33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Breaking News Live: कर्नाटक में जीत पर सीएम नीतीश कुमार ने दी कांग्रेस को बधाई

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

कर्नाटक में जीत पर सीएम नीतीश ने दी कांग्रेस को बधाई

कर्नाटक में जीत पर सीएम नीतीश ने कांग्रेस को बधाई दी है.

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महज 12 घंटे में किया घटना का खुलासा

पटना के कंकरबाग थाने की पुलिस ने महज 12 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रेम प्रसंग में नाबालिग को गोली मार दी थी.

नौबतपुर के तरेत मठ पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, सीताराम जय गोपाल भजन के साथ कथा शुरू

नौबतपुर के तरेत मठ धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे. यहां सीताराम जय गोपाल भजन के साथ कथा शुरू हो गई है.

पटना के नौबतपुर के तरेत मठ पहुंचे बाबा बागेश्वर, मंच पर आते ही भगवान की पूजा की

पटना के नौबतपुर के तरेत मठ बाबा बागेश्वर पहुंच गए है. मंच पर आते ही इन्होंने भगवान की पूजा की.

नौबतपुर में बाबा बागेश्वर का लगा दिव्य दरबार, भक्तों का इंतजार खत्म

नौबतपुर में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लग चुका है. भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है.

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम स्थल से लावारिस बैग मिला, आयोजकों ने दी खबर

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम स्थल से लावारिस बैग मिला है. आयोजकों ने स्पेशल ब्रांच को इसकी खबर दे दी है.

औरंगाबाद के NH- 19 पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से महिला की मौत

औरंगाबाद के NH- 19 पर सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मदनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर नेशनल हाईवे 19 पर घोरहत मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कोर्पियो की टक्कर से एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के रुनिया गांव निवासी गुप्ता सिंह की पत्नी रामरती देवी के रूप में हुई है.

पूर्णिया में ई-रिक्शा को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, हादसे में सात साल के मासूम की मौत

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन रोड में ई-रिक्शा को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में सात साल के मासूम की मौत हो गई.

नौबतपुर में लगेगा बागेश्वर दरबार

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री शाम 4 बजे से नौबतपुर के तरेल पाली मठ में दरबार लगाएंगे. गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में धीरेंद्र शास्त्री अभी ठहरे हुए हैं. वहां से वो नौबतपुर कड़ी सुरक्षा घेरे में जाऐंगे.

बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत

नालंदा: बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गयी है. मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. कैदी के शरीर पर जख्मों के निशान मिले हैं.

नालंदा में किशोरी की मौत के बाद बवाल

नालंदा में एक किशोरी की मौत के बाद बवाल मच गया. कुछ मनचलों ने कुछ दिन पहले हिलसा थाना क्षेत्र के भट्टबीघा निवासी एक किशोरी छात्रा से बीच रास्ते छेड़खानी की थी. किशोरी साइकिल से जा रही थी और मनचलों ने उसका दुपट्टा खींच लिया था. जिससे सड़क पर गिरकर वो जख्मी हो गयी. अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया है. पुलिसकर्मियों के ऊपर लोगों का गुस्सा उतरा है.

बाबा बागेश्वर के पटना दौरे पर बोले गिरिराज सिंह

बाबा बागेश्वर के पटना दौरे को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बागेश्वर बाबा बिहार आ गए हैं.वो पूरे बिहार को जगाने आए हैं. यहां से हवा बंगाल जाएगी. ममता बनर्जी को संदेश देगी.

नौबतपुर में ग्रीन रूम तैयार

पटना के नौबतपुर में आज से बाबा बागेश्वर का दरबार लगेगा जहां हनमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के लिए नौबतपुर में ग्रीन रूम तैयार कर दिया गया है. करीब 10 हजार वालंटियरों की भी तैनाती है.

भोजपुर जिले के टाउन थाना में लगी आग

भोजपुर जिले के टाउन थाना में शुक्रवार की देर रात अचानक बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई, जिसमें थाने के मालखाना में जब्त कर रखे हुए कई सामान जल गए, बाद में सूचना मिलने पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के प्रयास लगी हुई थी. यह हादसा टाउन थाना परिसर के अंदर दूसरी मंजिल के सीढ़ी के पास हुआ है, जहां पर थाने के मालखाना से जुड़े कई सामान रखे हुए थे.

पॉलिटेक्निक के लिए 22 मई तक दिव्यांगता प्रमाणपत्र जमा करें

पटना. बीपीएससी द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों के अंतर्गत प्रकाशित विज्ञापन 20/2020 और 22/2022 के अंतर्गत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित मूक-बधिर दिव्यांग उम्मीदवारों को अपनी दिव्यांगता प्रमाणपत्र आइजीआइएमएस से बनवाकर 22 मई तक अनिवार्यत: आयोग कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. वैसे दिव्यांग अभ्यर्थी, जिनके प्रमाणपत्र जारी करने की अवधि 10 वर्षों से अधिक हो चुकी है, वह उसे नवीनीकृत कराकर जमा करेंगे.

नौबतपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ 

पटना के नौबतपुर स्थित तरेल पाली मठ में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आज शाम 4 बजे से दरबार लगाएंगे. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सभास्थल पर उमड़ी हुई है. सभी अपनी सीट लेने की होड़ में हैं.

सासाराम में बैंक में लगी आग

सासाराम में एक बैंक में आग लग गयी है. जानकारी के अनुसार शिवसागर के ग्रामीण बैंक में आग लगी है. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है.

हिंदू राष्ट्र पर बोले बाबा बागेश्वर

पटना में बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऊपर हो रहे बयानबाजी को लेकर कहा कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं. सबका स्वागत है सबको साधुवाद है. हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि हनमंत कथा में सनातन और हिंदू की ही बात होती है.

पटना पहुंचे बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री बोले

पटना पहुंचे बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार हमारा है हो.. हम हिंदू मुस्लिम नहीं करते हैं. हम बस हिंदू ही हिंदू करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.

होटल पनाश पहुंचे बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश पहुंचे. कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच पंडित शास्त्री को होटल पहुंचाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए उमड़ी है.

मनोज तिवारी चला रहे हैं बाबा बागेश्वर की गाड़ी

बाबा बागेश्वर पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश के लिए निकले हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें ले जाया जा रहा है. बाबा बागेश्वर की गाड़ी भाजपा नेता मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे हैं.

मोतिहारी में देवर व भाभी को जख्मी कर उठा ले गये लाखों की संपत्ति

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के भटहां गांव में बदमाशों ने गुड्डू सहनी व उसकी भाभी सुमिला देवी को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा. बदमाश 10-15 की संख्या में थे, जो दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुसने के बाद दोनों की पिटाई की. घटना को लेकर गुड्डु ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस को बताया है कि घटना रात करीब दस बजे की है. उसने सनोज सहनी सहित सात-आठ नामजद के अलावा 7-8 अज्ञात को आरोपित किया है. उसने उक्त सभी आरोपियों पर पांच लाख का आभूषण, दो लाख कैश सहित अन्य सामान लूटने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

पटना के पनाश होटल के लिए रवाना हुए बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पटना आ चुके हैं. बाबा बागेश्वर की एक झलक पाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. धीरेंद्र शास्त्री कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के पनाश होटल के लिए रवाना हुए.

बाबा बागेश्वर पहुंचे पटना एयरपोर्ट

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट पहुंच गए. भारी तादाद में श्रद्धालु उनका स्वागत करने के लिए जुटे थे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिनंदन किया. उन्हें कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच ले जाया जा रहा है.

भागलपुर में चार कोविड पॉजिटिव मरीज मिले

भागलपुर . मायागंज अस्पताल में शुक्रवार को जांच में कोविड-19 के चार मरीजों की पहचान की गयी. इनमें दो बांका जिले का व एक-एक भागलपुर व मुंगेर जिले का निवासी हैं.

बाबा बागेश्वर का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचने लगे श्रद्धालु

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज पटना आ रहे हैं. सुबह 8 बजे बागेश्वर धाम सरकार पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका स्वागत करने श्रद्धालु एयरपोर्ट पहुंचने लगे. सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.

भागलपुर में कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के बीच मारपीट

भागलपुर. जोगसर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर स्थित एक अधिवक्ता के चेंबर के पास गुरुवार को पति-पत्नी के बीच जम कर विवाद हुआ. इस दौरान पति ने अधिवक्ता के चेंबर में बैठी अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटते हुए उसे लेकर टिकट काउंटर के पास चला गया. उसे बचाने आये उसके माता-पिता के साथ भी मारपीट की गयी. उक्त मामले को लेकर पीरपैंती निवासी महिला काजल कुमारी ने जोगसर थाना में आवेदन देकर अपने पति कहलगांव के सदानंदपुर निवासी प्रभात सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया है.

87,222 अध्यापकों की भर्ती के लिए बीपीएससी को भेजी अधियाचना

Bihar Teacher Exam: बिहार के 72 हजार से अधिक प्राथमिक और मध्य स्कूलों में विद्यालय अध्यापकों की सीधी भर्ती के लिए अधियाचना शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी है. अधियाचना में भाषा उर्दू,बांगला सहित आरक्षण की कोटिवार रिक्तियां भेजी गयी हैं. प्राथमिक और मध्य स्कूलों में विद्यालय अध्यापकों की कुल रिक्तियां 87,222 हैं.

  आज पटना आएंगे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज शनिवार को बिहार आ रहे हैं. करीब 8 बजे वो पटना पहुंचेंगे. उनके आगमन से पहले ही अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट किया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें