Breaking News Today : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 6 स्थानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 16, 17 जून को जम्मू-कश्मीर में रहेंगे.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में 6 स्थानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मध्यप्रदेश के भोपाल में 4 स्थानों पर और बिहार के कटिहार व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गयी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि भोपाल के एक घर से तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों सहित जेएमबी के छह सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने बृहस्पतिवार के लिए छूट मांगी, जिसकी अनुमति दे दी गयी. आज बुधवार को पूछताछ पहले ही आठ घंटे से अधिक समय से जारी है और इसके जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है. गांधी (51) मध्य दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय में पूर्वाह्न करीब 11:35 बजे अपने ‘जेड प्लस’ श्रेणी के अपने सीआरपीएफ सुरक्षा दस्ते के साथ पहुंचे.
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम इस प्रकार है: हार्दिक पंडया (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का संक्रमण फिर बेकाबू होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में चार हजार से अधिक नये मामले दर्ज किये गये हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19,261 हो गयी है. बीजे मेडिकल कॉलेज पुणे की ताजारिपोर्ट के मुताबिक 4 मरीजों में बीए.5 वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
चीन में इस सप्ताह भारी बारिश के कारण 6 लोगों की जान चली गयी और लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी चीन में 5 लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा उत्तरी चीन के मंगोलिया क्षेत्र में भारी बारिश से बाढ़ के कारण एक वाहन पानी में गिर गया, जिससे वाहन सवार की मौत हो गयी. वहीं अन्य तीन लोग लापता हो गये. चीन में गर्मियों के दौरान मौसमी बारिश के कारण नियमित रूप से बाढ़ आती है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने की अपील की. महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुतारेस ने धर्म के पूर्ण सम्मान की बात कही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1375 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,643 हो गयी है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.01 फीसदी हो गयी है.
निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आज 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये. 11 नामांकन में से एक नामांकन को रद्द कर दिया गया, क्योंकि उसके दस्तावेज अधूरे थे. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के जालंधर में कहा कि अब पंजाब में ईमानदार पार्टी की सरकार है, जो काम पिछली सरकारों ने इतने सालों में नहीं कर पाई वो काम हमने तीन महीने में कर दिया. हमने पिछले 3 महीने में साढ़े 5 हज़ार एकड़ जमीनों पर से कब्जे हटाए.
राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को हुए मतदान के दौरान राजस्थान में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव ओम पाठक ने पत्र भेज कर विधायक को यह सूचना दी.
कोलकाता में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सहित निलंबित भाजपा विधायकों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में धरना दिया. इस वर्ष मार्च में बीरभूम हिंसा को लेकर सदन में तृणमूल विधायकों के साथ झड़प के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 5 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया था.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब आज पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. वह ईडी को अपना जवाब अपने वकील के जरिए देंगे. परब एक प्री-शेड्यूल इवेंट के लिए आज मुंबई से बाहर हैं, इसलिए वह एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार विभाग के स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके माध्यम से सफल बोलीदाताओं को जनता और उद्यमों को 5जी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम सौंपा जाएगा.
जम्मू-कश्मीर की शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं. यह मुठभेड़ मंगलवार की देर रात से जारी थी. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है. यह अन्य आतंकी घटनाओं के अलावा कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल थे. दूसरे मारे गए आतंकवादी की पहचान तुफैल गनई के रूप में हुई है. मुठभेड़ वाली जगह से 1 एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का तथाकथित मास्टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस सात दिन के रिमांड पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से मोहाली ले गई है. वहां मूसेवाला हत्याकांड की जांच से संबंधित पूछताछ की जाएगी. गैंगस्टर बिश्नोई से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पूछताछ करेगी.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में सुबह 3:30 बजे एक पीसीआई कॉल आई कि कुछ लोग सत्य निकेतन के पास एटीएम मशीन को काटने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे एटीएम में आग लग गई. बाद में पता चला कि एचडीएफसी बैंक के एटीएम के अंदर एक कैश यूनिट को गैस कटर से लूटा गया है. क्राइम और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की जांच की है. कुछ सुराग और जानकारी मौके से मिले हैं. दोषियों को पकड़ने के लिए क्रैक टीमें लगाई गई हैं.सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए मोहाली ले जाया गया लॉरेंस बिश्नोई
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए