Breaking News Today : भारतीय रेलवे बोर्ड ने मुंबई में AC लोकल ट्रेन के किराये में कटौती करने के फैसले को मंजूरी देने का काम किया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर एक हजार से ज्यादा दर्ज किये गये हैं. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
अफगानिस्तान के टोलोन्यूज ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, काबुल के पीडी6 में शुक्रवार को हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए या घायल हो गए हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकुर ने कहा कि विस्फोट एक मस्जिद में हुआ. काबुल के सेराही अलाउद्दीन इलाके में आज हुआ धमाका.
महंगाई के बीच जनता को रेलवे ने बड़ी राहत दी है. भारतीय रेलवे बोर्ड ने मुंबई में AC लोकल ट्रेन के किराये में कटौती करने के फैसले को मंजूरी देने का काम किया है. अब AC लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आधे किराये में यात्रा करने में सक्षम हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,337 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,72,76 हो गई है. वहीं, 60 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है.
केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी ने देश में समान नागरिक संहिता लाने की जोरदार वकालत की और इसके विरोध को कुछ राजनीतिक दलों के निहित स्वार्थों और तुष्टीकरण की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बिहार के शेखपुरा में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता ही देश को मजबूत बनाएगी.
रूस ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दौरे के बीच कीव समेत यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर बमबारी की. बचाव कर्मियों ने कहा कि कीव पर हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. उन्होंने कहा कि दो इमारतें ध्वस्त होने के बाद कुछ लोग मलबे के नीचे दबे हैं.