Bihar Breaking News Live : कांग्रेस का राजभवन मार्च आज, महंगाई के मुद्दे पर घिरेगी सरकार

Bihar Breaking News LIVE : राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 5, 2022 2:09 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News LIVE : राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें.

लाइव अपडेट

फारबिसगंज में मवेशी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

फारबिसगंज में मवेशी चोरी के आरोप में लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना पोठिया गांव की है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

सीतामढ़ी में पुलिस ने 11 लाख 66 हजार के जाली नोटों के साथ दो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नियाज अहमद और नसीर मियां के रूप में हुई है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर नानपुर के मझौर गांव में की है.

बेगूसराय में बड़े भाई ने छोटे भाई को बेरहमी से पीटा

बेगूसराय में मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को बेहरमी से लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के बाद छोटे भाई को मारपीट से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. पीड़ित छोटे भाई ने बड़े भाई पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बड़ा भाई बेंगलुरु से और बंगाल से शराब लाकर बेचता है और मैं जब भी उसे मना करता हूं, तो बार-बार वो मेरी पिटाई कर देता है.

कलुआही थाने के SHO को एसपी सुशील कुमार निलंबित किया

मधुबनी में कलुआही थाना के SHO को एसपी सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया. निलंबित एसएचओ पर लोगों के साथ दबंगई व रंगदारी मांगने का आरोप है.

 कांग्रेस ने सदाकत आश्रम से राजभवन तक पैदल मार्च किया

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कॉन्ग्रेस आज देशव्यापी आंदोलन कर रही है. बिहार में भी कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी इन तमाम मुद्दों के खिलाफ सदाकत आश्रम से राजभवन मार्च पैदल मार्च किया. हालांकि कार्यालय से कुछ दूरी पर है कार्यकर्ताओं को और नेताओं को पुलिस ने रोक दिया. विरोध-प्रदर्शन कांग्रेस के वरीय नेता मदन मोहन झा के नेतृत्व में किया जा रहा था.

समस्तीपुर के बजाय विद्यापति स्टेशन पहुंच गई अमरनाथ एक्सप्रेस

समस्तीपुर रूट पर जाने वाली ट्रेन विद्यापतिनगर पहुंच गई. यानी गलत ट्रैक पर जाने की वजह से वह दूसरे रूट पर चली गई. इसम मामले में बछवारा स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात दो सहायक स्टेशन मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल, गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर में रूकना था. लेकिन बछवाड़ा जंक्शन पर रेलकर्मियों ने समस्तीपुर के बजाय दूसरे रेलखंड विद्यापति रेलखंड के ट्रैक पर जाने का लाइन क्लियर दे दिया. जब गाड़ी दूसरे रूट पर जाने लगी तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. फिर भी ट्रेन रुकते-रुकते विद्यापति नगर स्टेशन के आउटर तक पहुंच गई.

गोपालगंज के आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आए

गोपालगंज में सदर प्रखंड के आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में है. वर्तमान में गोपालगंज गंडक नदी में करीब 3 लाख क्यूसेक पानी का बहाव है. जिससे सदर प्रखंड के आधा दर्जन गांव एक सप्ताह से बाढ़ की चपेट में है. ये सभी गांव गंडक के निचले इलाके में आते हैं. गोपालगंज सदर प्रखंड के अलावा सिधवलिया और बैकुंठपुर के कई गांव भी गंडक के निचले इलाके में है. जहां बाढ़ जैसे हालात है. तटबंधों पर गंडक का दबाव है. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.

पूर्व MLC संजय सिंह के भाई को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार किया

जमुई में पूर्व MLC संजय सिंह के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोप है कि संजय सिंह के भाई ने जमुई SP को जान से मारने की दी थी. दरअसल, मामला बालू तस्करी के खिलाफ छापेमारी को लेकर है. जानाकरी के मुताबिक चकाई पुलिस ने देवघर के एक होटल से पूर्व एमएलसी के भाई को गिरफ्तार किया है.

मधुबनी में डकैतों ने व्यवसायी के घर डाला डाका, बमबाजी भी की

मधुबनी में व्यावसायी के घर डकैतों ने एक व्यवसायी के घर धावा बोलकर लाखों की संपत्ति को लूट लिया. घटना लौकहा थाना के हाई स्कूल के पास की है. सूचना है कि बदमाशों ने एक बम भी फेंका. घटना में एक चौकीदार के घायल होने की भी बात भी सामने आ रही है.

नवादा में पेड़ से लटका मिला युवती का शव

नवादा में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला है. वारदात जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के उमरांव बिगहा गांव की है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है.

छपरा जहरीली शराब कांड के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

छपरा जहरीली शराब कांड में शराब कारोबारी विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अब तक दस आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 11 लोगों ने आंखों की रोशनी गंवाई है.

मधुबनी में अपराधियों ने दो व्यवसायी को गोली मारी, एक की मौत

मधुबनी में अपराधियों ने दो व्यवसायी को गोली मारी. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि बाइक सवार 6 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

कांग्रेस का राजभवन मार्च आज

कांग्रेस आज यानी शुक्रवार को कई मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने वाला है. इनमें महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे शामिल हैं. एक तरफ जहां, विपक्ष लगातार जांच एजेंसियों के घेरे में है तो वहीं, कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया है कि वो आज से आंदोलन की शुरुआत करेगा. इसके बाद 9 अगस्त से सभी जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी का रोड शो करेंगे.

Next Article

Exit mobile version