Breaking News Updates : मध्य प्रदेश में खंडवा-इंदौर रोड पर बस खाई में गिरने से पांच की मौत हो गई और 47 घायल हो गए. महाराष्ट्र में सियासी संकट बरकरार है. आज द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. जम्मू-कश्मीर में जी-20 बैठक तैयारी पूरी हो गई है. आप हमारे साथ बने रहें.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,205 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,54,445 हो गयी, जबकि तीन और मरीजों की महामारी से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,896 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गयी. राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 5,218 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी.
मेघालय में बाढ़ के कारण भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ क्षतिग्रस्त हो गयी है, लेकिन कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मेघालय में भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ ने सड़कों और अन्य प्रमुख नागरिक बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने केंद्र से 300 करोड़ रुपये के राहत और पुनर्वास पैकेज की मांग की है.
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने शिक्षकों और उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम शुरू करने के लिए आईसीटी अकादमी के साथ गठजोड़ किया है. कार्यक्रम के तहत पहले वर्ष में तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, असम, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के ग्रामीण इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों और उच्च शिक्षा के छात्रों को कौशल प्रदान किया जायेगा.
पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा प्राप्त पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों की सुरक्षा की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन भट्ट ने जिला पुलिस लाइन में सुरक्षा प्राप्त लोगों के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ)के साथ बैठक की और मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा की. अधिकारियों ने कहा कि पीएसओ को जरूरी निर्देश और जानकारी दी गयी. उन्हें सलाह दी गयी कि वे सुरक्षाप्राप्त लोगों के साथ 24 घंटे रहें.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी जी का दर्शन करने आ रहे हैं. उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी यहां आने की संभावना है. मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि राष्ट्रपति पहले यहां बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर करीब आधा घंटा भगवान का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद कृष्णा कुटीर आश्रम में रहने वाली विधवा, निराश्रित एवं परित्यक्त महिलाओं से मुलाकात करेंगे.
कर्नाटक के कलबुर्गी जिला में स्थित प्रसिद्ध देवल गणगापुर मंदिर के 5 पुजारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन पुजारियों पर आरोप है कि उन्होंने वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसे जुटाये. इस मामले की जानकारी देते हुए कलबुर्गी की एसपी ईशा पंत ने बताया कि यह एक सरकारी मंदिर है और मुजराई विभाग के अंतर्गत आता है. पुजारियों ने वेबसाइट बनाकर सरकार को धोखा दिया है.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुरोध पर स्तंभकार सीजे वरलेमैन के अकाउंट पर रोक लगा दी है. वह ‘इस्लामोफोबिया’ और संघर्ष एवं आतंकवाद जैसे मुद्दों पर लिखा करते हैं. स्तंभकार के ट्विटर हैंडल पर एक संदेश में पढ़ा जा सकता है, ‘सीजे वरलेमैन के अकाउंट पर कानूनी कारणों से भारत में रोक लगा दी गयी.’ एक अधिकारी ने बताया कि ‘भारत विरोधी दुष्प्रचार’ करने वाली टिप्पणियों को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुरोध पर अकाउंट पर रोक लगा दी गयी है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, फारूक अब्दुल्ला और एचडी देवेगौड़ा को फोन किया है. इन नेताओं से भाजपा अध्यक्ष ने आग्रह किया है कि वे लोग द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन दें. श्री नड्डा ने कहा है कि राष्ट्रपति के पद पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर यह आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया कि उनके सामने अलग-अलग बाधाएं पैदा करते हुए उन्हें संवैधानिक दायित्व निभाने से रोका गया. ओझा को कमलनाथ की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपने पतन से महज चार दिन पहले, 16 मार्च 2020 को इस पद पर नियुक्त किया था.
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के मामले में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि विपक्ष आज घड़ियाली आंसू न बहाए और महिलाओं का सम्मान करे, क्योंकि हमारी संस्कृति महिला सम्मान की है. भारतीय संस्कृति से जुड़े लोग उनको मना नहीं करेंगे. विपक्ष से प्रार्थना है कि अपनी नाकामी न दिखाए और सर्वसम्मति से द्रौपदी मुर्मू जी को चुने.
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों में तत्कालीन राज्य के सीएम नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा दी गई क्लीन चिट को चुनौती देने वाली कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी.
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने आरआर नगर डिवीजन के तीन इंजीनियरों को बैंगलोर विश्वविद्यालय परिसर में मरियप्पनपाल्या मुख्य सड़क के घटिया डामरीकरण पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीएम बोम्मई ने कल कहा था कि मामले की जांच के आदेश दिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश के खंडवा-इंदौर रोड पर गुरुवार को एक बस की खाई में गिरने से करीब पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना में करीब 47 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पंजाब के लुधियाना में 10 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी काफी समय से नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था और इसे बेचकर इसने बहुत सारी बेनामी-नामी प्रॉपर्टियां और लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं. इसके खिलाफ पहले से भी कई थानों में मुकदमा दर्ज है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए