34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News: दिल्ली में कोरोना से दो 2 लोगों की मौत, 433 लोग संक्रमित मिले

Breaking News updates: दिल्ली में कोरोना से दो 2 लोगों की मौत, 433 लोग संक्रमित मिले. असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा (आई) के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. असम में नगांव जिले के एक गांव की ‘कंगारू अदालत’ (अवैध अदालत) के फैसला सुनाये जाने के बाद एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज दिल्ली में NDA नेताओं की अहम बैठक होगी. देश और दुनिया की बड़ी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

असम में बाढ़ से दो और लोगों की मौत, स्थिति में सुधार

असम राज्य में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार होने के बावजूद रविवार को दो और लोगों की मौत हो गयी. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) बुलेटिन के अनुसार, दोनों मौतें हैलाकांडी जिले में हुईं. इस साल बाढ़ और भू-स्खलन में जान गंवाने वालों की संख्या 192 हो गयी. बुलेटिन के मुताबिक, अभी भी 12 जिलों में 5,39,334 लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. 18 राजस्व मंडलों के कुल 390 गांव जलमग्न हैं. कछार सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां 3,55,960 लोग अब भी प्रभावित हैं, इसके बाद मोरीगांव में 1,42,662 लोग बाढ़ की चपेट में हैं.

अन्नाद्रमुक की बड़ी बैठक सोमवार को, पलानीस्वामी बन सकते हैं पार्टी प्रमुख

तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक की आम परिषद और कार्यकारी समिति की 11 जुलाई को होने वाली ऐतिहासिक बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी को पार्टी के एकल सर्वोच्च नेता के रूप में चुने जाने की उम्मीद है. जहां मद्रास हाईकोर्ट बैठक आयोजित करने के खिलाफ एक याचिका पर सोमवार सुबह अपना फैसला सुनाने के लिए तैयार है, वहीं शहर के बाहरी इलाके में एक मैरिज हॉल के परिसर में बैठक आयोजित करने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गयी है. कार्यक्रम की मेजबानी करने और लगभग 3,000 पदाधिकारियों को समायोजित करने के लिए परिसर में एक बड़े खुले क्षेत्र को टिन की छत से ढका गया है. लगभग 80 फुट लंबा और 40 फुट चौड़ा एक भव्य मंच वरिष्ठ नेताओं के लिए तैयार किया गया है.

दिल्ली में कोरोना से दो 2 लोगों की मौत, 433 लोग संक्रमित मिले

दिल्ली में कोरोना के संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान 433 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. एक्टिव केस की संख्या 2,146 हो गयी है. पॉजिटिविटी रेट 2.96 रह गयी है.

मिंटू गैंग के तीन ठग आगरा से गिरफ्तार

उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मिंटू गैंग के तीन अंतरराज्यीय ठगों को आगरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फरवरी 2022 में बनबसा के चंदनी गांव की ज्योति चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके पति त्रिभुवन चंद्र ने विमानन कंपनी इंडिगो में नौकरी का विज्ञापन देखकर अपना बायोडाटा भेजा था, जिसके बाद तीन अलग-अलग व्यक्तियों ने फोन कर खुद को कंपनी का अधिकारी बताते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 2.55 लाख रुपये की ठगी की.

असम के तिनसुकिया में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा (आई) के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोर्डुमसा थाना क्षेत्र के कुजुपाथर में छापा मारा. उप महानिरीक्षक (एनईआर) जितमोल डोले के नेतृत्व वाली टीम पर आतंकवादियों ने हमला किया था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक मुठभेड़ चलती रही.

भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है: विदेश मंत्रालय

कोलंबो में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में भारत ने रविवार को कहा कि वह श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है, क्योंकि वे लोकतांत्रिक तरीकों, मूल्यों और संवैधानिक मार्ग के जरिये समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत श्रीलंका के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है और वह उन कई चुनौतियों से अवगत है, जिनका देश और उसके लोग सामना कर रहे हैं. श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने मध्य कोलंबो के कड़ी सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में धावा बोल दिया था. इसके बाद राजपक्षे ने घोषणा की थी कि वह इस्तीफा दे देंगे.

गोवा विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए जारी अधिसूचना वापस ली गयी

गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने रविवार को उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना रद्द कर दी. चुनाव 12 जुलाई को होना था. यह कदम उन अटकलों के बीच उठाया गया है कि 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के कुछ विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. विधानसभा सचिव नम्रता उलमान द्वारा जारी आदेश में सूचित किया गया है कि गोवा विधानसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 308 के तहत जारी 8 जुलाई की अधिसूचना वापस ले ली गयी है.

साक्षी महाराज ने हिंदुओं के आर्थिक बहिष्कार के आह्वान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने अजमेर के व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदुओं के आर्थिक बहिष्कार के कथित आह्वान पर रविवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. भाजपा सांसद ने कहा कि अजमेर में मुस्लिमों ने हिंदुओं के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है और उन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए कि अगर हिंदू भी बहिष्कार पर उतर आये, तो मुस्लिमों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा. साक्षी महाराज ने इस मामले में केंद्र सरकार से राजस्थान सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की भी मांग की.

असम में गांव की ‘कंगारू अदालत’ के फैसले पर व्यक्ति को जिंदा जलाया

असम में नगांव जिले के एक गांव की ‘कंगारू अदालत’ (अवैध अदालत) के फैसला सुनाये जाने के बाद एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया. व्यक्ति पर एक महिला की हत्या करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने रविवार को बताया कि पुलिस ने 35 वर्षीय रंजीत बोरदोलोई को आग के हवाले करने के आरोप में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात समागुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बोरलालुनगांव और ब्रह्मपुर बमुनी में हुई.

पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किये जाने पर बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी प्रमुख के प्रति आभार जताया

विधायक बाबुल सुप्रियो पार्टी ने पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किये जाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के प्रति आभार जताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, ‘एआईटीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की शानदार टीम में मुझे नियुक्त/शामिल करने के लिए माननीय ममता दीदी और अभिषेक का तहे दिल से आभार. मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा.’

जोहान्सबर्ग स्थित बार में फायरिंग

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग स्थित एक बार में फायरिंग की घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हुए हैं.

श्रीलंका संकट पर बोले विदेश मंत्री 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका संकट पर कहा कि, हम श्रीलंका को लेकर बहुत सहायक रहे हैं. हम मदद की कोशिश कर रहे हैं. वे अपनी समस्या पर काम कर रहे हैं. अभी तक शरणार्थियों से संबंधित कोई समस्या नहीं है.

आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई- आदित्य ठाकरे

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि आरे की लड़ाई मुंबई की लड़ाई है, ये हमारे देश की जान हमारे जंगल के लिए लड़ाई है. जब हम सरकार में थे तब हमने इसी आरे में 808 एकड़ जंगल घोषित किया. आरे के कार शेड को अगर कांजुरमार्ग लेकर गए तो पैसे की भी बचत होगी और जंगल को भी बचाया जा सकेगा.

आंध्र प्रदेश के पांच श्रद्धालु लापता

कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद आई बाढ़ की घटना में आंध्र पदेश के पांच श्रद्धालु लापता हो गए हैं, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. पांचों श्रद्धालु राज्य के अलग-अलग शहरों से थे और अमरनाथ गुफा के पास हुई आपदा के बाद से उनका ‘‘कोई पता नहीं'' चल पा रहा है. एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार ने ए पी भवन के अतिरिक्त स्थानिक आयुक्त हिमांशु कौशिक को राज्य के श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थानीय अधिकारियों से समन्वय के लिए श्रीनगर भेजा है.

कुलदीप बिश्नोई ने शाह और नड्डा से की मुलाकात

कांग्रेस से निकाले गए कुलदीप बिश्नोई ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

सड़क हादसे में तीन की मौत

गुरदासपुर के बटाला-जालंधर बाईपास के पास देर रात हुई एक कार दुर्घटना में बटाला आम आदमी पार्टी के विधायक अमन शेर सिंह शैरी कालसी के पीए, चचेरे भाई सहित 3 लोगों को मौत हो गई. ललित कुमार डीएसपी बटाला ने बताया, कार में 5 लोग थे, 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, 2 लोग घायल हैं.

आबे को श्रद्धांजलि देने के लिए जापान जाएंगे ब्लिंकन बैंकॉक

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि देने के लिए अगले सप्ताह जापान जाएंगे. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. ब्लिंकन सोमवार को तोक्यो जाएंगे और आबे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और जापान के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. ब्लिंकन एशिया के दौरे पर हैं और अब उनका दौरा समाप्त हो रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइज ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री ब्लिंकन तोक्यो जाएंगे और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत शिंजो आबे की हत्या से दुखी जापान की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे.

कोरोना के 18,257 नए मामले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से एक दिन में 42 संक्रमितों की मौत हो गई है. जबकि, 14,553 लोगों ने कोरोना कोे हराकर अपने घरों को वापस लौट गए हैं.

फिलहाल रोकी गई अमरनाथ यात्रा

बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थायी तौर पर रोक दी गई है. गौरतलब है कि दो दिन पहले अमरनाथ के पास बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, और कई लोग लापता हो गए थे.

13 जुलाई को गोटबाया राजपक्षे देंगे इस्तीफा

श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते शुरू हुए विरोध के बीच जनता ने राजपक्षे परिवार का तख्ता पलट कर दिया. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का फैसला किया है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की ओर से बताया गया कि वह 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें