32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News: वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि बने भारत के नए अटॉर्नी जनरल

Breaking News : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में आबकारी नीति के कथित घोटाला मामले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

लाइव अपडेट

वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि बने भारत के नए अटॉर्नी जनरल

वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि को तीन साल की अवधि के लिए भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बस-वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत, 30 घायल

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के पोलाची के पास बुधवार सुबह एक बस और पिकअप वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 30 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान किट्टूसामी और नटराज के रूप में हुई है. दोनों वैन में सवार थे. बस में सवार ज्यादातर लोग घायल हुए हैं. इनमें से छह लोगों को यहां के सरकारी अस्पताल में जबकि चार को पोलाची के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल हुए अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने कहा कि बस गोपालपुरम से पोलाची की ओर जा रही थी. यह हादसा उस समय हुआ, जब पोलाची-पलक्कड प्रमुख सड़क पर बस चालक ने वैन को ओवरटेक करने का प्रयास किया.

अनिल चौहान देश के नए सीडीएस किए गए नियुक्त, बिपिन रावत की लेंगे जगह

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए गए हैं. अनिल चौहान जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे.

हरियाणा की रेवाड़ी में बस-कार की टक्कर में पांच की मौत

रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार को कार और बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यहां सलावास मोड़ के निकट हुई दुर्घटना में 11 अन्य लोग भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस के घायल यात्रियों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की तरफ जाते समय कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. डिवाइडर से टकराने के बाद कार उछलकर दूसरी सड़क पर पहुंच गई, जहां उसकी बस से भिड़ंत हुई. दुर्घटना के कारण जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर 40 मिनट तक यातायात जाम हो गया.

सरकार के प्रतिबंध के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया किया गया भंग

सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को भंग कर दिया गया है. संगठन के महासचिव अब्दुल सत्तारी ने कहा कि सभी पीएफआई सदस्यों और जनता को सूचित किया जाता है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को भंग कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि हमारे महान देश के कानून का पालन करने वाले नागरिकों के रूप में संगठन फैसले को स्वीकार करता है.

त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देव और भाजपा नेता गुलाम अली ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली

दिल्ली : त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब और भाजपा के नेता गुलाम अली ने बुधवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की. इन दोनों को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में विजय नायर को CBI के स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश

दिल्ली आबकारी नीति मामला: मुंबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था और विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया गया था.

3 महीने के लिए PMGKAY योजना का विस्तार, केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए PMGKAY (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला किया है.

पूर्वोत्तर चीन के रेस्तरां में आग लगने से 17 की मौत

पूर्वोत्तर चीन के रेस्तरां में आग लगने से 17 लोगों की मौत. समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से कहा.

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, कैबिनेट ने 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने की दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की सिफारिश को मंजूरी दी है.

PFI पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न,

महाराष्ट्र के पुणे में MNS(महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा PFI पर लगाए गए प्रतिबंध का जश्न मनाया. साथ ही स्थानीय लोगों के बीच लड्डू बांटे और पटाखे फोड़े.

हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, हर्ष महाजन भाजपा में हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 45 साल से कांग्रेस में था... आज कांग्रेस दिशाहीन, नेतृत्वविहीन हो गई है. जमीनी स्तर पर न तो कोई दूरदृष्टि है और न ही कार्यकर्ता.

PFI पर प्रतिबंध के बाद शाहीन बाग की बढ़ाई गई सुरक्षा

केंद्र सरकार द्वारा 5 साल के लिए PFI को बैन और उसके सहयोगियों को गैरकानूनी घोषित करने के बाद शाहीन बाग इलाके में PFI कार्यालय के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

ED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में समीर महेंद्रू को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडोस्पिरिट के मालिक और दिल्ली आबकारी नीति मामले के एक आरोपी समीर महेंद्रू को आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,615 नए मामले आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,615 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधावार को यह आंकड़ा जारी किया है. मंत्रालय के अनुसार देश में 4,972 लोग ठीक हुए है, वहीं, सक्रिय मामले की संख्या 40 हजार से अधिक है.

यूपी के लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को ज़िला अस्पताल पहुंचाया गया है.

भारत जाोड़ो यात्रा का 21वां दिन आज, राहुल गांधी ने मलप्पुरम से की पदयात्रा की शुरूआत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 21वें दिन की शुरूआत केरल के मलप्पुरम से की. पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी देखें गए.

PFI पर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, 5 साल के लिए लगाया गया प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) और उसके सहयोगियों या मोर्चों को तत्काल प्रभाव से पांच साल की अवधि के लिए एक गैरकानूनी संघ के रूप में घोषित किया.

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कारोबारी विजय नायर को किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में आबकारी नीति के कथित घोटाला मामले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं. अधिकारियों ने बताया कि काफी समय तक विदेश में रहे नायर को मंगलवार को एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें