Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन किया है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने नीतीश को बड़ी राहत दी है क्योंकि यूपी के पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे. नीतीश कुमार ने पिछले दिनों अखिलेश से मुलाकात की थी. इसके बाद कई नेताओं ने बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति जता दी है और अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख भी इसमें शमिल हो गए हैं.
मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता तुलसी राय अपहरण मामले में फंसे बीजेपी विधायक राजू सिंह के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. विधायक राजू सिंह के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. इससे पहले कोर्ट ने कुर्की और वारंट की अर्जी को खारिज कर दिया था.
साधु यादव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिये गये हैं. गोपालगंज कोर्ट ने साधु यादव को दोषी मानते हुए उन्हें सजा सुनायी है. हालांकि साधु यादव ने कोर्ट में अपना अपराध स्वीकार करते हुए कम सजा सुनाने की गुहार लगायी थी, लिहाजा कोर्ट ने उन्हें सिर्फ अर्थ दंड दिया. उन्हें एक हजार रूपये का जुर्माना देने की सजा सुनायी गयी है. पैसा नहीं देने पर उन्हें 6 महीने के जेल की सजा भुगतनी होगी.
पटना-गया फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बारात से लौट रही स्कॉर्पियो और एक ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रैक्टर पलट गयी जिससे उसमें लदी ईंट सड़क पर बिखर गई. इस दुर्घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आयी है.
भागलपुर के अकबर नगर थाना क्षेत्र के छीट मकनपुर स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह अज्ञात शव मिला है. बताया जा रहा है कि शव जमालपुर निवासी बिहारी लाल सिंह के 22 वर्षीय बेटे अनुज कुमार सिंह की है. अनुज गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे घर से जमालपुर जाने के लिए निकला था. उसने फरक्का एक्सप्रेस से जमालपुर जाने की बात कही थी. अब आज सुबह रेलवे लाइन के किनारे शव मिला. मृतक के शरीर पर चार जगह धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान हैं. अनुज पिकअप चलाने का काम करता था.
वैशाली में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसे कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश. नाबालिग को गंभीर स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरा में कोइलवर थाना के भोपतपुर से धोबहा ओपी के मानपुर गांव आयी बारात में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में दुल्हा समेत कई बाराती घायल हो गए. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बाराती बिना शादी के ही वापस लौट गयी.
बक्सर-पटना फोरलेन पर मनभावन मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी है. लोगों ने बताया कि चांदी थाना के भदवर गांव में आयी बारात में शामिल होकर युवक पटना लौट रहा था. तब ही, गलत लेन में आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. इससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई.
दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के सजनपुरा गांव के एक युवक को दो लोगों द्वारा चाकू से वार कर जख्मी कर बाइक, मोबाइल, सोने का चेन आदि छीन लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित की मां दायसुनैर देवी ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें जरिसों पंचायत के महदय गांव के दो लोगों को नामजद किया गया है. कहा गया है कि पुत्र दिलखुश पासवान 31 मई की देर शाम महिनाम से सजनपुरा आ रहा था. इसी दौरान जरिसो पंचायत के महदय के दो व्यक्ति ने उसे फोन कर सजनपुरा पुल पर बुलाया. वहां जाने पर उसे बाइक पर बैठाकर ईंट भट्ठे की ओर गाछी में ले गये. वहां चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. हमलावर दिलखुश को मृत समझ कर बाइक (बीआर 07 एभी 4887), मोबाइल एवं गले से चेन निकालकर भाग गये.
बेगुसराय के बखरी के अलग-अलग जगहों पर दो दर्जन घरों में आग लगने से लाखों रुपये के सामान व नगदी जलकर राख हो गये. वहीं कई वाहन जल गये तो एक युवक जख्मी हो गया. पहली घटना बखरी अंचल क्षेत्र के हेमनपुर गांव की है.आग लगने का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. मामले में कुछ लोग खाना बनाने के दौरान गैस पाइप लीकेज होना बता रहे हैं. मामले में झोपड़ीनुमा 23 घर आग के आगोश में समा गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक स्थानीय अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार द्वारा जानकारी इकट्ठा कर पीढ़ी परिजनों को सहायतार्थ नगद ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये तथा प्लास्टिक त्रिपाल दिया गया.
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ी रणपाल पंचायत के वार्ड दो में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में मारपीट हो गयी. थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया बुधवार की रात्रि जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में मारपीट हो गयी, जिससे दो लोग जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. वहीं घायल चांदनी देवी ने भैंसूर संतोष यादव समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
मुजफ्फरपुर में अत्यधिक गर्मी के कारण अब जिले के सरकारी से लेकर निजी स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों की दस बजे के बाद पढ़ाई नहीं होगी. इस संदर्भ में डीएम की ओर से गुरुवार को निर्देश जारी किया गया. यह व्यवस्था 5 जून तक के लिए लागू की गयी है. डीएम ने बताया है कि अत्यधिक गर्मी और हीटवेव के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में जिले के निजी से लेकर सरकारी विद्यालयों में नर्सरी से 5वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 10 बजे के बाद प्रतिबंधित किया जाता है. बता दें कि पिछले दो दिनों से पारा 40 के करीब है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए