Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
पटना. पटना-सिकंदराबाद/ हैदराबाद स्पेशल ट्रेन धनबाद मंडल के पारसनाथ स्टेशन पर भी रुकेगी. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 19:30 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 19:32 बजे आगे रवाना होगी. इसी तरह 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 3:14 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 3:16 बजे आगे रवाना होगी. 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 5.15 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 5.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
पटना. नवरात्र के अष्टमी के दिन रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने पटना सिटी में बड़ी पटन देवी, छोटी पटन देवी और शीतला माता मंदिर के साथ-साथ पटना के डाकबंगला चौराहा , बांसघाट के मां सिंद्धेश्वरी काली का दर्शन और पूजा -अर्चना की.पटना के विभिन्न पंडालों में दोनों नेताओं ने मां का दर्शन किया तथा पूजा -अर्चना की और देशवासियों के खुशहाली की आशीर्वाद मांगा. पारस ने इस अवसर पर कहा कि सबों के जीवन में मां खुशहाली प्रदान करें.प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व सांसद वीणा देवी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, उपेंद्र यादव, रंजीत पासवान, मिंटू यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, डाॅ रंजीत पासवान और मीणा देवी सहित अनेकों नेता साथ थे.
मधेपुरा. मधेपुरा में रविवार को सदर थाना क्षेत्र के कालेज चौक वार्ड नंबर दस निवासी 55 वर्षीय अशोक मंडल पिता बिंदेश्वरी मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक खाना बनाने वाले कारीगर का काम करते थे. मृतक के तीन पुत्रों में बेचन कुमार, दीपक कुमार व अमित कुमार है. मृतक के पुत्रों ने बताया कि उनके पिता शनिवार की शाम में लगभग छह बजे खाना खाने के बाद सोने के लिए चले. सुबह में उन्हें उठाने के लिए गए तो देखा गमछी से शव लटका हुआ था. परिजनों ने शव को नीचे उतारा. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि परिजनों से अभी आवेदन नहीं मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित हथिऔंधा पंचायत वार्ड छह में शनिवार की सुबह 11 हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो दिन बाद भी मजदूर की हालत गंभीर है. घटना हथिऔंधा निवासी साबीर अली अपने निजी मकान में काम कर रहे थे. जहां मकान के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया एवं फिर मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गये. दो दिन बाद भी हालत गंभीर है. मजदूर हथिऔंधा बढैया निवासी मिट्टू कुमार पिता श्रीकांत चौधरी मजदूर पर सेटिंग का काम कर घर का गुजारा करता था. समाज के लोगों पैसा चंदा कर पूर्णिया निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार मजदूर की हालत दो दिन बाद भी नाजुक बनी है.
पटना राज्य में शिक्षक पद के वैसे सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग से रोक हट गयी है, जिनके नाम में भिन्नता की वजह से ओटीपी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से निर्देश दिये गये हैं. इसके मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गयी है कि आधार नम्बर के अनुसार ही अब ओटीपी प्राप्त हो जायेगा. इसके मद्देनजर संबंधित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में उपस्थित होने को कहा गया है.
सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खड़ी पटना-सासाराम स्पेशल एक्सप्रेस की बोगी संख्या डी-17 से संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष केएम खान ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन के खड़ा होने के बाद जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान नहीं हो सकी. लेकिन, व्यक्ति भिखारी प्रतीत हो रहा है. यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
गया. आधारभूत संरचना के विकास कार्य को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गढ़वा रोड और जपला रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की कुछ ट्रेनों का ठहराव अस्थायी रूप से 25 अक्तूबर तक वापस लिया गया था. लेकिन, कार्य 20 अक्तूबर को ही पूरा हो जाने व 21 अक्तूबर से रेलवे ट्रैक ट्रेन परिचालन के लिए फिट घोषित किये जाने के बाद 22 अक्तूबर से मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की उन ट्रेनों के ठहराव को नयी समय-सारणी के साथ पुनर्बहाल किया गया. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के मदुदाबाद से पुलिस ने सूचना के आधार पर विदेशी शराब के साथ राम कुमार को पकड़ा. उसके पास से 21 लीटर 6 सौ एमएल विदेशी शराब के साथ एक कार जब्त की. इधर, छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोहिउद्दीननगर बीच बाजार में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में तीन पियक्कड़ को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान कुरसाहा निवासी राकेश कुमार,रोहतास के राकेश कुमार एवं चंडी के करण सिंह के रुप में की गई है. चारों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी रविवार को थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी है.
थावे. स्थानीय मां सिंहासनी मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को रविवार की शाम निशा पूजा पर हथुआ राजपरिवार द्वारा दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कर मां की खोइछा भरा गया. इस दौरान मंदरि के गर्भगृह को फूलों से सजाकर भव्य रूप दिया गया था. प्रत्येक वर्ष राजपरिवार द्वारा महानिशा पूजा के दिन पूजा-अर्चना की जाती है. शाम को लगभग सात बजे महाराज मृगेंद्र प्रताप साही और महारानी पूनम साही थावे दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पहुंचे. जहां स्काउट के बच्चों द्वारा विशेष रूप से अगवानी करते हुए मंदिर परिसर लाया गया. मंदिर गेट पर मुख्य पुजारी संजय पांडेय आगवानी करते हुए राजपरिवार को मंदिर के गर्भगृह में ले गये. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महाराज मृगेंद्र प्रताप साही और महारानी पूनम साही ने पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के दौरान महारानी द्वारा मां की खोइछा भराई का रस्म अदा की गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि 12 बजे रात को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निशा पूजा की गयी. उसके बाद से हवन का कार्य शुरू हो गया.
दरभंगा. वार्ड 40 के सफाई कर्मी संतोष मल्लिक के साथ स्थानीय कुछ लोगों ने मारपीट की. इसे लेकर नगर थाना में पीड़ित ने आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि सैदनगर काली स्थान परिसर अस्थित दुर्गा पूजा के पंडाल की सफाई के बाद अभंडा पोखर के निकट सफाई के दौरान गोलू कुमार, अशोक सिन्हा, अरुण सिन्हा ने जाति सूचक शब्द कहा व मारपीट की. मोबाइल तोड़ दिया. सूचना मिलने पर सफाई अधिदर्शक को भी धमकी दी गयी है.