़े समुदायों के कल्याण के संदर्भ में मोदी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड पर चुनाव लड़ेंगे. यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र का अभाव है.

अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को चार दिन में 94,000 से अधिक आवेदन मिले

भारतीय वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के चार दिन के अंदर 94,281 आवेदन मिले हैं. योजना की घोषणा 14 जून को की गयी थी, जिसके बाद इसके खिलाफ कई राज्यों में करीब एक सप्ताह तक हिंसक प्रदर्शन हुए. कई विपक्षी दल इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने ट्विटर पर लिखा, ‘(सोमवार को) सुबह 10:30 बजे तक कुल 94,281 लोगों ने अग्निवीर वायु के लिए आवेदन किया है.’ वायुसेना को योजना के तहत रविवार तक 56,960 आवेदन मिले थे. सरकार ने कहा है कि योजना के तहत साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के बीच के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में शामिल किया जायेगा और उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में शामिल किया जायेगा.

नागपुर कांग्रेस का अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन

तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र की नयी अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नागपुर के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किये. अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित प्रदर्शनों में युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई), सेवा दल और महिला कांग्रेस जैसी इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव बंटी शेलके के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोक दिया और पुलिस द्वारा उन्हें हटाये जाने के बाद ट्रेन आगे रवाना हुई.

G7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

जी7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से आग्रह किया कि हमें जलवायु के अनुरूप खुद को ढालना होगा. बेहतर भविष्य के लिए जलवायु को बचाने में निवेश करना होगा. जी7 के जलवायु, ऊर्जा एवं स्वास्थ्य से जुड़े सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय को बताया कि भारत किस तरह से ग्रीन ग्रोथ, क्लीन एनर्जी, सस्टेनेबल लाइफस्टाइल और विश्व की बेहतरी के लिए काम कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ायी गयी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है. सत्येंद्र जैन को मनी लाउंडरिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. कोरोना से संक्रमित होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं और सीबीआई अब तक उनसे पूछताछ नहीं कर पायी है.

G7 शिखर सम्मेलन में मोदी से मिलने गये अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन चलकर उनके पास पहुंचे. हाथ मिलाया और उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी इन दिनों जर्मनी के स्क्लोस एलमाऊ में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं.

अग्निपथ योजना में सैनिकों का भविष्य अनिश्चित, रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करे सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत सैनिकों का भविष्य अनिश्चित है. केंद्र को सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष करनी चाहिए.

मुकुल राय ने पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के चेयरमैन पोस्ट से दिया इस्तीफा

मुकुल राय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के चेयरमैन पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे मुकुल राय को ममता बनर्जी ने बनवाया था लोक लेखा समिति का अध्यक्ष.

साइबर हमले से ईरान की इस्पात कंपनी में उत्पादन बंद

ईरान की सबसे बड़ी इस्पात कंपनियों में एक ने सोमवार को कहा कि साइबर हमला होने के बाद उसे उत्पादन रोकने के लिए बाध्य होना पड़ा है. यह हाल के समय में देश के रणनीतिक औद्योगिक क्षेत्र पर किये गये सबसे बड़े साइबर हमलों में एक है. सरकारी खुजेस्तान स्टील कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘साइबर हमले’ के बाद विशेषज्ञों ने तय किया कि कंपनी ‘तकनीकी समस्या के चलते अपना परिचालन जारी नहीं रख पायेगी और उसे अगले नोटिस तक बंद रखा जायेगा.’

शिवसेना के बागी विधायकों ने क्‍या कहा

शिवसेना के बागी विधायकों ने न्यायालय के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे नीत समूह ‘अल्पमत' में है और सरकारी तंत्र को ‘नष्ट करने की कोशिश' कर रहा है.

रूसी सामानों पर नये शुल्क बढ़ाएंगे: अमेरिकी अधिकारी

अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि जी7 नेता मास्को की तेल कमाई पर मूल्य सीमा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. रूसी सामानों पर नये शुल्क बढ़ाएंगे.

संजय राउत की प्रतिक्रिया

संजय राउत ने ईडी के समन को ‘साजिश' करार दिया है. उन्होंने कहा है कि वह गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे जहां शिवसेना के बागी विधायकों ने डेरा डाला है. संजय राउत ने ट्वीट किया कि मुझे अभी पता चला है कि ED ने मुझे तलब किया है. महाराष्ट्र में ये बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. भले ही आप मुझे मार दें लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं लूंगा. मुझे गिरफ्तार करो!"

महाराष्‍ट्र में किसे कौन सा विभाग दिया गया

एकनाथ शिंदे के शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग (सार्वजनिक उपक्रम) सुभाष देसाई को फिर से सौंपा गया. गुलाबराव पाटिल का जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग अनिल परब को दिया गया। संदीपनराव भुमरे को दादाजी भूसे का कृषि विभाग दिया गया. उदय सामंत का उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, आदित्य ठाकरे को फिर से सौंपा गया.

महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को आवंटित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए नौ मंत्रियों के विभाग अन्य मंत्रियों को आवंटित कर दिये हैं.

यह दो विचारधाराओं की लड़ाई

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि यह दो व्यक्तियों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है.

संजय राउत को ईडी की समन

शिवसेना नेता संजय राउत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें. राउत के खिलाफ ईडी ने समन जारी किया है. बताया जा रहा है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने समन जारी किया है.

यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी पहुंचे थे.

1 जुलाई से बिजली फ्री

पंजाब में भगवंत मान सरकार का पहला बजट पेश हो गया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए बताया कि, 1 जुलाई से प्रदेश में मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा.

यशवंत सिन्हा दाखिल करेंगे नामांकन

विपक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन.

एकनाथ शिंदे कर सकते हैं अहम बैठक

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे असम में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि, वो आज गुवाहाटी में एक बैठक कर सकते हैं. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक गुवाहाटी के एक होटल में आयोजित होने की बात सामने आ रही है.

संजय राउत ने दी सफाई

अपने 'ज़िंदा लाश' बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका जमीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? ज़िंदा लाश। यह राममनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैंने सत्य कहा है.

राज ठाकरे के संपर्क में एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से दो बार फोन पर बात की है. शिंदे ने ठाकरे से महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति के बारे में बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. इस बात की पुष्टि मनसे के एक नेता ने की है.

चीनी पिस्टल के साथ एक आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के डोडा में चीनी पिस्टल के साथ एक आतंकी गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से अन्य कई हथियारों भी बरामद हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, आतंकी के पास से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच जारी है.

G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में हैं. आज वो G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. यह आयोजन जर्मनी के म्यूनिख में हो रहा है. बता दें, G-7 सम्मेलन में पीएम मोदी अपने समकक्षों के साथ पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में इटली के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें