Breaking News Live: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात की और कहा कि कुछ छोटे मुद्दों को सुलझाने के बाद गठबंधन पर फैसला किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने गोला बारुद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना और पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से नियंत्रण रेखा के समीप उरी सेक्टर के चरुंदा गांव की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि तलाश अभियान के दौरान टीम ने 200 एके गोलियों, आठ चीनी ग्रेनेड और आईईडी सामग्री समेत गोला बारुद का जखीरा बरामद किया. प्रवक्ता ने बताया कि उरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
राजस्थान राज्य विधानसभा विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे के मामले में विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट की पीठ ने मामले में 2 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.
महाराष्ट्र के पालघर में 5 साल की बच्ची से रेप के आरोप में पुलिस ने 19 साल के शाहनवाज शाह को गिरफ़्तार किया है. जब वह घर के बाहर खेल रही थी तो उसने उसे चॉकलेट का लालच दिया था. लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. पालघर पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
NSA अजीत डोभाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों, सुरक्षा परिषदों के सचिवों की पहली भारत-मध्य एशिया की बैठक शुरू हो चुकी है. इस दौरान अजित डोभाल ने आतंकवाद को लेकर चिंता जाहीर की है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल संस्थाओं को सहायता प्रदान करने से बचना चाहिए.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए